अपडेट : नौकरों को अमानवीय प्रताड़ना देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आइसक्रीम फैक्ट्री भी प्रशासन ने की सील

*आइसक्रीम फैक्ट्री को किया गया सील*

*नगर निगम और श्रम विभाग द्वारा की गई कार्यवाही*

कोरबा 20 अप्रैल । शहर के चौपाटी के पास संचालित देव आइसक्रीम फैक्ट्री के विरुद्ध मिली शिकायत के आधार पर नगर निगम और श्रम विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए

कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी आइसक्रीम फैक्ट्री के संचालक सहित 5 आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।इन आरोपियों में एक नाबालिग भी है।दो आरोपी फरार हो गए है।इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने फैक्ट्री में काम करने के लिए राजस्थान से दो युवकों को यहां लाया और फिर उनके द्वारा तनख्वाह मांगने पर उन्हें अमानवीय यातना दी गई।इन पर 30 हजार रुपए रोजाना की बिक्री राशि में से चुराया गया।इनको बंधक बना लिया गया और जब उनके परिजनों ने रुपए भेजे तब उनको छोड़ा गया।पीड़ित युवकों ने अपनी आपबीती राजस्थान पुलिस को वाहन 0हूंच बताई।तब पुलिस ने जीरो पर एफआईआर कर डायरी कार्यवाही की लिए कोरबा पुलिस को भेजी।

नगर निगम तथा श्रम अधिकारियों द्वारा 19 अप्रैल को संयुक्त कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री सील की गई है।
जाँच के दौरान पाया गया कि फैक्ट्री में एक 17 साल का नाबालिग भी काम कर रहा था। इस मामले में बाल श्रमिक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण बनाया गया है। अंतरराज्य प्रवासी कर्मकार अधिनियम, वेतन भुगतान अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण तैयार किया गया है और इसे न्यायालय में प्रकरण लगाया जाएगा। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री अजीत वंसत द्वारा नियमों का उलंघन करने वाले फैक्ट्री के विरुद्ध शिकायत मिलने तथा अन्य समय पर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।