रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा भवन का भूमि पूजन 28 अगस्त यानी शुक्रवार को होगा. नवा रायपुर में बनने वाले इस विधानसभा भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए जुड़ेंगे.
विधानसभा भवन के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है. मंत्रालय और एचओडी बिल्डिंग के ठीक सामने करीब 51 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण किया जाएगा. विधानसभा के नए भवन को बनाने के लिए 270 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा के भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग इसका टेंडर जारी करेगा. अक्टूबर अंत तक विधानसभा भवन बनाने का काम शुरू हो सकता है.
अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा के नए भवन का निर्माण कार्य अधिकतम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अधिकारीगण विधानसभा के नए भवन के कल होने वाले भूमिपूजन समारोह की तैयारियों में जुट गए हैं.