नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और देश के राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लालकृष्ण आडवाणी को उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 97 वर्षीय आडवाणी को न्यूरो संबंधी समस्याओं के लिए डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में भर्ती किया गया है. इस से पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ने के मामले में उन्हें एम्स और अन्य अस्पतालों में भर्ती किया जा चुका है.