TTN शिक्षा : देश को मिले 11500 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट,4 ने किया फाइनल में टॉप

TTN Desk


चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा के रिजल्ट गुरुवार देर रात घोषित किए गए हैं, जिसमें दो उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया में टॉप किया है, और 2 अभ्यर्थियों ने दूसरा और तीसरा रैंक हासिल किया है। इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) ने घोषणा की है कि इस परीक्षा में कुल 11,500 उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में योग्य पाए गए हैं, यानी कुल 11,500 उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर सके हैं।

O कौन हैं ये टॉपर?

आईसीएआई ने टॉप 4 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। आईसीएआई ने बताया कि हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल आर ने 508 (84.67 प्रतिशत) अंकों के साथ संयुक्त रूप से ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया है। जबकि अहमदाबाद की रिया कुंजनकुमार शाह परीक्षा की दूसरी टॉपर बनी हैं। उन्होंने 501 या 83.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, कोलकाता की किंजल अजमेरा ने 493 या 82.17 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा रैंक हासिल किया है।

O कितना रहा पास पर्सेंटाइल?

ग्रुप 1 में कुल 66,987 उम्मीदवार सीए फाइनल नवंबर परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 11,253 पास हुए हैं। इस ग्रुप में पास प्रतिशत 16.8 प्रतिशत है। वहीं, ग्रुप 2 में 49,459 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 10,566 उम्मीदवार पास हुए। ग्रुप 2 में पास प्रतिशत 21.36 प्रतिशत है। दोनों ग्रुप्स के लिए 30,763 उम्मीदवार उपस्थित हुए और उनमें से 4,134 पास हुए, अर्थात पास पर्सेंटाइल 13.44 प्रतिशत रहा।