नई दिल्ली। भारत सरकार के पब्लिक एंटरप्राइजेज़ सिलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) ने हरीश दुहन को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) का नया चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त करने की सिफारिश की है।
O अभी है सीसीएल में डायरेक्टर टेक्निकल
वे वर्तमान में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में डायरेक्टर (टेक्निकल) के रूप में कार्यरत हैं, जो कोल इंडिया की एक सहायक कंपनी है। उनके पास खनन क्षेत्र में 34 साल से अधिक का अनुभव है, जिसमें फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं, डिजिटलाइजेशन और सौर परियोजनाओं का विकास शामिल है।
O 1989 में जुड़े कोयला उद्योग से
उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से खनन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी प्राप्त किया है। उन्होंने अपना करियर 1989 में वेस्टर्न कोलफील्ड्स में शुरू किया था और निगाही परियोजना के एरिया जनरल मैनेजर और कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग के जनरल मैनेजर के रूप में भी कार्य किया है।
O एसईसीएल परिवार ने किया स्वागत
एसईसीएल के नए सीएमडी के रूप में हरीश दुहन की नियुक्ति का कंपनी के शीर्ष प्रबंधन और कर्मचारियों ने स्वागत किया है।वर्तमान सीएमडी डॉ प्रेमसागर मिश्रा 31 जनवरी को रिटायर होंगे।