TTN ब्रेकिंग : सीएम पर सस्पेंस कायम,अमित शाह के घर मैराथन बैठक खत्म, फडणवीस, शिंदे और अजित पवार रहे मौजूद

TTN Desk
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। एकनाथ शिंदे के बुधवार के बयान से ये लगभग तय है कि सीएम बीजेपी का ही होगा। अब बस नाम पर मुहर लगनी बाकी है। इसको लेकर गुरुवार देर रात तक दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर बड़ी बैठक हुई। हालांकि, मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर अंतिम मुहर नहीं लग सकी। अमित शाह के साथ इस बैठक में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे है।
288 सदस्यीय विधानसभा में 132 सीटें हासिल करने वाली भाजपा के सरकार का नेतृत्व करने की उम्मीद है, जिसमें फडणवीस मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में अपना इस्तीफा देने वाले शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करने का संकल्प लिया।

परिणाम के पांच दिन बाद, सहयोगी दल इस गतिरोध को तोड़ने में असमर्थ रहे हैं कि शीर्ष पद किसे मिलेगा. यह व्यापक रूप से अटकलें हैं कि बीजेपी की तरफ से सबसे ज्यादा सीटें जीतने को देखते हुए, फडणवीस के बागडोर संभालने की उम्मीद है.

0 30 नवंबर या 1 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण : पावर

अजीत पवार ने संवाददाताओं से कहा कि नए मुख्यमंत्री के 30 नवंबर या 1 दिसंबर को शपथ लेने की संभावना है. उन्होंने कहा कि नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. महायुति गठबंधन के कुछ नेता मुंबई से दिल्ली तक चक्कर लगा रहे हैं और बीजेपी आलाकमान के साथ बैठकें कर रहे हैं. देर रात बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने अमित शाह से करीब 40 मिनट तक मुलाकात की और महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चर्चा की.

O मराठा वोटों की चिंता

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व को इस बात की चिंता है कि इस मामले में महाराष्ट्र में किसी गैर मराठा मुख्यमंत्री फड़णवीस का नाम आने पर मराठा समुदाय आहत होगा. सूत्रों ने बताया कि इस बात पर चर्चा हुई कि अगर फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मराठा वोटों को कैसे बरकरार रखा जा सकता है.