OO बस्तर के u tube जैसे न्यू मीडिया से मशहूर हुए युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है।बस्तर के मुद्दों को अपने अंदाज में प्रमुखता से उठानेवाला मुकेश पिछले तीन दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता था।एक ठेकेदार के भवन स्थित सेप्टिक टैंक की खुदाई के बाद उसका शव मिला है।पुलिस को संदेह है कि भ्रष्टाचार की खबरें सामने लाने के कारण ये हत्या की गई है जिसका लिंक ठेकेदार से हो सकता है।पुलिस अभी सारे तथ्य जुटा रही है।
TTN Desk
बस्तर,छत्तीसगढ़ के मशहूर युट्यूबर, पत्रकार और ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल के एडमिन मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ है। मुकेश चंद्राकर नए साल यानी एक जनवरी से लापता था। इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर की लगातार खोजबीन की जा रही थी।
O क्लू मिलने पर सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई और मिला शव
आज पुलिस को इससे जुड़े कुछ अहम् सुराग हाथ लगे। जिसके बाद उन्होंने बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक के खुदाई कराई, जहां मुकेश चंद्राकर की लाश पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से विवाद के बाद मुकेश चंद्राकर लापता था और इसी विवाद में उसकी ह्त्या भी कराई गई है। बहरहाल बस्तर पुलिस इस मामले में विस्तार से खुलासा कर सकती है। फ़िलहाल उसकी लाश को बाहर निकाला जा रहा है।
O बस्तर जंक्शन वाला पत्रकार से पहचान है मुकेश की
बस्तर और नक्सलवाद से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग करने वाला मुकेश चंद्राकर बस्तर चैनल नाम का यूट्यूब चैनल का मालिक है। वह अक्सर नक्सलियों के बीच उनकी बैठकें और जन अदालतों की रिपोर्टिंग करते हुए वीडियों यूट्यूब में अपलोड करता रहा है। ‘बस्तर जंक्शन’ नाम का उसका यूट्यूब चैनल लोगों के बीच काफी मशहूर है।
O बस्तर की हकीकत सामने रखने का दावा
मुकेश चंद्राकर दावा करता रहा है कि वह इस चैनल के माध्यम से बस्तर और बस्तर के लोगों की हकीकत सामने रखता है। इसके अलावा मुकेश चंद्राकर की भूमिका तब भी सामने आई थी जब उन्होंने नक्सलियों के चंगुल से जवान को छुड़ाया था।