TTN ब्रेकिंग : नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल,14 दिन पहले ही मनाया था 90 वां जन्मदिन

OO मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल अब इस दुनिया में नहीं रहे. 90 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अचानक आई इस खबर ने उनके तमाम फैन्स का दिल तोड़ दिया है. उनका गुजर जाना हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है. श्याम बेनेगल ने 9 दिन पहले ही अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. 14 दिसंबर को उनका जन्मदिन था. हालांकि, अब अचानक आई इस खबर ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है.

TTN Desk

श्याम बेनेगल का जन्म 1934 में सिकंदराबाद में हुआ था. उन्होने कॉपीराइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर अपनी मेहनत और काम से उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया. हिंदी सिनेमा में उनका जो योगदान है, उसे भुलाया नहीं जा सकता.

श्याम बेनेगल की पहली फिल्म
श्याम बेनेगल ने साल 1974 में फिल्म डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. ‘अंकुर’ नाम की फिल्म आई थी, जो उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. 1986 में उन्होंने टीवी की दुनिया में भी कदम रखा. ‘यात्रा’ के नाम से उन्होंने अपना सीरियल डायरेक्ट किया था.

O इस बीमारी से थे पीड़ित,पुत्री ने की निधन की पुष्टि

पिया बेनेगल ने बताया कि उनके पिता क्रॊनिक किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और वो इस बीमारी के अंतिम चरण में पहुंच गये थे. श्याम बेनेगल की उम्र 90 साल थी. अंतिम संस्कार के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा.

O इनकी फिल्मों ने 8 नेशनल अवॉर्ड जीते

श्याम बेनेगल की फिल्मों ने 8 नेशनल अवॉर्ड जीते थे. उन्होंने जुबैदा, द मेकिंग ऑफ द महात्मा, नेताजी सुभाष चंद्र बोसः द फॉरगोटन हीरो, मंडी, आरोहन, वेलकम टु सज्जनपुर जैसी दर्जनों बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उनकी फिल्मों ने 8 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. श्यान बेगेनल को दादा साहब फाल्के सम्मान भी मिल चुका है.