राजकोट।यहां के मेंटोडा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोपाल नमकीन की फैक्ट्री में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई है।जिसके कारण यहां कार्यरत 5/7ऊ कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई।पहले तो आग बुझाने की कर्मचारियों ने कोशिश की किंतु आग तेजी से फैली और फैक्ट्री परिसर के एक शेड को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया।राजकोट फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने की कोशिश में लगी है।अभी यह नहीं पता चला है कि आग में कोई व्यक्ति फंसा है या सभी बाहर सुरक्षित निकल गए।दूर दूर तक धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है।फैक्ट्री के पास काफी भीड़ इकठ्ठी हो गई है।