TTN ब्रेकिंग : दंपत्ति में झगड़ा,गुस्साए पति ने घर में आग लगाई,सिलेंडर में ब्लास्ट,पति की मौत, बचाने पहुंचे दो पुलिसवाले,पत्नी सहित 6 झुलसे

छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार की रात एक दंपत्ति के बीच विवाद हो गया।जिसके बाद पति ने घर में आग लगा दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब वह पत्नी को घर से बाहर निकाल रही थी तभी गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया।जिससे पत्नी,दो पुलिस सिपाही और तीन पड़ोसी झुलस गए।वही पति की मौत हो गई। यह घटना खमतराई इलाके में घटित हुई है।

पुलिस के मुताबिके थाना खमतराई अंतर्गत रामेश्वर नगर में एक पति पत्नी के विवाद की सूचना पर थाना पेट्रोलिंग मौके पर गई थी। पति के द्वारा घर मे आग लगा दी गई थी। पत्नी संध्या राव को बचा के बाहर ले जाने के दौरान घर मे रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे बचाव कर रहे पेट्रोलिंग स्टाफ के दो आरक्षक विकास सिह और हेमंत गिलहरे झुलस गए व साथ मे तीन अन्य नागरिक भी झुलस गए ।इन सबको हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना में पति राजा राव पिता पी ईश्वर राव उम्र 40 वर्ष की आग से जलने पर मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड के द्वारा आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी तब अंदर जाकर देखने पर उसका शव मिला।पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है। घटना में झुलसे सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।