TTN ब्रेकिंग : डबल मर्डर…देखें वीडीओ …मां,बेटी की कर दी गई जघन्य हत्या,शव चटाई में लपेट छुपाया

OO सोमवार की बीती रात अपने निर्माणाधीन मकान में सोने गई मां और बेटी की हत्या से रायगढ़ का पुसौर अंचल दहल गया है।एसपी सहित पुलिस अमला मौके पर जांच पड़ताल कर रहे है।

TTN Desk

रायगढ़।मृतकों की शिनाख्त पुसौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी उर्मिला सिदार (45) पति सरू सिदार और उसकी बेटी पुष्पा (25) के रूप में हुई है।रायगढ़ के स्थानीय पत्रकार कृष्णा मिश्रा ने बताया कि मृतका का पीएम आवास में स्वीकृत मकान वार्ड नंबर 8 में गायत्री मंदिर के पास निर्माणाधीन है।परिजनों के मुताबिक बीती रात देखभाल के लिए मां बेटी वहां गए थे।सुबह जब घर नहीं आए तब मकान पर उनकी खोजबीन की गई जहां मलबे के नीचे दबाया गया दोनों का शव चटाई में बंधा मिला।यह खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।परिजन गहरे सदमे में है।मौके पर पहले टी आई रामकिंकर यादव टीम के साथ पहुंचे।एसपी डॉ दिव्यांग पटेल ने भी घटना स्थल पहुंच मौका मुआयना किया और जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए।डॉग स्क्वाड भी आ गया है।माना जा रहा है कि मामले में किसी जानकार का हाथ हो सकता है।पुलिस ने जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का भरोसा जताया है।