कोरबा। बुधवार की देर शाम अब से कुछ कुछ देर पहले ही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। दुर्घटना में युवक की मौत के बाद नाराज भीड़ ने दो ट्रेलर में आग लगा दी है। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गयी। नाराज भीड़ और मृतक के परिजन लाश को सड़क पर रखकर धरने पर बैठ गये है। जिससे दमकल के पहुंचने के बाद भी ट्रेलर में लगी आग को बुझाया नही जा सका है।
जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना का ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि राताखार क्षेत्र में रहने वाला टिंका दुबे आज शाम अपनी स्कूटी से शहर की तरफ गया था। देर शाम वह अपने घर की ओर लौट रहा था, तभी राताखार मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी को चपेट में लेते हुए युवक को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से जहां फरार हो गया। वहीं दुर्घटना में युवक की मौत के बाद नाराज भीड़ ने दो ट्रेलर मेें आग लगाकर चक्काजाम कर दिया।
मृतक युवक के परिजन लाश के साथ सड़क पर बैठ गये। वहीं नाराज भीड़ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल को मौके पर बुलाया गया। लेकिन नाराज भीड़ ने चक्काजाम कर दमकल की गाड़ी को चल रहे ट्रेलर तक पहंुचने नही दिया। पुलिस की काफी समझाईश के बाद भी नाराज लोग मानने को तैयार नही है। समाचार लिखे जाने तक राताखार मार्ग पर परिजन लाश रखकर प्रदर्शन कर रहे है।