TTN ब्रेकिंग : एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला,अस्पताल में भर्ती…रात दो बजे घर में घुसे चोर ने किए वार

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, घर में घुसे चोर ने किए वार, लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर

OO मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया गया है।, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

TTN Desk

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है। अभिनेता अभी घायल हैं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के घर में चोर घुस गया था। इस दौरान एक चोर ने सैफ पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए।

O नौकरों ने शोर मचाया

खबरों के मुताबिक, ये घटना करीब सुबह 3 बजे की है। एक चोर सैफ के घर में घुस गया था। इसी दौरान कुछ नौकर नींद से उठे और उन्होंने शोर मचाया।

O चोर ने किया हमला

सैफ अली खान की भी नींद टूटी। वह बाहर आ गए। उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।

O कहां थीं करीना कपूर?

हमले के वक्त परिवार के बाकी मेंबर्स कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. मगर करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने बहन करीना कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर संग पार्टी की थी. तीनों ने साथ में डिनर एंजॉय किया था. करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-शेयर किया है. हालांकि सैफ पर हमले के वक्त करीना अपनी गर्ल गैंग संग थीं या घर पहुंच चुकी थीं, इसे लेकर कंफर्मेशन नहीं मिली है.

O पुलिस जुटी जांच में

सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं, घटना के बाद चोर फरार है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने में जुट गई है।