TTN Desk
गुजरात में नकली डॉक्टर,नकली हॉस्पिटल,नकली पुलिस जांच चौकी,नकली कोर्ट के बाद अब नकली ईडी की टीम पकड़ी गई है।ये सारा मामला कच्छ में सामने आया है।बताया गया है कि इस टीम में शामिल कम से कम 8 लोगों को पुलिस की विशेष शाखा ने अपनी हिरासत में लिया है।इस बात की पुष्टि डीएसपी मुकेश चौधरी ने की है किंतु उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया वहीं वरिष्ठ अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे है।जानकारी के अनुसार इस फर्जी ईडी टीम ने व्यापारियों और ठेकेदारों से वसूली को अंजाम दिया है।याद रहे इससे पहले ऐसे ही एक मामले में अहमदाबाद क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की वसूली करने वाले ओमवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था।
O आप नेता ने किया X पर पोस्ट
इस मामले में आप नेता गोपाल इटालिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर चुटकी ली है कि मुझे तो लगता है यही असली ईडी टीम है,जिसने कम से कम गुजरात में जांच की हिम्मत तो की।