TTN ब्रेकिंग:आईआरसीटीसी की साइट ठप्प,नहीं हो रही टिकट बुकिंग,कहीं साइबर अटैक तो नहीं…

OO रेलवे टिकट बुकिंग पर एकाधिकार रखने वाली आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट डाउन हो गई है. इसके चलते देश में लाखों की संख्या में लोग टिकटों की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं.

TTN Desk
लोग सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं, हालांकि अब तक आईआरसीटीसी की ओर से इस बारे में कोई डिटेल साझा नहीं की गई है. IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन करने पर Downtime का मैसेज आ रहा है. मैसेज में लिखा है कि मैंटिनेंस वर्क की वजह से ई-टिकटिंग की सर्विस अगले 1 घंटे तक बंग रहेगी. वहीं टिकट कैंसिलेश, TDR फाइल करने के लिए लोगों को कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करने का ईमेल करने के लिए कहा जा रहा है. आमतौर पर आईआरसीटीसी के सर्वर का मैंटिनेंस रात को होता है, लेकिन सुबह 10 बजे जैसे ही तत्काल टिकट की बुकिंग का वक्चत हुआ सर्वर डाउन हो गया.सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों की बाढ़ आ गई है. तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. IRCTC को टैग कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं.

O कहीं साइबर अटैक तो नहीं

साइट डाउन होने पर लोग साइबर अटैक की बात कर रहे हैं. क्योंकि 10 बजे से मैंटिनेस की बातें लोगों को हजम नहीं हो रही है. दरअसल 10 बजे एसी तत्काल के लिए टिकट बुकिंग होती है. वहीं 11 बजे से नॉन एसी की बुकिंग होती है. IRCTC की सर्विस डाउन होने से दोनों की बुकिंग नहीं हो पा रही है. लोगों को आईआरसीटीसी से जवाब का इंतजार है.