Ttn एक्सक्लूसिव न्यूज हमारे छत्तीसगढ़ में बनेगा देश का यह पहला नई तकनीक वाला पावर प्लांट,9000 करोड़ लागत आएगी

मनोज शर्मा | कोरबा l

 

देश में विकसित एडवांस अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी का पहला पॉवर प्लांट बिलासपुर के सीपत में बनेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए एनटीपीसी और भेल के संयुक्त उपक्रम में इस 800 मेगावाट के पावर प्लांट की घोषणा की है।एक अधिकारी ने बताया इसके लिए एनटीपीसी व भेल के बीच पूर्व में ही करार हुआ है। इसकी स्थापना पर करीब नौ हजार करोड़ की लागत आएगी।केंद्र सरकार भी इसके लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी।

 

प्रदूषण कम होगा

 

दावा किया जा रहा है कि यह पावर प्लांट देश ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे कम प्रदूषण वाला कोयला आधारित पावर प्लांट होगा। सीपत में अभी एनटीपीसी का 2980 मेगावाट का प्लांट है।जहां 660 और 500 मेगावाट की तीन तीन इकाइयां है। सीपत पावर प्लांट परिसर में ही 800 मेगावाट की आधुनिकतम तकनीक आधारित यह नई यूनिट बनेगी।एडवांस अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की तकनीक को संयुक्त रूप से एनटीपीसी, भेल ने इंदिरा गांधी सेंटर ऑफ एटॉमिक रिसर्च (आईजीसीएआर) के साथ मिलकर विकसित किया है।देश में पहले क्रिटिकल और फिर अल्ट्रा क्रिटिकल पावर प्लांट स्थापित किए जा चुके है।इस तकनीक को देश में विकसित करने में एनटीपीसी की अहम भूमिका है।