TTN एक्सक्लूसिव : उद्योग मंत्री देवांगन की पहल, कोरबा पूर्व पावर प्लांट की जमीन पर ही बनेगा एल्यूमिनियम पार्क,आज आ रहे ऊर्जा सचिव

OO उद्योग मंत्री लखनलाल का प्रयास रंग लाया,24 साल से चर्चा जिस एल्यूमिनियम पार्क की वो योजना अब होगी साकार,स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

OO नए पावर प्लांट निर्माण स्थल का भी अवलोकन करेंगे ऊर्जा सचिव,जानेंगे बांगो बांध में पंप स्टोरेज हाइडल प्लांट की संभावना

कोरबा l मनोज शर्मा l
बालको के 2001 में विनिवेश होने के समय हुए करार में एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना का उल्लेख था और तब से इसकी चर्चा होते रही किंतु प्रदेश में 2023 में सत्ता परिवर्तन के साथ पहली बार इस दिशा में ठोस प्रयास शुरू हुए।सीएम विष्णु देव साय से कोरबा के विधायक और राज्य के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने इसकी स्थापना का अनुरोध किया।अपने पहले बजट में ही वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने योजना की मुकम्मल तैयारी के लिए 5 करोड़ का प्रावधान रखा।उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन इसके लिए सतत प्रयास करते रहे और अब एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना का स्वप्न साकार होने जा रहा है।जल्द ही छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी के अब स्क्रैप हो चुके कोरबा पूर्व पावर प्लांट की जमीन इसके लिए विधिवत उद्योग विभाग को आबंटित कर दी जाएगी।वेदांता समूह की बालको एल्यूमिनियम पार्क के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी उपलब्ध करने का सहयोग करेगी।

O आज आयेंगे ऊर्जा सचिव यादव

एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक उद्योग विभाग ने पावर प्लांट की जमीन एल्यूमिनियम पार्क के लिए देने का निवेदन पत्र राज्य शासन को दिया है।इधर राज्य के ऊर्जा सचिव आईएएस रोहित यादव गुरुवार 10 अप्रैल की शाम रायपुर से बांगो पहुंच रहे है।वे पावर कंपनी के चेयरमैन भी है।उनका यह जिला प्रवास तीन दिवसीय है।इस दौरान वे बाँगो बांध में पंप स्टोरेज सिस्टम से हाइडल पावर प्लांट की संभावना को आंकलित करेंगे।पावर जनरेशन कंपनी के एमडी कटियार भी उनके साथ होंगे।ऊर्जा सचिव डीएसपीएम पावर प्लांट,हसदेव ताप विद्युत संयंत्र की विजिट करेंगे।वे हसदेव ताप विद्युत संयंत्र परिसर में निर्मित होने जा रहे 1320 मेगावाट पावर प्लांट के कार्य स्थल का भी अवलोकन करेंगे।इस पावर प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने विगत दिनों अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान किया था।

O बंद प्लांट की जमीन है एल्यूमिनियम पार्क के लिए उपयुक्त

ऊर्जा सचिव यादव कोरबा ईस्ट पावर प्लांट स्थल का अवलोकन करेंगे।समझा जा रहा है कि इसके बाद ही इस जमीन को पावर जनरेशन कंपनी राज्य शासन को लौटाएगी और फिर इसे एल्यूमिनियम पार्क के लिए आबंटित किया जाएगा। कोरबा पूर्व पावर प्लांट की यह जमीन बालको प्लांट से बेहद करीब है।यह एल्यूमिनियम पार्क के लिए इसलिए भी मुफीद है कि बालको में तैयार हॉट मेटल आसानी से यहां भेजा जा सकता है,जिसे विभिन्न उत्पाद के रूप में सीधा ढाला जा सकेगा।यूं ऊर्जा और निर्माण लागत में भी बचत होगी।

O एल्यूमिनियम पार्क की नींव जल्द रखी जाएगी : उद्योग मंत्री लखनलाल

अभी हाल ही में बालको के सामुदायिक विकास के तहत किए गए कार्यों का लोकार्पण करते हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरबा में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये एल्यूमिनियम पार्क बनाने का निर्णय लिया है। जिले के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए जल्द ही बहुप्रतीक्षित एल्यूमिनियम पार्क की नींव रखी जाएगी। इससे कोरबा जिले के औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार तथा छोटे उद्योगों के अवसर उपलब्ध होंगे। पार्क को बालको के समीप स्थापित किया जाएगा जिससे उद्योग को आसानी से हॉट मेटल प्राप्त हो सके। इससे जिले में छोटे और मध्यम स्तर के उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। एल्यूमिनियम पार्क क्षेत्रीय विकास के साथ छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को भी मजबूती प्रदान करेगा। इसके निर्माण से एल्युमीनीयम से तैयार होने वाले कई प्रकार के उत्पाद कोरबा में ही बन सकेंगे।उधर कलेक्टर अजीत वसंत भी एल्यूमिनियम पार्क योजना जल्द क्रियान्वित हो इस कोशिश में लगे है।उन्होंने हाल ही में उद्योग विभाग के अधिकारियों से भी इस संबंध में जानकारी ली थी।

O रोजगार और राजस्व में होगी वृद्धि : सीईओ राजेश कुमार

उद्घाटन समारोह में बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास यात्रा में बालको निरंतर योगदान दे रहा है। एल्यूमिनियम पार्क से कोरबा के छोटे उद्यमियों द्वारा पंखें बर्तन, तार और ऑटोमोबाइल पार्ट सहित अन्य एल्यूमिनियम वस्तुओं के उत्पादन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से एल्यूमिनियम पार्क बनने पर स्थानीय और बाहरी उद्योगपति कोरबा में लघु उद्योग लगाने के लिए रूचि लेंगे जिससे औद्योगिक विकास के साथ रोजगार एवं राजस्व में वृद्धि होगी।