TTN ब्रेकिंग : आखिर मस्क की स्टारलिंक की भारत में हो ही गई एंट्री,जानिए किस टेलिकॉम कंपनी के साथ हुआ करार..?

OO सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सर्विस को लेकर एयरटेल की तरफ से बड़ी अपडेट दी गई है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने बताया कि वह एलन मस्क के स्पेस एक्स के साथ मिलकर भारत में सैटेलाइट सर्विस को लॉन्च करेगी।

TTN Desk

कंपनी ने अपने आने वाली सैटेलाइट सर्विस के बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि उसने में स्टारलिंक की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी के मुताबिक यह पार्टनरशिप भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट बेस्ड कम्यूनिकेशन राइट्स प्राप्त करने के अधीन है। एयरटेल ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच हुई इस पार्टनरशिप से यह भी पता लगाया जा सकेगा कि स्टारलिंक को किस तरह से अलग अलग क्षेत्रों में विस्तारित किया जा सकता है।

O मील का पत्थर है ये कदम

एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल के करोड़ों ग्राहकों तक स्टारलिंक की सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक मील का पत्थर है। यह कदम सैटेलाइट कनेक्टिविटी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि इस कदम से उन क्षेत्रों में भी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस लाने की क्षमता बढ़ेगी जिन दूर दराज इलाकों में अभी इसे ला पाना संभव नहीं है। सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए हर एक व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय तक हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी संभव हो पाएगी।