Serum institute ने घटाए राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन के दाम,अब इतने रुपए देने होंगे एक वैक्सीन डोज के

एजेंसी। कुछ दिनों पहले देश के प्रधानमंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ‘in house मीटिंग ‘ जिसका सीधा प्रसारण केजरीवाल ने एक न्यूज एजेंसी को से दिया था और पूरे देश ने विभिन्न न्यूज चैनलों के माध्यम से देखा था में केजरीवाल ने मुद्दा उठाया था के देश एक है तो वैक्सीन के भाव केंद्र और राज्य के लिए अलग अलग क्यों हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी ये बात कही थी की केंद्र चाहे तो अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके भाव में कमी कर सकता है। तब से यह बात आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इन्ही सब बातो के बीच सीरम इंस्टीट्यूट के संस्थापक आदर पूनावाला ने ट्वीट किया है की उन्होंने राज्यों को दिए जाने वाली vaccine ka दाम 400/- से 300/- ru प्रति डोज कर दिया है। जिससे राज्य के कई हजार करोड़ रु बचेंगे जिसका इस्तेमाल देश के विकास में किया जा सकेगा।

ट्वीट :