RBI गवर्नर की PC का बाज़ार पर नकारात्मक असर? सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी 9 हजार के नीचे

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को मीडिया के सामने मुखातिब हुए. इस दौरान उन्‍होंने रेपो रेट कटौती, ईएमआई मोहलत समेत कई बड़े ऐलान किए.

हालांकि, इसका शेयर बाजार पर कोई असर नहीं दिखा. इसके उलट शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई है. शक्‍तिकांत दास की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद सेंसेक्‍स 350 अंक तक लुढ़क कर 30 हजार 600 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था तो इसी तरह निफ्टी में 60 अंकों की गिरावट आई और यह 9100 अंक के नीचे था.