Home Blog Page 5

दुल्हन की तरह सजा दरबार, बाबा श्याम के जन्मोत्सव और देवउठनी पर खाटूश्याम के दर्शन के लिए उमड़े लाखों श्रद्धालु

 

 

TTN Desk

 

राजस्थान स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के देवउठनी एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव को लेकर रात से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने कार्तिक एकादशी पर बाबा श्याम के दरबार को आकर्षक रुप से सजाया है और बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया है. दुनिया भर से बाबा खाटू श्याम का दर्शन करने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ सीकर पहुंची .

 

O श्रद्धालुओं को वितरित किया गया प्रसाद

 

देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्त नाचते गाते बाबा श्याम की भक्ति में लीन होकर कतारबद्ध बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. इसके साथ ही कार्तिक एकादशी और बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर आज बाबा खाटू श्याम के 56 भोग की झांकी सजाकर भोग लगाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया.

 

 

O भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव और कार्तिक महोत्सव को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर का अलौकिक श्रृंगार किया गया है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है. भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात हैं.

 

O केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

 

मंगलवार बाबा के जन्मोत्सव पर पूरे दिन बाबा श्याम के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक करीब 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं. श्याम भक्त खाटू नगरी पहुंचकर बाबा श्याम का बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ केक काटकर बाबा का जन्मदिन मना रहे हैं और खाटू नरेश का दीदार कर रहे हैं.

बाल मेला का हुआ आयोजन,हुआ अशिक्षा का दहन कर लिया शिक्षा विस्तार का संकल्प

Oमिडिल स्कूल बिंझरा में अशिक्षा रूपी रावण दहन व भव्य प्रदर्शनी बाल आनंद मेला

कोरबा। कोयलांचल गेवरा दीपका के उत्कृष्ट शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिंझरा में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति नंद दुबे के मुख्य आतिथ्य व सामुदायिक सहभागिता समिति संरक्षक तनवीर अहमद, जनपद सदस्य श्रीमती शैलबाई कंवर, पूर्व जनपद सदस्य भैयाराम कंवर, पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति धजाराम चौहान, चित्रेश साहू के विशिष्ट आतिथ्य तथा नोडल अधिकारी सीएसआर एस ई सी एल गेवरा क्षेत्र सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण दास महंत , प्रधान पाठक सर्वेश सोनी के नेतृत्व में शानदार व भव्य बाल आनंद मेला का आयोजन किया गया।

O पुनर्वास ग्राम विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध:ज्योतिनंद

जिसमें शाला प्रबंधन समिति अध्यक्षा श्रीमती छत्तबाई कंवर के संयोजन में मनोहारी राम दरबार झांकी व शोभायात्रा शानदार बाजा गाजा के साथ निकाली गई जिसका स्वागत परघनी शाला परिवार ने किया , छात्रा कुमारी सारिका व साथियों ने राम आयेगे गीत पर शानदार समुह नृत्य प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि ज्योति नंद दुबे ने पुनर्वास ग्राम के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कटिबद्धता बताते हुए एस ई सी एल गेवरा क्षेत्र से विजयनगर को माडल ग्राम व मिडिल स्कूल बिंझरा को माडल स्कूल के रुप में प्रोजेक्ट करने अपील की जिसे अध्यक्ष सुरेश चौधरी नोडल अधिकारी सीएसआर ने अधिकाधिक सहयोग का संकल्प लिया।

O शिक्षा सेवा सराहनीय,सांसद से सहयोग मिलेगा:तनवीर

विशिष्ट अतिथि तनवीर अहमद ने संस्था में नि: स्वार्थ सेवा दे रहे युवक युवतियों को सांसद ज्योत्सना महादंत से सहयोग हेतु आश्वस्त किया।सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार ने किया ।बच्चों द्वारा निर्मित शैक्षिक गुणवत्ता विकास प्रदर्शनी का अवलोकन मानदेय शिक्षिका सुश्री श्रध्दा द्विवेदी के माध्यम से किया गया।

O आयोजन को सफल बनाने दी इन्होंने सहभागिता

इस अवसर पर सेवाभावी शिक्षक शिक्षिकाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम मे विभिन्न मंचों में सराहना व प्रशंसा प्राप्त छात्राओं संग जनजागरण दीवार लेखन कार्य करने वाले छात्राओं को पुरस्कार दिए गये।सभी अतिथियों संग उपस्थित जनों ने बच्चों के खाद्य स्टाल में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया फिर शानदार नृत्य करते हुए अशिक्षा रूपी रावण का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती संध्या रानी ठाकुर ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबंधन समिति सदस्यो के साथ प्रधान पाठक अनिल कौशिक,योगराज बरेठ, देव प्रकाश महंत, कुमारी गंगा कंवर,सुश्री हेमा गुप्ता, कुमारी ममता बरेठ, कुमारी अनुराधा चौहान, चैनराम यादव, श्रीमती आनंद कुंवर यादव, श्रीमती धरमबाई कंवर आदि ने योगदान दिया। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों के अलावा उप सरपंच शिवपाल चौहान, दीपक कंवर,डा०विरेन्द्र (अनिल) पांडेय,जनेव भाई, पत्रकार सुनील दास, प्राचार्या श्रीमती नीलू अवस्थी , रामलाल देवांगन,सौरभ जकरिया, यज्ञेश पाण्डेय, फत्ते सिंह नेटी, श्रीमती अनुपमा कौशिक व विभिन्न विद्यालय प्रमुख तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ग्रामीणों, पालक भारी संख्या में उपस्थित रहे

बाल दिवस:बालको ने आयोजित किया पुस्तक महोत्सव,17 तक ले सकते है लाभ

बालकोनगर, 14 नवंबर 2024। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने बाल दिवस के अवसर पर सात दिवसीय पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया है। शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कंपनी ने विद्या भवन सोसाइटी के सहयोग से अपने सामुदायिक विकास पहल ‘प्रोजेक्ट कनेक्ट’ के अंतर्गत महोत्सव आयोजित किया। यह महोत्सव बच्चों, परिवारजन तथा सभी उम्र के पुस्तक प्रेमियों के लिए खुला है जो समुदाय को साहित्य से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता है। 17 नवंबर, 2024 तक चलने वाला महोत्सव पुस्तकों का एक जीवंत वातावरण प्रदान करता है जहाँ बच्चे आलोचनात्मक पठन कौशल के साथ नई रुचियों को खोजने तथा सीखने की ललक को बढ़ा सकते हैं। पिछले 3 दिनों में इस महोत्सव में 1200 से अधिक लोगों ने भाग लिया है, जो समुदाय की मजबूत भागीदारी और उत्साह को दर्शाता है।

O कहानी सत्र और कार्यशाला का आयोजन

पुस्तक महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में साहित्य तथा पढ़ने के प्रति रूचि उत्पन्न करना है। 2000 से अधिक पुस्तकों के साथ बच्चों की विविध रुचियों के अनुरूप इंटरैक्टिव कहानी सत्र, आकर्षक कार्यशालाएँ तथा शैक्षिक खिलौने शामिल हैं। जानकारीपूर्ण पुस्तक संग्रह के साथ महोत्सव में रोचक पठन सत्र, लेखक चर्चा, शब्दावली निर्माण तथा गणित-केंद्रित गतिविधियाँ भी शामिल हैं। ये सभी रोचक जानकारी जिज्ञासा जगाने तथा साझा सीखने का अवसर प्रदान करती हैं। इंटरैक्टिव माहौल में बच्चों तथा अभिभावकों के लिए शैक्षिक खेल भी शामिल हैं जिससे परिवार के साथ जुड़ने का अनुभव तथा आलोचनात्मक सोच तथा रचनात्मकता का विकास होता है।

O युवाओं के समग्र विकास के लिए है बालको प्रतिबद्ध:सीईओ

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि कहा कि हम अपने समुदाय में युवाओं के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा बाल दिवस पुस्तक महोत्सव पढ़ने के उत्सव के साथ एक आनंदमय समागम है जो परिवार और समुदाय के बंधन को मजबूत करता है। प्रोजेक्ट कनेक्ट के माध्यम से हम कोरबा में शैक्षिक मानकों को उंचाई प्रदान कर रहे हैं। अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए सार्थक मार्ग तैयार कर रहे हैं जिससे उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा सके।

O ऐसे आयोजन देते है युवाओं को प्रेरणा:सराफ

जिला शिक्षा संस्थान (डाइट) के प्राचार्य श्री रामहरी शराफ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा को प्रेरणा प्रदान करने का कार्य करती हैं जो सीखने की लालसा को बढ़ावा देने तथा उनके भविष्य की यात्रा का मार्गदर्शन करते हैं। पुस्तक महोत्सव के माध्यम से बालको का बाल दिवस समारोह बच्चों को उनके विकास में मदद करने के लिए आवश्यक उपकरण और संसाधन प्रदान कर रहा है।

Oपढ़ने के प्रति बढ़ता लगाव:अभिभावक

बेटी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने वाली सुश्री आशा ने कहा कि इस तरह के आयोजन उत्साहजनक है। मेरी बेटी नई पुस्तकों की खोज करने के लिए उत्साहित है। उसके पढ़ने के प्रति विकसित लगाव को देखकर मैं रोमांचित हूं। महोत्सव बच्चों के लिए सीखने, बढ़ने और कल्पनाओं को प्रज्वलित करने का एक शानदार अवसर है।

O प्रोजेक्ट कनेक्ट से सैकड़ों बच्चे हुए लाभान्वित

बालको अपने प्रोजेक्ट कनेक्ट के माध्यम से कोरबा के 6 सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं आयोजित करता है। कक्षा 6 से 8 तक बुनियादी साक्षरता और कक्षा 9 से 12 के लिए विज्ञान, अंग्रेजी, गणित और वाणिज्य (सेमा) विषय पर केंद्रित है। शिक्षण और अतिरिक्त शिक्षण घंटों के साथ छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देना और शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार करना है। अबतक प्रोजेक्ट कनेक्ट से 2,500 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं। इसमें करियर परामर्श, शिक्षक प्रशिक्षण और ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन शिविर और रीडिंग मेला जैसी सुविधा प्रदान की गई हैं। एक समग्र शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर प्रोजेक्ट कनेक्ट कोरबा समुदाय में आत्मविश्वास से भरपूर शिक्षार्थियों को आकार देता है।

नागपुर कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: बम होने की गलत सूचना देने वाला गया जेल,उसी विमान में नागपुर से कोलकाता जा रहा था आरोपी

Oरायपुर एयरपोर्ट में नागपुर कोलकाता फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

O क्रू मेंबर को यात्री ने ही दी थी बम की सूचना,अपराध दर्ज कर आरोपी को भेजा गया जेल

रायपुर । गुरुवार की सुबह  8.40 बजे नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट की रूट डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि  सुबह एयर ट्राफिक कंन्ट्रोल के जरिये सूचना मिली कि इंडिगो फ्लाईट संख्या 6E.812 विमान जो नागपुर से कलकत्ता के लिये उड़ान भरा था।इस पर सवार  एक यात्री अनिमेष मंडल ने   मुख्य केबिन क्रू के सदस्य को विमान मे बम होने की सूचना दी। विमान में 187 यात्री सहित 6 क्रू सदस्य सवाई थे।

सूचना मिलने पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर मे करवाई गई। नियमानुसार सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम द्वारा सम्पूर्ण चेक किया गया। सीएसपी लम्बोदर पटेल और टीआई भावेश गौतम ने बताया कि चेकिंग में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। यात्री द्वारा विमान मे ’’विस्फोटक सामग्री और फ्लाईट क्रैश हो जाने‘‘ की गलत सूचना की सूचक ने लिखित शिकायत पुलिस को दी।  इस आवेदन पर आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 351(4) भारतीय न्याय संहिता एवं नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुध्द गैर कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम 1982 की धारा 3(1)(घ) का कारित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर आरोपी अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।जहां से उसे जेल भेजने का आदेश हुआ। आरोपी नागपुर का रहने वाला है और उसने ऐसा क्यों कर किया यह अभी साफ नहीं हुआ है।विमान को जांच बाद उड़ान की अनुमति दी गई और आरोपी को तब रायपुर पुलिस अपने साथ ले गई थी।

सड़क किनारे स्थित मां मड़वा रानी मंदिर हटाने के विरोध में उतरे ग्रामीण,अधिकारी दे रहे समझाइश पर अब तक समाधान नहीं

कोरबा। कोरबा- चांपा मार्ग पर सड़क किनारे वर्षों से स्थापित मां मड़वा रानी के मंदिर को नया मंदिर बनने के पहले हटाने पहुंचे अमले को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है।

ग्रामीणों ने कहा है कि मंदिर हटाने की कोई तय तारीख का नोटिस दिए बिना और नए मंदिर का निर्माण कराए बगैर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर को तोड़ने व हटाने का विरोध छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी किया है।दरअसल चांपा हाइवे का निर्माण अब कुछ ही हिस्से में बाकी बचा है।मंदिर के सामने फोर लेन इस हाइवे के ओवर ब्रिज का हिस्सा है।एक और ये बन गया है किंतु दूसरी लेन के निर्माण में मंदिर आड़े आ रहा है।

O अमले की आमद के साथ ही ग्रामीण जुटने लगे,शुरू किया विरोध

गुरुवार की सुबह कोरबा- चांपा मार्ग पर ग्राम मड़वारानी में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अचानक बढ़ती देख ग्रामीण भी सक्रिय हो गए और देखते ही देखते एक तरफ वर्दी धारी तो दूसरी तरफ ग्रामीण नजर आने लगे। कारण था मंदिर को हटाने के प्रयास की सूचना। ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि कोरबा जिला प्रशासन मां मड़वारानी के सड़क के किनारे निर्मित मंदिर को हटाना चाहता है और इसी नियत से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर आने लगा उसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने मंदिर के सामने ही टेंट तंबू लगाकर विरोध शुरू कर दिया।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एक स्थानीय पदाधिकारी अजय कुमार ने तो मुनादी करनी शुरू कर दी कि यदि मंदिर को हाथ लगाया गया तो वह वहीं अपने प्राण दे देगा

O पहले मंदिर बने फिर करें स्थानांतरण तब हटेगा मंदिर:ग्रामीण

जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि बिना नोटिस दिए मंदिर को तोड़ने क्यों चले आए। ग्रामीणों का कथन है कि मंदिर तोड़ने से पहले कहीं और मंदिर बनाकर वहां मूर्ति स्थापित कर दी जाती उसके बाद यदि मंदिर का अवशेष हटाया जाता तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी

लोगों की भावनाओं को आहत न करें सरकार :महंत

मां मड़वा रानी मंदिर को हटाने के प्रयास का छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत और कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी विरोध किया है। श्रीमती महंत से मिलने मड़वा रानी क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे थे उन्होंने हस्तक्षेप करने की मांग की। श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा है कि क्षेत्र के लोगों, विशेष कर आदिवासियों की भावनाओं का सरकार को सम्मान करना चाहिए.डॉ महंत ने भी कहा है कि आदिवासी मुख्यमंत्री,आदिवासी क्षेत्र के आदिवासियों की देवी का मंदिर तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर किया जाने वाला विकास इस सरकार को विनाश के रास्ते पर ले जाएगा.

O मूल मंदिर पहाड़ पर,इस मंदिर पर भी है श्रद्धालुओं की गहन आस्था

गौरतलब है कि मां मड़वा रानी का मूल मंदिर पहाड़ के ऊपर है जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते हैं।जो लोग पहाड़ पर चढ़ने में असमर्थ होते हैं अथवा जिनके पास समय कम होता है, वे चांपा-कोरबा मार्ग पर बने इसी मंदिर में स्थापित मां मड़वारानी के चरणों पर शीश झुका लेते हैं। सड़क किनारे का यह मंदिर भी श्रद्धालुओं की गहन आस्था का केंद्र है।यह मंदिर राष्ट्रीय मार्ग निर्माण में बाधक बन रहा है, इसलिए इसे हटाया जाना अपरिहार्य हो गया है। यही कारण है कि प्रशासन नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अनुरोध पर निर्माण में आ रही बाधा को समाप्त करने के लिए यह प्रयास कर रहा है।अपरान्ह तीन बजे  तक अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश दे रहे है हालांकि अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

थप्पड़ कांड की गूंज:एसडीएम को तमाचा जड़ने वाले मीणा गिरफ्तार,टोंक में बवाल,ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने वाहन जलाए, पीटा,पूरे इलाके में तनाव

 

TTN Desk

राजस्थान के टोंक जिले में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुछ ही देर पहले नरेश मीणा मीडिया के सामने आए थे और उन्होंने कहा था कि वो गिरफ्तारी देने को तैयार हैं, लेकिन एसडीएम, एसपी और कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए.बुधवार रात गांव में खासा बवाल हुआ। इधर टोंक सहित प्रदेश में सरकारी अधिकारी भी थप्पड़कांड के खिलाफ गुरुवार की दोपहर हड़ताल पर उतर गए।उन्हें आरोपी की गिरफ्तारी होने का हवाला दे कर मनाया जा रहा है।

O निर्दलीय प्रत्याशी है नरेश मीणा

राजस्थान में उपचुनाव के बीच देवली उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के ‘थप्पड़ कांड‘ की गूंज ने जमकर बवाल किया। बीती देर रात निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों के उपद्रव पर टोंक पुलिस को हवाई फायरिंग और लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए गुरुवार की सुबह निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

O थप्पड़ कांड के बाद बुधवार शाम से बढ़ने लगा तनाव

समरावता गांव में नरेश मीणा और एसडीएम के चौधरी के बीच थप्पड़ कांड के बाद गांव में तनाव फैल गया। इस दौरान बुधवार शाम नरेश मीणा के समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। पुलिस ईवीएम मशीन को लेकर रवाना कर रही थी, तभी वहां भीड़ जमा हो गई। इस पर पुलिस भीड़ को हटाने का प्रयास करने लगी, तभी नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई। पथराव में टोंक एसपी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई। इधर, भीड़ अनियंत्रित को देखकर अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई।

O भीड़ ने छुड़ा लिया पुलिस से मीणा को

वहीं जब पुलिस नरेश मीणा को पकड़कर वाहनों की तरफ पैदल ही रवाना हो रही थी। इस बीच समर्थकों की आपाधापी में नरेश मीणा को पुलिस से छुड़वा लिया। रात के अंधेरे में पुलिस ने नरेश को काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। इधर, देर रात एरिया में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।सुबह बड़ी संख्या में फोर्स गांव में घुसी और मीणा को गिरफ्तार कर ले गई।इससे पहले मीणा खुद गांव पहुंचा और कहा कि वो भागने वालों में से नहीं।

O जबरन वोट डलवाने के बाद विवाद होने का आरोप

प्रत्याशी नरेश मीणा ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1 बजे मतदान केंद्र पर ड्यूटी दे रही समरावता की आशा सहयोगिनी चित्रा मीणा ने बाहर धरने पर आकर लोगों से कहा कि उसे और दो अन्य लोकल कर्मचारियों को सेक्टर अधिकारी ने नौकरी से हटाने की धमकी देकर जबरन वोट डलवा दिया। यह सुनते ही निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा बूथ पर चले गए और सेक्टर अधिकारी से बहस करने लगे।

O जो सरकारी कर्मी बीजेपी का एजेंट बनेगा उसका ऐसा ही हश्र होगा:मीणा

नरेश मीणा का कहना है कि मैं बूथ पर पहुंचा और जबरन वोट डलवाने का पूछा, तो वहां मौजूद कर्मचारी मुझसे बदतमीजी करने लगा, जिसके बाद मैंने थप्पड़ मार दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्मिक बीजेपी का एजेंट बनकर काम करेगा तो ऐसा ही हश्र होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के जबरन वोट दिलाने का मामला दर्ज करे और सस्पेंड करे।

O कलेक्टर सौम्य आ जाती तो न होता बवाल,कार्यशैली पर सवाल

एसडीएम थप्पड़ कांड से लेकर बुधवार की देर रात हुए बवाल के बीच टोंक जिला कलेक्टर सौम्या झा की कार्य प्रणाली को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए। दरअसल, इस विवाद की शुरुआत समरावता गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव को देवली उपखंड से हटाकर वापस उनियारा में किए जाने की मांग से की। इसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार सुबह वोटिंग का बहिष्कार कर दिया और मांग की, जिला कलेक्टर मौके पर आकर उन्हें आश्वासन दे। इस बीच ही नरेश मीणा और एसडीएम के बीच मारपीट की घटना हो गई, लेकिन इसके बाद भी टोंक जिला कलेक्टर सौम्या झा मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान केवल टोंक एसपी ने ही मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। चर्चा है कि यदि टोंक कलेक्टर समय रहते मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास करती, तो शायद यह बड़ा बवाल नहीं होता।

O रात भर हुआ बवाल,50 से अधिक घायल

बुधवार रातभर पुलिस ने समरावता गांव और आसपास के इलाके में दबिश दी। अब तक 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटनाक्रम में 50 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिसवाले घायल हुए हैं।

O पुलिस ने कई गाड़ियां फूंक दी,अनेक लोग गांव से भागे:ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वालों ने गांव में कई गाड़ियों में आग लगा दी और उनके बच्चों को उठा ले गए। पुलिस से बचने के लिए कई ग्रामीण तालाब में कूद गए। रातभर पुलिस की दबिश के कारण 100 से ज्यादा लोग गांव छोड़कर भाग गए। गुरुवार को भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।बड़ी तादाद में पुलिस तैनात है।

डॉगी को तलाशने का 50 हजार इनाम: परेशान कपल ने लापता के पोस्टर, बैनर लगवाए, वीडियो जारी कर की अपील, पुलिस भी जुटी

O मादा डॉगी को साथ लेकर आगरा घूमने गया था गुरुग्राम में रहने वाला दंपती

O होटल से लापता हुई मादा डॉगी, ढूंढने पर नहीं लगा सुराग, पुलिस को भी दी शिकायत

TTN Desk

हरियाणा में एक मादा डॉगी के लापता होने पर उसको ढूंढ कर लाने वाले को 50 हजार रुपए ईनाम देने का ऐलान किया गया है। मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है। मादा डॉगी आगरा में लापता हुआ था हुआ। काफी ढूंढने के बाद भी जब मादा डॉगी का सुराग नहीं लगा तो गुरुग्राम के रहने वाले कपल ने डॉगी को ढूंढ कर लाने वाले को 50 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।

गुरुग्राम के रहने वाले दीपायन घोष जोकि एयर इंडिया के कर्मचारी हैं।उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडीओ जारी कर बताया है कि 1 नवंबर को वह अपनी पत्नी कस्तूरी पात्रा के साथ आगरा घूमने गए थे। वह अपने साथ 2 पेट डॉगी भी लेकर गए थे, क्योंकि ताज पेट फ्रेंडली होटल है।

0होटल में छोड़ घूमने गए और डॉगी निकल भागी

3 नवंबर को अपने दोनों डॉगी को होटल स्टाफ के हवाले कर आगरा से फतेहपुर सीकरी घूमने गए।होटल में पेट सिटिंग सुविधा है जिसका चार्ज भी उन्होंने अदा किया था।सुबह 11 बजे होटल से कॉल आया कि उनकी एक डॉगी भाग गई है। उनकी डॉगी का नाम ग्रेहाउंड है और देसी नस्ल है। सूचना मिलने के बाद करीब एक बजे वह वापस होटल पहुंचे और डॉगी को खोजा, लेकिन डॉगी नहीं मिली। कपल ने आगरा के पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया। इसके बावजूद डॉगी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कपल ने ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।जो बढ़ा कर अब 50 हजार कर दी है। दीपायन घोष ने अपील की है कि यदि किसी को ग्रेहाउंड दिखे तो उन्हें या ताज सुरक्षा पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

O इनाम पहले 10 फिर 30 और अब किया 50 हजार

दीपायन ने बताया कि जब से उनकी डॉगी ग्रेहाउंड लापता हुई है, तब से वह काफी परेशान हैं।शुरूआत में डॉगी को खोजकर लाने वाले को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी, लेकिन जब डॉगी का कुछ पता नहीं चला तो उसकी इनामी राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी गई। बाद में कपल ने डॉगी को लाने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने के पोस्टर लगवाए। कपल के मुताबिक वह करीब 7 दिन तक डॉगी को आगरा में ही तलाशते रहे। आखिरी बार उसकी लोकेशन आगरा में ही ताज मेट्रो स्टेशन पर दिखी। यहां एक रिक्शा वाले ने उसे आखिरी बार देखा था।

नगर निगम:पार्षद रवि चंदेल की सड़क चौड़ीकरण की याचिका हाइकोर्ट ने खारिज की

 

बिलासपुर/कोरबा। निगम द्वारा सड़क चौड़ीकरण नहीं करने के मामले में पार्षद द्वारा हाईकोर्ट बिलासपुर में दायर की गई याचिका न्यायाधीश ने विचारण उपरांत खारिज कर दी है।

याचिकाकर्ता की तरफ से उनके अधिवक्ता ने आवेदन प्रस्तुत किया कि याचिकाकर्ता नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक- 3 का वार्ड पार्षद है। उन्होंने राताखार चौक से नहर पुल तक सड़क चौड़ीकरण के लिए अभ्यावेदन दिया है, और 15वें वित्त आयोग के तहत राशि जारी होने के बावजूद प्रतिवादियों नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर और कोरबा निगम आयुक्त द्वारा ऐसा नहीं किया गया है।

इस पर नगर निगम आयुक्त की तरफ से अधिवक्ता डॉ. सुदीप अग्रवाल ने तर्क प्रस्तुत किया कि सड़क पहले से ही एक निश्चित सीमा तक चौड़ी हो चुकी है और यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है और इस तरह नगर निगम, कोरबा ने आसपास के निवासियों की समस्या को देखते हुए सड़क को और चौड़ा नहीं करने का फैसला किया है और इस बारे में राज्य सरकार को सूचित किया गया है। अन्यथा भी, याचिकाकर्ता द्वारा इस संबंध में सितंबर, 2024 के महीने में अभ्यावेदन दिया जा रहा है।

न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के वकील को सुना और रिकॉर्ड का अवलोकन किया। इसके उपरांत न्यायाधीश सचिन सिंह राजपूत ने कहा कि, यह न्यायालय इस स्तर पर इस रिट याचिका पर विचार करने के लिए इच्छुक नहीं है। तदनुसार, रिट याचिका खारिज की जाती है।

TTN ब्रेकिंग:नागपुर कोलकाता फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग,बम होने की मिली थी धमकी

रायपुर।गुरुवार को इंडिगो की फ्लाइट 6E812 नागपुर से कोलकाता जा रही थी. फ्लाइट में 187 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे. इसी बीच में फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली. बम की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तत्काल आनन-फानन में इंडिगो की फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. वही यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गयी. यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर उतारा गया है.

O एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा,उड़ाने प्रभावित

बम निरोधक दस्ते, सुरक्षा एजेंसी और अधिकारी जांच में जुट गए हैं. रायपुर पुलिस की टीम भी जांच में जुट गयी है. विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. जांच करने के बाद फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट से रवाना किया जाएगा. एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई. बता दें बम मिलने की सूचना कैसे मिली है इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा कई उड़ानें भी प्रभावित हुई है. समय में बदलाव किया गया है.

O एएसपी ने राठौर ने कहा जांच जारी

घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है.

चेन्नई:कैंसर पेशेंट के बेटे ने हॉस्पिटल में ही डॉक्टर पर किए चाकू के ताबड़तोड़ वार,उसे लगता था मां का गलत किया है इलाज

फोटो:भागने जा रहा आरोपी  हॉस्पिटल के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्डों की गिरफ्त में

TTN Desk

चेन्नई के गिंडी इलाके में स्थित सरकारी कलैनंजर सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक मरीज के अटेंडेंट ने डॉक्टर की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ सात बार वार किया, घायल डॉक्टर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कहा कि हमलावर विग्नेश और उसके एक सहयोगी को अरेस्ट कर लिया गया है। जिस डॉक्टर पर हमला हुआ, उनकी पहचान डॉक्टर बालाजी जगन्नाथ के रूप में हुई है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस हमले में घायल डॉ बालाजी की हालत गम्भीर बनी हुई है। मां की बीमारी से आरोपी बहुत परेशान था और उसने घटना को अंजाम दिया।

कैंसर से पीड़ित है आरोपी की मां

विग्नेश की मां प्रेमा, कैंसर से पीड़ित हैं और उनके इलाज को लेकर डॉक्टर के साथ विग्नेश की तीखी बहस हुई थी। उन लोगों ने प्रेमा की गंभीर हालत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया। कुछ देर की बहस के बाद विग्नेश ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और डॉक्टर की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। आसपास के लोग तुरंत डॉक्टर मदद के लिए आए और उन्हें आईसीयू में ले गए, अस्पताल के अंदर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जबकि बाहरी इलाके में पुलिस तैनात है। हमले के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश में था लेकिन सेक्युरिटी और अस्पताल स्टाफ ने उसे पकड़ लिया।

O ओपीडी वार्ड के अंदर हुई घटना

खबरों के मुताबिक यह घटना अस्पताल के ओपीडी के भीतर हुई. जब विग्नेश ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया था और डॉ. जगन्नाथन पर हमला किया. बताया जाता है कि विग्नेश इसलिए परेशान था क्योंकि उसे संदेह था कि डॉक्टर ने उसकी मां को गलत दवा दी है. उसकी मां कैंसर की मरीज है और डॉ. जगन्नाथन की देखरेख में थी. पुलिस ने विग्नेश को गिरफ्तार कर लिया है और हमले के पीछे के मकसद की जांच जारी है. एक अधिकारी के अनुसार, डॉक्टर का इलाज चल रहा है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. पीड़ित को काफी खून की कमी हुई है, उसकी दिल संबंधी दवा के कारण बहुत खून बह सकता है. उनको दो यूनिट खून चढ़ाया गया और सभी घावों पर टांके लगाए गए हैं।

O डॉक्टर की हालत गंभीर,

Recent News