Home Blog Page 159

नेपाल के प्रधानमंत्री का भारत सरकार पर बड़ा हमला, जाने क्या है मामला।

नयी दिल्ली।  पहले नए नक़्शे के अनुसार देश के कुछ हिस्से पर अपना अधिकार जताने के पश्चात्  नेपाली प्रधानमंत्री KP OLI  ने  संसद में नया बयान देकर सनसनी मचा दी है। उनके अनुसार नेपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण के जिम्मेदार भारत से गैरकानूनी तरीको से नेपाल में प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक हैं। गौरतलब है कि भारत और नेपाल 1800 किमी लम्बी खुली  बार्डर साजा करती हैं। इस वजह से दोनों देशो के बीच बॉर्डर सील करना टेढ़ी खीर है।

बड़ी खबर : उडडयय मंत्रालय ने लगाई एयर टिकट रेट्स पर सीमा।

कोरोना के  लम्बे लॉकडाउन  के बाद सरकार विभिन्न सेवाओं को फिर से पटरी पर लाने की जद्दोजहत में लगी है।  उसी कइ तहत बड़ी खबर उड्डयन मंत्रालय की तरफ से आई है। गौरतलब है की देश में 25 मई से फिर से आतंरिक उड़ान सेवाए प्रारम्भ होने जा रही हैं।  और खबर के अनुसार सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी उड़ान कमपनीज़ को पहले से निर्धारित टिकट रेट्स की विंडो का पालन करना पड़ेगा। जिससे वे यात्रियों से मनमाना किराया वसूल  नहीं

कर पाएंगी।

कोरोना का असर : स्विग्गी ने यहाँ शुरू की शराब की होम डिलीवरी

कोरोना संकट काल में सभी कम्पनिया बाजार में बने रहने के लिए रोज़ नये प्रयासों में जुटी हुई हैं। cnbc tv 18 की खबर के अनुसार  इसका ही एक उदहारण स्विग्गी है।  जिसने रांची, झारखण्ड में शराब की होम डिलीवरी शुरू की है। खबर के अनुसार कंपनी ने सारे जरुरी इजाजतें झारखण्ड सरकार से ले ली हैं। हो सकता है आने वाले दिनों में ये व्यवस्था और भी राज्यों में देखने को मिले।

शेयर बाजार अपडेट : सेंसेक्स ने लगाई 250 अंको की छलांग , निफ़्टी ने छुआ 9150 का आंकड़ा

आज गुरुवार की सुबह सेंसेक्स ने अच्छे संकेत देते हुए 250 अंको की बढ़त दर्ज की। यह शेयर बाजार की बढ़त का लगातार तीसरा दिन है।  निफ्टी ने भी 9150 का आंकड़ा पार किया। विशेषज्ञों क अनुसार यह बढ़त ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेतो की वहज से है। खबर लिखे जाने क समय सेंसेक्स 324 अंको की बढ़त क साथ 31143 और निफ़्टी 92 अंको की बढ़त के साथ 9159 पर कारोबार कर रहा था।

अनुराग कश्यप की नयी मूवी: choked का ट्रेलर हुआ लांच, नोटेबंदी के समय की है कहानी

अनुराग कश्यप की नयी नेटफ्लिक्स मूवी का ट्रेलर आज नेटफ्लिक्स के यूट्यूब इंडिया चैनल पे लांच हुआ. देखने क लिए लिंक क्लिक करें।

 

corona ब्रेकिंग : राज्य में 10 और पॉजिटिव केसेस की पुष्टि। जानिए कहाँ पाए गए कितने मरीज

राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार राज्य में 10 नए कोरोना मरीजपाए गए हैँ। जिला अनुसार संख्या इस प्रकार है :
जांजगीर :3
सरगुजा :1
राजनांदगाव :4
बालोद :1
रायपुर :1
अब राज्य में कुल सक्रीय मरीजों की संख्या हुई 67

ब्रेकिंग: 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की तैयारी, 15 मई से होगी बुकिंग….वेटिंग टिकट भी अब होगा बुक…लेकिन तत्काल टिकट के लिए…

नयी दिल्ली 13 मई 2020। रेल मंत्रालय ने 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर रही है. इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से हो सकेगी. इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट तो मिलेगा, लेकिन तत्काल टिकट नहीं मिलेगा, हालांकि वेटिंग टिकटों की संख्या भी तय कर दी गई है. रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है. इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी मिलेगा, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं. ये ट्रेनें 22 मई से चलेंगी और इनमें आगामी 15 मई से बुकिंग शुरू होगी. इनमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी.यह ट्रेनें आगामी 22 मई से चलेंगी। इन ट्रेनों से यात्रा के लिए टिकट बुकिंग 15 मई से शुरू होगी। इनमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी।

श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तर्ज पर अब मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी। इनमें शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल भी शामिल हो सकती है। इन गाड़ियों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं होगी, लेकिन वेटिंग लिस्ट बनाया जाएगा। हालांकि इनमें आरएसी का टिकट नहीं काटा जाएगा। ध्यान रहे कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल में सिर्फ कन्फर्म टिकटों की ही बुकिंग हो रही है।

पुलिस ट्रांसफर: 150 पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर…SP ने जारी किया आदेश, देखें पूरी लिस्ट

बिलासपुर 12 मई 2020. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया गया है. जारी सूची में जिन पुलिसकर्मियों का नाम है वो इस प्रकार है…..

बारिश अलर्ट: छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश की चेतावनी….छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, जल्द देगा मानसून दस्तक

नईदिल्ली 13 मई 2020। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार राबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक या दो स्थानों पर तेज़ वर्षा के आसार हैं। लद्दाख और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। पंजाब में कुछ स्थानों पर जबकि हरियाणा में एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा के आसार हैं।

राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ बारिश संभव है। मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

दक्षिण और तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु के शेष हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में मध्यम बारिश की गतिविधियाँ बनी रहेंगी।

वहीँ ‘मानसून’ के संबंध में मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी दिल्ली में ‘मानसून’ की सामान्य शुरुआत 23 जून से 27 जून के बीच में होगी तो वहीं दूसरी ओर मुंबई और कोलकाता में ‘मानसून’ क्रमश: 10 और 11 जून के बीच पहुंचेगा और चेन्नई में 1 से 4 जून तक इसके पहुंचने की संभावना है, जबकि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में, ‘मानसून’ सामान्य तारीखों की तुलना में 3-7 दिनों की देरी से आएगा।

सोने के दामों में फिर आई तेजी… चांदी की भी चमक हुई तेज, जानिए आज का भाव…

नईदिल्ली 13 मई 2020. लॉकडाउन 4 की तैयारियों और 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ऐलान के बीच आज  बुधवार को सोने के रेट में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।  24 कैरेट सोने का भाव मंगलवार के मुकाबले आज केवल 2 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 45881 रुपये हो गया है। वहीं चांदी 130 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर आज का रेट अपडेट कर दिया गया है. इसके मुताबिक आज खुदरा बाजार में सोना का भाव 45881 रुपये पर खुला। बुधवार सुबह में चांदी का भाव प्रति किलो 42875 रुपये है. इससे पहले मंगलवार शाम में 24 कैरट सोने की कीमत 45883 रुपये थी। सोना खरीदने की है योजना तो थोड़ा ठहरिए. नए साल में काफी गिर सकता है भाव।

उधर, कमोडिटी एक्सचेंज से आई रिपोर्ट के मुताबिक मंगवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 104 रुपये बढ़कर 45,885 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

13 मई 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी

धातु 13 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45881 45883
Gold 995 45697 45699
Gold 916 42026 42028
Gold 750 34410 34412
Gold 585 26840 26841
Silver 999 42875 Rs/Kg 43005 Rs/Kg

Recent News