नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस महामारी की वजह से सभी क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। नौकरीपेशा लोगों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। एक ओर जहां करोड़ों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, वहीं दूसरी ओर जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनके वेतन में कटौती की जा रही है।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने यानी जुलाई में कराब 50 लाख लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में बेरोजगारी का यह आंकड़ा 1.77 करो? और मई में करीब एक लाख है। वहीं जून में करीब 39 लाख लोगों को नौकरी मिली।
इस संदर्भ में सीएमआईई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) महेश व्यास ने कहा कि, ‘वेतनभोगियों की नौकरियां जल्दी नहीं जाती, लेकिन जब जाती है, तो दोबारा पाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए ये हमारे लिए चिंता का विषय है। वेतनभोगी नौकरियां 2019-20 के औसत से लगभग 1.90 करोड़ कम हैं। एक अनुमानों के अनुसार, भारत में कुल रोजगार में वेतनभोगी रोजगार का हिस्सा सिर्फ 21 फीसदी है। अप्रैल में जितने लोग बेरोजगार हुए, उनमें इनकी संख्या केवल 15 फीसदी थी। इतना ही नहीं, कोरोना काल में कई क्षेत्रों की कंपनियों ने कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की। वहीं कई कर्मचारियों को बिना भुगतान के छुट्टी पर भेज दिया गया। ऐसे में उद्योग सरकार को समर्थन देने का अनुरोध कर रहे हैं।
कोरोना इफेक्ट् : अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ लोगों ने गंवाई नौकरी, 50 लाख लोग जुलाई में हुए बेरोजगार
राहुल के बाद अब प्रियंका बोलीं, गांधी परिवार से बाहर का सदस्य हो कांग्रेस प्रमुख
नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के नेतृत्व में बड़े फेरबदल के संकेत दिए हैं। ये संकेत इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने गांधी परिवार से बाहर के सदस्य को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की बात कही है। प्रियंका ने कहा कि एक गैर-गांधी को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, जैसा कि राहुल गांधी द्वारा पद से इस्तीफा देने के बाद कहा गया था। दरअसल, राहुल गांधी ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि किसी गैर गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए। कांग्रेस महासचिव ने कहा, उन्होंने (राहुल गांधी) कहा है कि हममें से कोई भी पार्टी का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए और मैं उनकी इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि पार्टी को अपना रास्ता भी तलाशना चाहिए। भाजपा के खिलाफ धारणा की लड़ाई हारने वाली पार्टी के बारे में जब प्रियंका से पूछा गया तो उन्होंने कहा, कांग्रेस नए मीडिया को समझने में धीमी थी और जब तक उसने इसे समझने की कोशिश की, तब तक नुकसान हो चुका था।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह भी कहा कि वह एक गैर-गांधी को बॉस के रूप में स्वीकार करेंगी। उन्होंने कहा, अगर वह (पार्टी अध्यक्ष) कल मुझसे कहते हैं कि वह मुझे उत्तर प्रदेश में नहीं चाहते हैं, वह मुझे अंडमान और निकोबार में चाहते हैं तो मैं खुशी-खुशी अंडमान और निकोबार जाऊंगी। दरअसल, प्रियंका का यह बयान मंगलवार को द प्रिंट द्वारा प्रस्तुत भारत के अगली पीढ़ी के नेताओं पर एक पुस्तक में प्रकाशित साक्षात्कार का हिस्सा है। प्रियंका के हवाले से कहा गया है कि जब भाजपा ने उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो उन्होंने अपने बेटे और बेटी को सब कुछ स्पष्ट रूप से बताया। उन्होंने कहा, जब मेरे पति के बारे में आरोप लगाए गए, तो मैं अपने 13 वर्षीय बेटे के पास गई और उसे हर एक लेन-देन भुगतान के बारे में बताया। मैंने अपनी बेटी को भी इस बारे में बताया। मैं अपने बच्चों से चीजें नहीं छिपाती हूं। मैं उनके साथ बहुत खुलकर बात करती हूं।
कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम कल जा सकती है मुंबई, रिया से पूछताछ संभव
नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज प्राथमिकी की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को सही ठहराया। यह प्राथमिकी राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने दर्ज कराई थी। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने अपने फैसले में कहा कि बिहार सरकार इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को हस्तांतरित करने में सक्षम थी। उन्होंने कहा कि राजपूत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करना सही था और इसे सीबीआई को सौंपना विधिसम्मत था।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का भी बयान ले सकती है टीम
सीबीआई को सुशांत मामले की जांच सौंपने के बाद एजेंसी ने तैयारी शुरू कर ली है। सीबीआई की एक टीम इस मामले की जांच के लिए गुरुवार या शुक्रवार को मुंबई पहुंच सकती है। बताया गया है कि यह टीम हत्या के एंगल से इस मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का बयान भी दर्ज करेगी। वहीं, इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी को आरोपी बनाया गया है। इनसे भी पूछताछ की जाएगी।
कोर्ट का फैसला इस बात का सबूत कि बिहार पुलिस की जांच और एफआईआर सही: सीएम नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ होता है कि बिहार पुलिस की जांच और यहां दर्ज की गई एफआईआर सही थी। सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत का परिवार या बिहार के लोग ही नहीं, पूरा देश इस मामले को लेकर चिंतित है। सीबीआई जांच के साथ, लोग भरोसा कर सकते हैं कि न्याय होगा।
सीबीआई जांच का सामना करेगी रिया: वकील
रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा है कि रिया सीबीआई द्वारा जांच का सामना करेगी और जैसा कि उसने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ किया है। उसने कहा है कि सत्य वही रहेगा जो भी एजेंसी मामले की जांच करेगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ : अमित शाह AIIMS में भर्ती, कुछ ही दिन पहले कोरोना रिपोर्ट आई थी नेगेटिव
नई दिल्ली। खबर है की देश के गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार रात एक बार फिर AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज मेदांता अस्पताल में किया गया और टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से होम आइसोलेशन में चले गए थे। लेकिन सोमवार रात उन्हें फिर से AIIMS में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हॉस्पिटल या अमित शाह की ऑफिस की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें सास लेने में तकलीफ हो रही है और डॉक्टरों की एक टीम स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है।
देश के सुरक्षा बल को समर्पित गीत ‘मिट्टी मेरी मिट्टी’ का विमोचन किया बालको के सी.ई.ओ. अभिजीत पति ने
बालकोनगर, 17 अगस्त। बालकोनगर, 17 अगस्त। विश्वस्तरीय एल्यूमिनियम उत्पादन और प्रबंधन की बात हो या फिर कला, संगीत एवं साहित्य को प्रोत्साहित करने की बात, बालको परिवार के सदस्यों ने सभी क्षेत्रों में अपनी रचनात्मकता से विशिष्ट पहचान बनाई है। गीत-संगीत के जरिए नागरिकों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने की कड़ी में बालको ने एक और उत्कृष्ट गीत की रचना की है जिसे अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब सराहा जा रहा है। ‘मिट्टी मेरी मिट्टी’ गीत को बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने सोशल मीडिया के माध्यम से देश के सुरक्षा बलों और समस्त नागरिकों को समर्पित किया।
बालको के सीएसओसी कक्ष में अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से गीत का विमोचन कर श्री पति ने कहा कि यह गीत बालको परिवार की रचनात्मक ऊर्जा का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि देश को बुलंदियों पर ले जाना हम सभी का परम कर्तव्य है। ‘मिट्टी मेरी मिट्टी’ के माध्यम से बालको की गीत-संगीत टीम ने देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया है।
‘मिट्टी मेरी मिट्टी’ गीत और इसका बेहतरीन संगीत उसी टीम ने तैयार किया है जिसने पिछले दिनों कोरोना वारियर्स के प्रोत्साहॅन के लिए ‘फिकर न कर’ गीत तैयार किया था। बालको के मुख्य प्रचालन अधिकारी (धातु) श्री दीपक प्रसाद ने गीत और इसकी प्रस्तुति का खाका तैयार किया। श्री प्रसाद के नेतृत्व में बालको के श्री निकेत सोनी, सुश्री प्रियंका तिवारी, श्री तोनिश वर्मा, श्री यमन वैद के अलावा प्रतिष्ठित संगीतज्ञ श्री पंकज सोनी ने अपनी आवाज दी। गीत के बोल और संगीत श्री दीपक प्रसाद, श्री पंकज सोनी और श्री निकेत सोनी ने दिए। संगीत संयोजन व संपादन तथा विडियो संपादन में श्री पंकज सोनी एवं सेवेन राग प्रोडक्शन ने योगदान दिया। रिकॉर्डिंग बालको के एक्सपर्ट क्लब में विकसित म्यूजिक एकेडमी ‘बीट्स एंड टोन्स’ में की गई।
सादगी पूण तरीके से एनकेएच में फहराया तिरंगा
कोरबा- 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू कोरबा हॉस्पिटल में सादगी पूण तरीके से ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। निर्धारित सुबह 8:30 बजे वरिष्ठतम सर्जन डॉ. जी एल वाधवानी एवं ग्रुप डायरेक्टर डॉ एस चंदानी ने एन के एच परिसर में तिरंगा फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान गाने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। डॉ चंदानी ने स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ. चंदानी ने कहा है कि हम सभी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान, व्यक्तित्व और आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन में चरित्र और नैतिक मूल्यों के गुणों को आत्मसात करना चाहिए। यह पर्व राष्ट्रीय एकता, शांति और सद भाव की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर है। उन्होंने समस्त स्टाफ को कोविड-19 में नईं ऊर्जा व नई शक्ति के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर सभी डॉक्टर सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद थे ।
18 अगस्त को बीजापुर एवं सुकमा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो की स्थिति की समीक्षा एवं हवाई निरक्षण करेंगे प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री जयसिंह अग्रवाल
रायपुर 17 अगस्त 2020- जयसिंह अग्रवाल ,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन , पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री 18 अगस्त को बीजापुर, सुकमा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो की स्थिति की समीक्षा एवं हवाई निरक्षण करेंगे कोंटा, सुकमा और बीजापुर ज़िले के कलेक्टरो से जिला में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि राजस्व एव आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल बीजापुर, सुकमा में बाढ़ की वस्तु स्थिति की जानकारी लेने हेतु हवाई निरिक्षण करने के पश्चात जिला कलेक्टरों से समीक्षा करेंगे। बाढ़ से आम जनजीवन को सामान्य करते हुए जनता को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु उचित दिशा निर्देश देंगे। पिछले कई दिनों से पुरे बस्तर सम्भाग में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित है ऐसे समय में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन , पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल बाढ़ से निर्मित स्थिति का जायजा लेंगे। हवाई निरिक्षण के दौरान मंत्री के साथ कोंटा विधायक व प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं संयुक्त सचिव राजस्व के. डी. कुंजाम रहेंगे।
महेंद्र सिंह धोनी ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन और 2011 वर्ल्ड कप विजेता महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
वे यूएई में आयोजित होने वाले आईपीएल का हिस्सा होंगे। लेकिन अगले साल होने वाले t20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे।
हम बनाएं बालको को श्रेष्ठ एल्यूमिनियम कंपनी : अभिजीत पति
बालकोनगर, 15 अगस्त। ‘‘ भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) का इतिहास गौरवशाली है। हम एकजुट होकर बालको को दुनिया का श्रेष्ठ एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी बनाएं। आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में बालको का उत्कृष्ट योगदान सुनिश्चित करें। ’’ ये उद्गार बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने बालको के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में व्यक्त किए।
पति ने अपने उद्बोधन में बालको परिवार को 74 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। स्वतंत्रता दिवस हमें जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर देश की भलाई के लिए एकजुट होने की प्रेरणा देता है। कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों में हमें पूर्ण सौहार्द्र, पारस्परिक सद्भावना एवं अनुशासन के साथ चुनौतियों से लड़ने की जरूरत है। हम अपना और अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उद्योग के संचालन के लिए उत्पादन लागत, दक्षता, उत्पादकता आदि महत्वपूर्ण है परंतु यह लक्ष्य स्वस्थ रहकर ही पाए जा सकते हैं। शासन, जिला प्रशासन और बालको की ओर से कोविड-19 संबंधी समय-समय पर जो दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं उनका हम पालन करें। मास्क और पीपीई किट का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। श्री पति ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन में बालको परिवार ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया।
युवा कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए श्री पति ने कहा कि हमें डटकर मेहनत करने की जरूरत है। आज बाजार के साथ ही उत्पादन लागत और उत्पादकता बड़ी चुनौतियां बन गई हैं। हमें बालको को सतत प्रगति के मार्ग पर बनाए रखने और विश्वस्तरीय कंपनी बनाने की दिशा में इन चुनौतियों को अवसरों में बदलने की जरूरत है। कंपनी को बुलंदियों पर ले जाने के लिए हमें नैतिकता के उच्चस्तरीय मानदंडों का पालन करना होगा। हम स्वप्रेरित होकर नए विचारों के साथ अपना कार्य करें। हम औद्योगिक श्रेष्ठता का ऐसा वातावरण तैयार करें जिससे कोरबा की पहचान पूरे देश में एल्यूमिनियम सिटी के रूप में स्थापित हो।
समारोह में अनेक बालको अधिकारी, कर्मचारी और ठेका कर्मचारी मौजूद थे। बालको के चीफ पीपल ऑफिसर श्री देवव्रत मिश्रा ने आभार जताया।
————
लाल किले से पीएम मोदी की चेतावनी- एलएसी से एलओसी तक आंख उठाने वालों को देंगे करारा जवाब
प्रधानमंत्री पहले राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजली फिर लाल किला में फहराया तिरंगा
नई दिल्ली (एजेंसी)। लाल किले से पीएम मोदी ने चेतावनी दी है कि एलएसी से एलओसी तक आंख उठाने वाले को करारा जवाब देंगे। घर-घर से फौजी निकलेगा। संप्रुभता के लिए दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देने सक्षम हैं। हम क्या कर सकते हैं लद्दाख में पूरी दुनिया ने देखा। जिसने भी आंख उठाई भारतीय सेना ने उसे करारा जवाब दिया है। अपनी संप्रभुता के लिए भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा। प्रधानमंत्री का यह कड़ा संदेश संभवत चीन व पाकिस्तान के लिए माना जा रहा है।
pe
भारत आज अपना 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक अवसर पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। समारोह स्थल पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि आज भारत ने असाधारण समय में असंभव को संभव किया है। इसी इच्छाशक्ति के साथ प्रत्येक भारतीय को आगे बढऩा है। 21वीं सदी के इस दशक में अब भारत को नई नीति और नई रीति के साथ ही आगे बढऩा होगा। अब साधारण से काम नहीं चलेगा। हमारी पॉलिसी, हमारे प्रोसेस, हमारे प्रोडक्ट, सब कुछ बेस्ट होना चाहिए, सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। तभी हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे। हमारे देश में 1300 से ज्यादा आइसलैंड हैं। इनमें से कुछ चुनिंदा आइसलैंड को, उनकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, देश के विकास में उनके महत्व को ध्यान में रखते हुए, नई विकास योजनाएं शुरू करने पर काम चल रहा है। देश की सुरक्षा में हमारे बॉर्डर और कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बहुत बड़ी भूमिका है। हिमालय की चोटियां हों या हिंद महासागर के द्वीप, आज देश में रोड और इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है, तेज़ गति से विस्तार हो रहा है। भारत के जितने प्रयास शांति और सौहार्द के लिए हैं, उतनी ही प्रतिबद्धता अपनी सुरक्षा के लिए, अपनी सेना को मजबूत करने की है। भारत अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भी पूरी क्षमता से जुट गया है।
बाक्स
बीते 5 साल अपेक्षाओं व अब के 5 साल आकांक्षाओं की पूति के लिए
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बीते वर्ष मैंने यहीं लाल किले से कहा था कि पिछले पाँच साल देश की अपेक्षाओं के लिए थे, और आने वाले पांच साल देश की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए होंगे। बीते एक साल में ही देश ने ऐसे अनेकों महत्वपूर्ण फैसले लिए, अनेकों महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में, आधुनिक भारत के निर्माण में, समृद्ध और खुशहाल भारत के निर्माण में, देश की शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। इसी सोच के साथ देश को तीन दशक के बाद एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। देश के हर कोने में इसका स्वागत हो रहा है।
बाक्स
कोरोना की एक नहीं, तीन वैक्सीन टेस्टिंग के चरण में
उन्होंने कहा कि आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है। स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की है। इसके तहत सभी भारतीय को एक आईडी दी जीएगी। देश के किसानों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कुछ दिन पहले ही एक लाख करोड़ रुपए का एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया गया है।