Home Blog Page 140

रोहित शर्मा को मिलेगा देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार, बीसीसीआई ने दी बधाई

नई दिल्ली (एजेंसी)। शुक्रवार की शाम को इस बात की पुष्टि हुई कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा। जैसे ही इस बात की पुष्टि हुई कि रोहित शर्मा को देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान मिलेगा तो इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी उनको बधाई दी है। बीसीसीआइ ने इस साल अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले क्रिकेटर इशांत शर्मा और दीप्ति शर्मा को भी बधाई दी है।
खेल मंत्रालय ने रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाडयि़ों को खेल रत्न दिए जाने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। इसके बाद बीसीसीआइ ने अपने आधिकारिक ट्विटर से हिटमैन रोहित शर्मा को बधाई दी है, जो शुक्रवार को ही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के लिए यूएई पहुंचे हैं। रोहित शर्मा से पहले तीन भारतीय दिग्गजों को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है, जिनमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली शामिल हैं।
बीसीसीआई ने रोहित की वर्ल्ड कप 2019 की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, बधाई हो रोहित शर्मा भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान (राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020) से सम्मानित होने के लिए। वह यह पुरस्कार पाने वाले केवल चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं। हमें आप पर गर्व है, हिटमैन! रोहित शर्मा ने पिछले साल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कमाल किया था। इसी के दम पर उनको खेल रत्न सम्मान पाने गौरव हासिल हुआ है।

एक वल्र्डकप में 5 शतक लगाकर दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक वल्र्ड कप में 5 शतक जड़े हैं। उन्होंने पिछले साल भारत के लिए कुल 47 मैच खेले हैं। इन 47 मैचों में हिटमैन के बल्ले से 2242 रन निकले हैं, जिनमें 10 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले साल रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 244 चौके और 78 छक्के जड़े थे। वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने अकेले 5 शतक जड़े थे।

गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी को अदालत ने आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है। दिल्ली में आईएसआईएस का आतंकी आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया है। धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रास्ते में रिज रोड पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई। जिसके बाद आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जिसके बाद उसे आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

खुशखबरी: कोविड काल में नौकरी खोने वाले लोगों को अब 15 दिनों के भीतर मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार बोले- योजना के तहत तीन महीने के औसत वेतन का 50 फीसदी दिया जाएगा लाभ

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बेरोजगारी लाभ के दावे का आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर निपटान कर दिया जाएगा। मालूम हो कि ईएसआईसी के निदेशक मंडल ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रोजगार गंवाने वाले लोगों को राहत प्रदान करते हुए इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक के लिए बेरोजगारी लाभ के तहत भुगतान को दोगुना कर दिया है। योजना के तहत अब तीन महीने के औसत वेतन का 50 फीसदी लाभ दिया जाएगा।
इस संदर्भ में गंगवार ने कहा कि बेरोजगारी लाभ के लिए ईएसआई योजना के तहत दावा 15 दिनों में निपटाया जाएगा। इस योजना से ईएसआई से जुड़े उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी। इस योजना के तहत 24 मार्च 2020 से 31 दिसंबर 2020 की अवधि के दौरान तीन महीने के औसत वेतन के 50 फीसदी के बराबर लाभ दिया जाएगा जो कि पहले 25 फीसदी दिया जाता था।

रोजगार जाने के 30 दिनों के बाद दायर किया जा सकेगा दावा

मंत्री ने कहा, अब रोजगार जाने के 30 दिनों के बाद लाभ का दावा दायर किया जा सकता है। पहले यह 90 दिनों बाद कर पाना संभव था। अब कर्मचारी स्वयं ही दावा कर सकते हैं, जबकि पहले उन्हें नियोक्ता के माध्यम से आवेदन करना होता था।

40 लाख औद्योगिक श्रमिकों को लाभ होने की उम्मीद

गंगवार ईएसआईसी बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने योजना के दायरे में आने वाले लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। ईएसआईसी बोर्ड की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में लिए गए इस फैसले से लगभग 40 लाख औद्योगिक श्रमिकों को लाभ होने की उम्मीद है। ईएसआईसी बोर्ड ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बेरोजगारी लाभ के तहत भुगतान को बढ़ाने और पात्रता मानदंडों में ढील देने को मंजूरी दी है।

1.9 करोड़ लोगों की गई है नौकरी

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के अनुसार कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुए संकट के कारण लगभग 1.9 करोड़ लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं। केवल जुलाई के महीने में 50 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं। हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार, जून में 4.98 लाख लोग औपचारिक कार्यबल से जुड़े हैं।

भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ आतंकी पकड़ाया, दिल्ली को दहलाने की साजिश हुई नाकाम

साथियों की तलाश मेंं यूपी में छापेमारी, रातभर चला सर्च ऑपरेशन

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के धौला कुआं इलाके में शुक्रवार रात को हुए एनकाउंटर के बाद इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक के ऑपरेटिव अब्दुल यूसुफ को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद एनएसजी कमांडो ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सहयोग से अब्दुल यूसुफ की निशानदेही पर 2 प्रेशर कुकर में 15 केजी आईईडी को डिफ्यूज किया गया है। दिल्ली में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आतंकी की पहचान अब्दुल युसुफ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अब्दुल यूसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का निवासी है और लखनऊ में भी काफी दिनों रहा है। ऐसे में लखनऊ के साथ ही बलरामपुर जिले में भी अब्दुल के साथियों की तलाश की जा रही है। इस तलाशी अभियान में दिल्ली पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश की एटीएस की टीम को भी लगाया गया है। इन फरार आतंकियों का कनेक्शन लखनऊ से भी मिल रहा है। बलरामपुर में सात से आठ स्थान पर छापेमारी चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आतंकी हमले के अलर्ट के बीच शुक्रवार रात को धौला कुआं इलाके में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। इसमें एक आतंकी गिरफ्तार हुआ है, जबकि कई अन्य के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है, इसलिए सर्च ऑपरेशन रात भर चला और अब भी जारी है। गिरफ्तार आईएसआईएस के सदस्य का नाम अब्दुल यूसुफ है। सूत्रों के मुताबिक, यूसुफ के कुछ शातिर साथी भी दिल्ली में छिपे हो सकते हैं, इसलिए छापेमारी की जा रही है। एनकाउंटर के बाबत दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि धौलाकुआं में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा मुठभेड़ के बाद एक इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित यूसुफ के पास से आईईडी भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी अब्दुल युसुफ कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके पास से दो आइईडी और एक पिस्टल मिली है। आइईडी को एनएसजी को सौंप दिया गया। इस बीच बुद्धा गार्डन के पास सर्च के दौरान 2 प्रेशर कुकर में 15 केजी आईईडी मिला था, जिसे एनएसजी ने डिफ्यूज कर दिया है।

त्योहार सीजन में आतंकी हमले की आशंका से हुआ था अलर्ट जारी

यहां पर बता दें कि पहले ही यह अलर्ट जारी कर चुका है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के 3 खूंखार आतंकी पाकिस्तान के रास्ते भारत में दाखिल हो चुके हैं। ये तीनों आतंकी दिल्ली में कोई बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं और इनके निशाने पर दिल्ली में रहने वाले वीवीआइपी हैं। जैश-ए-मुहम्मद के इन आतंकियों के नाम गुलजान, जुमान खान और शकील अहमद बताए हैं। तीनों जैश के मुखिया मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर के करीबी हैं। ये तीनों आतंकी जम्मू कश्मीर के सियालकोट सेक्टर के रास्ते भारत में घुसे हैं। इनके पास पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान के पहचान पत्र भी हैं। बताया जा रहा है कि दो कश्मीरी युवक तीनों आतंकियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ये बस, कार और टैक्सी से दिल्ली में घुस सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को यह इनपुट भी मिला है कि त्योहार के मौसम में आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं। इस अलर्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस के आलाधिकारी नहीं कर रहे हैं। बता दें कि अगले कुछ महीने में दिवाली समेत कई त्योहार पड़ेंगे, ऐसे में आतंकी भीड़ को निशाना बना सकते हैं। इसे देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा एक बार फिर कड़ी कर दी गई है। पुलिस आयुक्त ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे अपने-अपने इलाके में लगातार गश्त करते रहें। सुरक्षा में ढिलाई कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी।

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए वेदांता समूह कटिबद्ध : नवीन अग्रवाल

 

बालकोनगर, 21 अगस्त। ‘‘ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान वेदांता समूह के प्रचालन का मुख्य ध्येय है। सत्यनिष्ठा एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित कार्य शैली के जरिए हम अपने संगठन को उत्कृष्टता की बुलंदियों पर ले जाएं। हम अपने संगठन का ऐसा ढांचा तैयार करें जिससे देश, राज्य, समूह के कर्मचारी और संबद्ध समुदाय लाभान्वित हों। वेदांता समूह की उत्तरोत्तर प्रगति में इसके व्यवसाय के साझेदारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ’’ वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन श्री नवीन अग्रवाल ने आज ये उद्गार वेबीनार के माध्यम से आयोजित टाउनहॉल में व्यक्त किए। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक  अभिजीत पति सहित वेदांता समूह के अनेक अधिकारियों ने टाउनहॉल में भागीदारी कर अपने विचार रखे।

अग्रवाल ने वेदांता समूह के सात आधारभूत स्तंभ सस्टेनिबिलिटी, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण, कर्मचारी, मूल्य, नैतिकता एवं गवर्नेस, डिजिटलाइजेशन, नवाचार, तकनीक व श्रेष्ठता, गुणवत्ता के साथ ही अन्य आवश्यक स्तंभों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों, उनके परिवारजनों तथा परिसंपत्तियों की सुरक्षा, गुणवत्ता, उत्पादकता में वृद्धि के लिए बेहतरीन गृह सज्जा, एसेट ऑप्टिमाइजेशन, निर्णय लेने की प्रक्रिया और नवाचार संगठन की निरंतर प्रगति की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बालको टीम को प्रोत्साहित करते हुए उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन से भविष्य में सस्टेनिबिलिटी के क्षेत्र में चेयरमैन पुरस्कार प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योगदान की दृष्टि से वेदांता समूह की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि देश खनिज एवं प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में दुनिया के अनेक देशों की तुलना में काफी आगे है। इसके बावजूद भारत विभिन्न संसाधनों का आयात करता है। वेदांता समूह अपने वैविध्यीकृत प्रचालन से देश के अन्य उद्योगों के लिए श्रृंखला के निर्माण में योगदान कर रहा है। जिन कमोडिटी का उत्पादन वेदांता समूह करता है उनका उपयोग अन्य उद्योग कई तरह के वस्तुओं के निर्माण के लिए करते हैं। देश में रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर सृजित करने के लिए इस श्रृंखला को मजबूत बनाने की जरूरत है। दुनियाभर में वेदांता समूह के प्रचालन से 80,000 नागरिक सीधे तौर पर जुड़े हैं जबकि लगभग 10 लाख नागरिकों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है। समूह देश के राजस्व में लगभग 42000 करोड़ रुपए का योगदान करता है। श्री अग्रवाल ने बताया कि वेदांता समूह में कार्यरत युवा कर्मचारियों के नए विचारों से उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे जीवन का विशिष्ट उद्देश्य है। वृहद रूप से समाज और राष्ट्र की प्रगति की दिशा में हम अपने उद्देश्यों को आकार दें।

कोविड-19 के दौर में बालको प्रबंधन की ओर से उठाए गए कदमों की श्री अग्रवाल ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टाउनशिप और संयंत्र परिसर का पूर्णतः सुरक्षित बने रहना इस बात द्योतक है कि बालको परिवार के सदस्य इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से एकजुट हैं और पूर्ण कटिबद्धता से कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।

अभिजीत पति ने कहा कि बालको अपने केंद्रीय मूल्यों विश्वास, सत्यनिष्ठा, श्रेष्ठता, उद्यमिता, संरक्षण, सम्मान और नवसृजन के प्रति दृढसंकल्प है। एल्यूमिनियम और ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में हम बालको को श्रेष्ठ कंपनी के तौर पर स्थापित करेंगे। हमारी कार्य शैली से बालको दुनिया की श्रेष्ठ इकाइयों में शामिल हो। नई तकनीकों को बढ़ावा देने, जीवनस्तर में उत्तरोत्तर सुधार, बेहतरीन शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बालको को अग्रणी कंपनी बनाने के लिए प्रबंधन कटिबद्ध है।

वेबीनार में बालको से संबद्ध व्यवसाय के अनेक साझेदार, वेदांता समूह और बालको के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। व्यवसाय के साझेदारों और बालको अधिकारियों, कर्मचारियों ने श्री अग्रवाल से अनेक सवाल पूछे। श्री अग्रवाल ने प्रचालन एवं प्रबंधन श्रेष्ठता के जरिए लक्ष्यों को पाने की दिशा में नागरिकों को प्रेरित किया।

वेबीनार में बालको के कॉरपोरेट विडियो का प्रदर्शन किया गया। श्री अग्रवाल ने बेहतरीन प्रस्तुति और वेबीनार के उत्कृष्ट आयोजन के लिए श्री पति की दिल खोलकर प्रशंसा की।

 

सचिन तेंदुलकर की वजह से एमएस धोनी को नहीं खरीद पाई थी मुंबई इंडियंस, सीएके ने मारी थी बाजी

नई दिल्ली, जेएनएन (एजेंसी) । एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आइपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 से ही जुड़े हुए हैं। वो तब से टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अपनी कप्तानी में उन्होंने इस टीम को आइपीएल की सबसे सफल टीमों में शामिल करवाया है। रांची का ये क्रिकेटर आइपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आ सकते थे अगर पहली नीलामी के वक्त कुछ निश्चित नियम नहीं होते तो। आइपीएल के पहले सीजन की नीलामी में मार्की प्लेयर अपने-अपने होम फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे। सौरव गांगुली केकेआर के साथ, सचिन तेंदुलकर मुंबई के साथ, वीरेंद्र सहवाग दिल्ली के साथ तो वहीं धौनी को कोई होम साइड नहीें था, लेकिन उन्हें खरीदने में सभी फ्रेंचाइजी की दिलचस्पी थी।
मुंबई इंडियंस भी एम एस को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे जिन्होंने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपनी कप्तानी में भारत के लिए जीता था, लेकिन उन्होंने पहले सचिन को 1.65 मिलियन मे खरीदा था और इसकी वजह से ही वो धौनी को खरीद पाने में कामयाब नहीं हो पाए। एन श्रीनिवासन ने कहा कि ये अंकगणित की बात है कि पंजाब युवराज को, दिल्ली सहवाग को, मुंबई सचिन के बिना खुद की कल्पना भी नहीं कर सकता था और सचिन किसी और के लिए कैसे खेल सकते थे। श्रीनिवास ने आगे बताया कि युवी, सहवाग, सचिन, गांगुली जैसे खिलाडयि़ों के लिए उनकी राज्य फ्रेंचाइजियों ने नीलामी में सबसे ज्यादा भुगतान वाले खिलाडयि़ों की तुलना में भी 10 फीसदी ज्यादा दिए। वहीं मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से साफ था कि मुझे धोनी को टीम में लाना है। फ्रेंचाइजी को नीलामी में 5 मिलियन डॉलर ही खर्च करने की अनुमति थी। मुंबई ने पहले ही तेंदुलकर को 1.65 मिलियन अमरीकी डालर में खरीद लिया था, इसलिए वे धोनी के लिए1.5 मिलियन अमरीकी डालर खर्च नहीं कर सके। दूसरी ओर, सीएसके के पास एक भी मार्की खिलाड़ी नहीं था जिसके लिए उन्हें 1.65 मिलियन का भुगतान करना था। इसने उनके पक्ष में काम किया क्योंकि उन्हें इसके बदले 1.5 मिलियन अमरीकी डालर में धोनी मिले। श्रीनिवासन ने बताया कि मुंबई ने पहले ही सचिन को 1.65 मिलियन में खरीद लिया था और अगर वो धोनी को भी 1.5 मिलियन में खरीदते तो वो अपनी कुल राशि का 60 फीसदी इन दोनों पर ही खर्च कर देते। यही सोचकर मुंबई की टीम रुक गई और हमें धोनी मिल गए।

सुशांत केस में सीबीआई हरकत में, रसोइए से खंगाली जा रही आत्महत्या के पहले की कहानी

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने सुशांत सिंह के रसोइये नीरज से पूछताछ की है। नीरज ने बताया था कि अभिनेता के आत्महत्या वाले दिन उन्होंने उन्हें जूस दिया था। नीरज से बिहार और मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने ही अभिनेता द्वारा दरवाजा न खोलने की बात कही थी।
नीरज सिंह ने एक चैनल से बातचीत में 14 जून से पहले की कहानी बताई है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या वाले दिन सुशांत ने उनसे पानी मांगा था और फिर वो ऊपर कमरे में चले गए थे। वहीं रिया चक्रवर्ती 12 जून को सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि सर क्यों चले गए इसका तो हमें भी नहीं पता है। 12 लोगों का स्टाफ था जिसमें से कुछ लोगों को सर ने निकाला था। लॉकडाउन में एक बार रिया ने मुझे भी जाने को कहा था। रिया और सुशांत के रिश्ते को लेकर नीरज ने कहा कि सबकुछ ठीक था। सर उनके साथ बहुत खुश थे। पिछले साल दिसंबर में यूरोप ट्रिप का प्लान बनाया था। छिछोरे का प्रमोशन करने के बाद वो वहां गए थे। वहां से आने के बाद उनकी तबीयत डाउन हो गई थी। सर बहुत दुबले-पतले हो गए थे। नीरज ने बताया कि रिया मैम के साथ उनके भाई शोविक भी आते-जाते रहते थे। हमने कुछ लड़ाई झगड़ा नहीं देखा लेकिन आठ तारीख के आस-पास मैम ने कहा कि मेरे रेग्युलर कपड़े सूटकेस में पैक कर दो। बाकी के कपड़े मैं बाद में ले जाउंगी। 12 तारीख को मैम चली गई थीं। उन्होंने कहा था सर का ध्यान रखना। 14 जून को सर छह बजे उठे थे। उन्होंने थोड़ा वॉक किया। वो आठ बजे के आस-पास आए तब मैं सफाई कर रहा था। सर तब ठीक-ठाक लग रहे थे। रसोइये ने बताया कि सर ने मुझे बोला नीरज मुझे ठंडा पानी लाकर दो। मैं फटाफट भागकर गया ठंडा पानी लेकर आया। फिर कहा कि सब ठीक है न मामला नीचे, मैंने कहा हां सर सब ठीक है। फिर वो रूम में चले गए। इसके बाद मैंने रुम का दरवाजा आराम से खटखटाया लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। आधे घंटे बाद फिर गए। शेफ गया उसने दो बार सर को कॉल किया। बेल बज रही थी लेकिन रिप्लाई नहीं आया। फिर उनकी बहन को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि मैं पहुंच रही हूं। इधर सुशांत के दोस्तों का कहना है कि जबसे रिया सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में आई थी, उसने सुशांत को बाकी दुनिया से काटकर अलग कर दिया था। सुशांत न तो अपने दोस्तों से और न ही अपने घर वालों से बात कर पाते थे।

Breaking news कोरबा : Corona से कोरबा जिले में दूसरी मौत

कोरबा। आज कोरबा जिले के व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में मृत्यु हो गई। यह जिले में इस बीमारी से होने वाली दूसरी मौत है। कल ही दर्री, भिलाई बाजार निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु रायपुर के कोविड अस्पताल में हुई थी।

मृतक की पत्नी secl के एनसीएच, गेवरा अस्पताल में नर्स है। तबीयत बिगड़ने पर व्यक्ति को पहले अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया था। वहां से सिम्स बिलासपुर और फिर मेन हॉस्पिटल कोरबा में स्थानांतरित किया गया था। कोरबा हॉस्पिटल में आने के बाद जब पहली बार उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई।

अपोलो और सिम्स बिलासपुर में मृतक का कोरोना टेस्ट क्यों नहीं किया गया यह एक बड़ा सवाल है। जिसके बाद उन्हें एक बार फिर बिलासपुर सिम्स में स्थानांतरित किया गया। जहा आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। व्यक्ति की उम्र 57 वर्ष थी।

 

कोरोना अपडेट कोरबा : जिले में कोरोना से हुई पहली मौत :

कोरबा । कमांड सेंटर के मुताबिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भिलाई बाजार कोरबा जिला का एक 60 वर्षीय मरीज भर्ती था। जिसकी बीती रात्रि मौत हो गई। वह निमोनिया सुगर व सांस की बीमारी से भी पीड़ित था। उनका corona टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कोरबा में आज मिले 22 मरीजों में स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम कर्मी के अलावा एसईसीएल कॉलोनी कोरबा,करतला,कटघोरा के मरीज भी शामिल है।

CORONA-अपडेट : छत्तीसगढ़ में अब तक का रिकॉर्ड टूटा

रायपुर :
छत्तीसगढ़ में आज मिले 916 कोरोना मरीज
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6594
छत्तीसगढ़ में अब तक 18501 संक्रमित
छत्तीसगढ़ में आज 554 मरीज डिस्चार्ज
छत्तीसगढ़ में अब तक 11739 मरीज स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में आज 4 कोरोना संक्रमित की मौत
प्रदेश में अब तक 168 लोगों की मौत

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 330
दुर्ग- 183
दंतेवाड़ा- 38
सुकमा- 37
सरगुजा- 34
रायगढ़- 32
जांजगीर- 30
कोरिया- 27
नारायणपुर- 20
कांकेर- 20
कोरबा- 22
जशपुर- 19
सूरजपुर- 17
राजनांदगांव- 16
बिलासपुर- 15
कोण्डागांव- 14
बलौदाबाजार- 9
गरियाबंद- 8
मुंगेली- 8
बीजापुर- 8
धमतरी- 6
महासमुंद- 6
बस्तर- 6
कवर्धा- 5
बेमेतरा- 4
बलरामपुर- 4
बालोद- 1

Recent News