अनुराग कश्यप की नयी नेटफ्लिक्स मूवी का ट्रेलर आज नेटफ्लिक्स के यूट्यूब इंडिया चैनल पे लांच हुआ. देखने क लिए लिंक क्लिक करें।
अनुराग कश्यप की नयी नेटफ्लिक्स मूवी का ट्रेलर आज नेटफ्लिक्स के यूट्यूब इंडिया चैनल पे लांच हुआ. देखने क लिए लिंक क्लिक करें।
राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार राज्य में 10 नए कोरोना मरीजपाए गए हैँ। जिला अनुसार संख्या इस प्रकार है :
जांजगीर :3
सरगुजा :1
राजनांदगाव :4
बालोद :1
रायपुर :1
अब राज्य में कुल सक्रीय मरीजों की संख्या हुई 67
#UPDATE Ten New #COVID19 positive cases confirmed from these Distt's-
3 fromJanjgir ,1 Sarguja, 4 Rajnandgaon,1 Balod &1 from Raipur Distt.
Total number of Active cases in Chhattisgarh stands 67 . @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks— Health Department CG (@HealthCgGov) May 21, 2020
नयी दिल्ली 13 मई 2020। रेल मंत्रालय ने 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर रही है. इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से हो सकेगी. इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट तो मिलेगा, लेकिन तत्काल टिकट नहीं मिलेगा, हालांकि वेटिंग टिकटों की संख्या भी तय कर दी गई है. रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है. इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी मिलेगा, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं. ये ट्रेनें 22 मई से चलेंगी और इनमें आगामी 15 मई से बुकिंग शुरू होगी. इनमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी.यह ट्रेनें आगामी 22 मई से चलेंगी। इन ट्रेनों से यात्रा के लिए टिकट बुकिंग 15 मई से शुरू होगी। इनमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी।
श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तर्ज पर अब मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी। इनमें शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल भी शामिल हो सकती है। इन गाड़ियों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं होगी, लेकिन वेटिंग लिस्ट बनाया जाएगा। हालांकि इनमें आरएसी का टिकट नहीं काटा जाएगा। ध्यान रहे कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल में सिर्फ कन्फर्म टिकटों की ही बुकिंग हो रही है।
बिलासपुर 12 मई 2020. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया गया है. जारी सूची में जिन पुलिसकर्मियों का नाम है वो इस प्रकार है…..
नईदिल्ली 13 मई 2020। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार राबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक या दो स्थानों पर तेज़ वर्षा के आसार हैं। लद्दाख और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। पंजाब में कुछ स्थानों पर जबकि हरियाणा में एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा के आसार हैं।
राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ बारिश संभव है। मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
दक्षिण और तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु के शेष हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में मध्यम बारिश की गतिविधियाँ बनी रहेंगी।
वहीँ ‘मानसून’ के संबंध में मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी दिल्ली में ‘मानसून’ की सामान्य शुरुआत 23 जून से 27 जून के बीच में होगी तो वहीं दूसरी ओर मुंबई और कोलकाता में ‘मानसून’ क्रमश: 10 और 11 जून के बीच पहुंचेगा और चेन्नई में 1 से 4 जून तक इसके पहुंचने की संभावना है, जबकि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में, ‘मानसून’ सामान्य तारीखों की तुलना में 3-7 दिनों की देरी से आएगा।
नईदिल्ली 13 मई 2020. लॉकडाउन 4 की तैयारियों और 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ऐलान के बीच आज बुधवार को सोने के रेट में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। 24 कैरेट सोने का भाव मंगलवार के मुकाबले आज केवल 2 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 45881 रुपये हो गया है। वहीं चांदी 130 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर आज का रेट अपडेट कर दिया गया है. इसके मुताबिक आज खुदरा बाजार में सोना का भाव 45881 रुपये पर खुला। बुधवार सुबह में चांदी का भाव प्रति किलो 42875 रुपये है. इससे पहले मंगलवार शाम में 24 कैरट सोने की कीमत 45883 रुपये थी। सोना खरीदने की है योजना तो थोड़ा ठहरिए. नए साल में काफी गिर सकता है भाव।
उधर, कमोडिटी एक्सचेंज से आई रिपोर्ट के मुताबिक मंगवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 104 रुपये बढ़कर 45,885 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
13 मई 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी
धातु | 13 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 12 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) |
Gold 999 | 45881 | 45883 |
Gold 995 | 45697 | 45699 |
Gold 916 | 42026 | 42028 |
Gold 750 | 34410 | 34412 |
Gold 585 | 26840 | 26841 |
Silver 999 | 42875 Rs/Kg | 43005 Rs/Kg |
नईदिल्ली 13 मई 2020। वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के प्रमुख रिकी स्किरिट ने कहा कि क्रिस गेल को रामनरेश सरवन के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए सजा भुगतनी पड़ सकती है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि इससे इस करिश्माई बल्लेबाज के शानदार करियर का अंत नहीं होगा।
40 वर्षीय गेल को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया जोक्स ने 2020 सत्र के लिए अनुबंधित किया है। उन्होंने अपने पूर्व साथी सरवन को ‘कोरोना वायरस से भी बुरा’ करार दिया। उन्होंने सरवन पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें सीपीएल की टीम जमैका तल्लावाह से बाहर करने की साजिश रची।
स्किरिट ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह गेल के करियर के लिहाज से वैश्विक मुद्दा नहीं बनेगा, क्योंकि उनका करियर शानदार रहा है और मैं नहीं चाहता कि उसका अंत इस घटना के साथ हो।’ इस सलामी बल्लेबाज ने दावा किया था कि जमैका की टीम से उन्हें बाहर करने के पीछे सरवन का हाथ था क्योंकि मध्यक्रम का यह पूर्व बल्लेबाज फ्रेंचाइजी को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है।
स्किरिट ने कहा कि हालांकि यह आपसी मतभेद है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह विवाद जल्दी समाप्त होगा। उन्होंने ‘जमैका ग्लीनर’ से कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इस समय क्रिस और सीपीएल के बीच किसी तरह की चर्चा चल रही है क्योंकि सीपीएल के कुछ नियम हैं जो यहां लागू होंगे क्योंकि क्रिस एक फ्रेंचाइजी टीम से अनुबंधित हैं।’
मुंबई 13 मई 2020. एक बार फिर लॉकडाउन के बीच भी सुहाना खान की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अपनी एक कैजुअल फोटो शेयर किया है। इस फोटो में उन्होंने ब्रोकेन हर्ट इमोजी शेयर किया है। उनकी यह फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
फोटो में सुहाना खान हाथों में महंदी लगाए रेड टॉप और ब्लू फ्लोरल स्कर्ट में नजर आ रही हैं। वहीं वह अपने खुले बालों को ठीक करती दिख रही हैं, जिससे उनका पोज भी लाजवाब लग रहा है।
10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना की वजह से प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची हुई परीक्षा अब नहीं होगी। इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर परीक्षा को बीच में रद्द करने का आदेश दिया था। परीक्षा के बाकी बचे सबजेक्ट का नंबर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिये जायेगा।
राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है कि 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची परीक्षा अब नहीं होगी, बाकी बचे सबजेक्ट के नंबर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिये जायेंगे
आपको बता दें कि इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश जारी कर दिये हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा है कि जो छात्र आंतरिक परीक्षा में अनुतीर्ण रहे हैं, उन्हें एवरेज मार्क्स दिया जायेगा।