Home Blog Page 125

लाल किले से पीएम मोदी की चेतावनी- एलएसी से एलओसी तक आंख उठाने वालों को देंगे करारा जवाब

प्रधानमंत्री पहले राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजली फिर लाल किला में फहराया तिरंगा
नई दिल्ली (एजेंसी)। लाल किले से पीएम मोदी ने चेतावनी दी है कि एलएसी से एलओसी तक आंख उठाने वाले को करारा जवाब देंगे। घर-घर से फौजी निकलेगा। संप्रुभता के लिए दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देने सक्षम हैं। हम क्या कर सकते हैं लद्दाख में पूरी दुनिया ने देखा। जिसने भी आंख उठाई भारतीय सेना ने उसे करारा जवाब दिया है। अपनी संप्रभुता के लिए भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा। प्रधानमंत्री का यह कड़ा संदेश संभवत चीन व पाकिस्तान के लिए माना जा रहा है।

pe
भारत आज अपना 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक अवसर पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। समारोह स्थल पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि आज भारत ने असाधारण समय में असंभव को संभव किया है। इसी इच्छाशक्ति के साथ प्रत्येक भारतीय को आगे बढऩा है। 21वीं सदी के इस दशक में अब भारत को नई नीति और नई रीति के साथ ही आगे बढऩा होगा। अब साधारण से काम नहीं चलेगा। हमारी पॉलिसी, हमारे प्रोसेस, हमारे प्रोडक्ट, सब कुछ बेस्ट होना चाहिए, सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। तभी हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे। हमारे देश में 1300 से ज्यादा आइसलैंड हैं। इनमें से कुछ चुनिंदा आइसलैंड को, उनकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, देश के विकास में उनके महत्व को ध्यान में रखते हुए, नई विकास योजनाएं शुरू करने पर काम चल रहा है। देश की सुरक्षा में हमारे बॉर्डर और कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बहुत बड़ी भूमिका है। हिमालय की चोटियां हों या हिंद महासागर के द्वीप, आज देश में रोड और इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है, तेज़ गति से विस्तार हो रहा है। भारत के जितने प्रयास शांति और सौहार्द के लिए हैं, उतनी ही प्रतिबद्धता अपनी सुरक्षा के लिए, अपनी सेना को मजबूत करने की है। भारत अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भी पूरी क्षमता से जुट गया है।
बाक्स
बीते 5 साल अपेक्षाओं व अब के 5 साल आकांक्षाओं की पूति के लिए
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बीते वर्ष मैंने यहीं लाल किले से कहा था कि पिछले पाँच साल देश की अपेक्षाओं के लिए थे, और आने वाले पांच साल देश की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए होंगे। बीते एक साल में ही देश ने ऐसे अनेकों महत्वपूर्ण फैसले लिए, अनेकों महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में, आधुनिक भारत के निर्माण में, समृद्ध और खुशहाल भारत के निर्माण में, देश की शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। इसी सोच के साथ देश को तीन दशक के बाद एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। देश के हर कोने में इसका स्वागत हो रहा है।
बाक्स
कोरोना की एक नहीं, तीन वैक्सीन टेस्टिंग के चरण में
उन्होंने कहा कि आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है। स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की है। इसके तहत सभी भारतीय को एक आईडी दी जीएगी। देश के किसानों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कुछ दिन पहले ही एक लाख करोड़ रुपए का एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया गया है।

बिग ब्रेकिंग : कोरबा में फिर corona विस्फोट, 37 नए केस मिले, नगर निगम कमिश्नर भी संक्रमित

निगम कमिश्नर एस जयवर्धन कोरबा के ऐसे दूसरे आईएएस जो corona पॉज़िटिव मिले हैं। 4 दिन पहले जिला पंचायत सीईओ आईएएस कुंदन कुमार मिले थे संक्रमित। जिसके बाद जिले के नगर निगम ऑफिस साकेत को सील कर बन्द कर दिया गया था। अब तक कोरबा में 496 संक्रमित मिले जिसमें से 413 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आज मिले संक्रमितों में कोरबा, कटघोरा, दीपका, गेवरा, कुसमुंडा, भिलाई बाज़ार के केस शामिल हैं।

जिले में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं की 15 अगस्त के बाद एक बार फिर जिले में एक लॉक डॉउन लगाया जाए। ऐसे लॉक डाउन की घोषणा रायगढ़ जिले में वहां के कलेक्टर ने कर दी है।

कोरोना काल में NKH की प्राथमिकता कोरोना से बचाव के साथ इलाज को दी तरजीह, पूर्ण जांच के बाद ही अस्पताल में मिल रही एंट्री

कोरोना काल में NKH की प्राथमिकता कोरोना से बचाव के साथ इलाज को दी तरजीह पूर्ण जांच के बाद ही अस्पताल में मिल रही एंट्री

कोरबा। कोरोना काल में अस्पतालों पर इलाज के साथ-साथ संक्रमण से बचाव की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। आपदा की घड़ी में जीवन रक्षा के ध्येय के साथ अस्पतालों में साधन संसाधन की मदद से इलाज नितांत जरूरी है। इस मामले में स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी न्यू कोरबा हॉस्पीटल(NKH ) अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम दे रहा है एनकेएच में कोरोना से बचाव के लिए खास एहतियात बरतते हुए मरीजों का इलाज तो हो ही रहा है। वही अस्पताल के मेन गेट पर मरीज व उनके परिजनों की थर्मल स्केनिंग एवं सेनेटाइज के बाद ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान अनिवार्य तौर पर रखा जाता है। एनकेएच के ओपीडी में जांच के लिए पहुंचने वाले मरीजों का पूर्ण रिकार्ड रखा जाता है। इसके अलावा डॉक्टर्स चेम्बर ,वार्डो व अन्य विभागों का नियमित तौर पर सतत रूप से सेनेटाइजेशन कराया जाता है। ओपीडी में उपचार के दौरान डॉक्टर पूरी सेफ्टी किट के साथ मरीजों की जांच करते है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी जरूरी रखा गया है। वार्डो में भर्ती मरीजों की भी कोविड गाइड लाईन के अनुरूप इलाज संपादित किए जा रहे है। आईसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों को पीपीई किट पहनाकर ही कक्ष में प्रवेश दिया जाता है। ताकि किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा न रहें।

 

बुखार से ग्रसित मरीजों के लिए अलग वार्ड

जब से कोरोना संक्रमण की शुरूआत हुई है सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे है । एनकेएच में बुखार के पेंसेट या फिर थर्मल स्केनिंग के दौरान हाई टेम्पे्रचर वाले मरीजों के लिए बाहर एक अलग वार्ड बनाया गया है। पांच बेड वाले इस वार्ड में ऐसे मरीजों की कोरोना जांच कराने के बाद ही एंट्री दी जाती है।

सभी स्टाफ की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

न्यू कोरबा अस्पताल में 26 जुलाई को भर्ती मरीज 31 जुलाई को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया था। रायपुर के अस्पताल में जांच के दौरान उसके कोरोना संक्रमित होने का पता चला। उसे एनकेएच से डिस्चार्ज हुए 12 दिन हो चुके है। एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सकों सहित 50 स्टॉफ को कोरेन्टाइन कर उनकी जांच कराई थी। सभी स्टॉफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में यह किसी भी प्रकार से स्पष्ट नहीं होता कि संबंधित मरीज एनकेएच में रहने के दौरान संक्रमित हुआ हो। इसके बावजूद प्रबंधन ने शासन के नियम अनुरूप पूरे अस्पताल को सेनेटाइज करते हुए नियमों का पालन किया गया कतिपय ल्प्गों द्वारा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है। जो पूरी तरह निराधार है। अस्पताल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों व कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दृढ़ संकल्पित है

मरीजों की सुरक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता

पिछले दिनों NKH में इलाज करने आये एक मरीज को रायपुर भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट कोरोना पोसिटिव आयी थी इसके तहत 11 चिकितसकों सही 50 मेडिकल स्टाफ को होम कोरेन्टाइन किया गया था इन सभी का कोरोना जाँच कराया गया उन सबकी रिपोर्ट आज निगेटिव आयी है NKH के डायरेक्टर डॉ चंदानी ने बताया की कोरोना काल में अस्पताल का सञ्चालन काफी चुनौती पूर्ण है लेकिन शासन की गाइडलाइन के अनुरूप अस्पताल के सभी कमरे खली होते ही सेनेटिस किया जाता है प्रतिदिन सम्पूर्ण अस्पताल एवं सीढ़ियों इत्यादि को पूर्ण रूप से सेनेटिस किया जाता है आने वाले मरीजों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हुए अस्पताल प्रबंधन आने वाले मरीजों की सूचि जिला प्रशासन को प्रतिदिन भेजा जाता है वही उपयोग किये गए एम्बुलेंस को भी प्रतिदिन सेनेटाइज किया जाता है साथ ही जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाता है

डॉ एस चंदानी डाइरेक्टर न्यू कोरबा हॉस्पिटल कोरबा

टिकटॉक के भारतीय कारोबार को खरीद सकते हैं मुकेश अंबानी :

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने जून में 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाया था जिसमें शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक भी था। उसके बाद जुलाई के अंत में भी 15 अन्य चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगा। भारत में प्रतिबंध के बाद टिकटॉक को अमेरिका में भी बैन करने की मांग उठी। अमेरिका ने टिकटॉक के सामने चीन से नाता तोडऩे की शर्त रखी है। इसी बीच खबर है कि टिकटॉक के भारतीय कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीद सकता है।

टिक टॉक की पैरेंट कंपनी ‘ByteDance’ ने ‘RIL’ से उसे अपने भारतीय कारोबार में इन्वेस्ट करने का ऑफर दिया है। हालांकि बातचीत अभी शुरुआती दौर में ही है लेकिन अगर बात बनी तो हो सकता है की ‘tiktok’ एप पर मालिकाना हक रखने वालो की सूची में एक नाम मुकेश अंबानी का भी हो।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए महंत नृत्यगोपाल के संपर्क में पीएम-सीएम से लेकर अफसर व मंत्री भी रहे, हड़कंप

अयोध्या (एजेंसी)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित होने से गुरुवार को अयोध्या में हड़कंप मच गया है। उनके मणिरामदास छावनी आश्रम को सैनिटाइज करने के साथ उनके उत्तराधिकारी समेत अन्य साधु-संतों को होम क्वारंटीन करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का कहना है कि जिन्हें थोड़ा सा भी संक्रमण का अंदेशा हो या असर दिख रहा हो वे तत्काल सूचना दें ताकि जांच कराई जा सके। पिछले 10 दिनों के भीतर महंत नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आए लोगों की सूची बहुत लंबी है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद लेने वालों में शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने चेहरे से अपना मास्क नहीं में उतारा था। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मास्क पहने हुए थे। समारोह में पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, मुख्य सचिव आर के तिवारी, प्रमुख सचिव गृह एके अवस्थी समेत दर्जनों बड़े अफसर और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत तमाम ट्रस्टी सैकड़ों साधु संत के अलावा राम मंदिर के लिए दान देने आए तमाम विधायक- समाजसेवी आदि शामिल हुए थे। इसके पहले महंत नृत्यगोपाल दास से मिलने व राम मंदिर निर्माण में दान देने के हर रोज बड़ी संख्या में लोग आते रहे हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़ : बड़े कांग्रेस प्रवक्ता का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन :

दिल्ली | कांग्रेस के बड़े प्रवक्ता राजीव त्यागी का अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई | कुछ ही देर पहले राजीव त्यागी जी कर रहे थे टीवी पर डिबेट अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गई|

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 23 लाख के पार पर एक अच्छी खबर यह :

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 23 लाख के पार पर अच्छी खबर यह कि स्वस्थ होने वालों की संख्या 16 लाख से अधिक
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी लगातार जारी है। बुधवार को फिर एक दिन में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 हजार को पार कर गया। बुधवार को 60,961 नए मामले सामने आए। यह पांचवां दिन है जब 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23 लाख 29 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है और जांच में तेजी आई है। बुधवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 834 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 46,091 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 23,29,638 हो गए हैं, जिनमें से 6,43,948 लोगों का उपचार चल रहा है और 16,39,599 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 11 अगस्त 2020 तक 2,60,15,297 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 7,33,449 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।

रेल मंत्रालय : नियमित यात्री ट्रेनों का संचालन अगली सूचना तक रद्द, 230 स्पेशल ट्रेन ही चलेंगी।

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेलवे ने अपनी सभी नियमित यात्री ट्रेनों का संचालन अगली सूचना तक रद्द रहेंगी। यात्री ट्रेनों की इस बेमियादी बंदी की घोषणा के बावजूद पहले से चलाई जा रही सभी 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन पूर्ववत जारी रहेगा। भारतीय रेलवे ने एक बयान जारी कर मंगलवार को यह घोषणा की है कि सभी नियमित पैसेंजर मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ सभी उपनगरीय ट्रेनों का संचालन अगली सूचना तक रद्द रहेगा। रेलवे के जारी बयान में स्पष्ट कहा गया है कि वर्तमान में चल रहीं 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता रहेगा। इसके अलावा मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं का सीमित संचालन भी पूर्व की तरह होता रहेगा। मुंबई लोकल का संचालन राज्य सरकार की मांग पर सीमित लोगों के लिए किया जा रहा है। रेलवे का कहना है कि चल रहीं स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पर लगातार नजर रखी जा रही है। ज्यों की यात्रियों की मांग बढ़ेगी, उस समय कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है। हालांकि सभी नियमित ट्रेनों के साथ उपनगरीय ट्रेनों का संचालन लाकडाउन के पहले जिस तरह से रद्द किया गया था, उसे फिलहाल जारी रखने का फैसला किया गया है।

ट्वीट लिंक :

ब्रेकिंग न्यूज़ : मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे,

इंदौर। विश्वविख्यात शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आज सुबह ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पश्चात उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र 70 वर्ष थी। Free press journal ने ट्वीट कर सबसे पहले ये जानकारी दी।

सुप्रीम कोर्ट : पैतृक संपत्ति पर बेटी का हर स्थिति में समान अधिकार

नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि एक बेटी को अपने पिता की संपत्ति में बराबरी का अधिकार है। अदालत ने कहा कि संशोधित हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत यह बेटियों का अधिकार है और बेटी हमेशा बेटी रहती है। कोर्ट ने कहा कि हिंदू महिला को अपने पिता की संपत्ति में भाई के समान ही हिस्सा मिलेगा।
कोर्ट ने कहा कि नौ सितंबर 2005 के बाद से बेटियों के हिंदू अविभाजित परिवार की संपत्तियों में हिस्सा मिलेगा। बता दें कि साल 2005 में कानून बना था कि बेटा और बेटी दोनों के पिता की संपत्ति पर बराबर का अधिकार होगा। लेकिन, इसमें यह स्पष्ट नहीं था कि अगर पिता की मृत्यु 2005 से पहले हुई हो तो क्या ये कानून ऐसे परिवार पर लागू होगा या नहीं।
इस मामले में मंगलवार को न्यायाधीश अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने फैसला सुनाया कि यह कानून हर परिस्थिति में लागू होगा। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि यह कानून बनने से पहले अर्थात साल 2005 से पहले भी अगर पिता की मृत्यु हो गई है तो भी पिता की संपत्ति पर बेटी को बेटे के बराबर का अधिकार मिलेगा।
बता दें कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1965 में साल 2005 में संशोधन किया गया था। इसके तहत पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबरी का हिस्सा देने का प्रावधान है। इसके अनुसार कानूनी वारिस होने के चाने पिता की संपत्ति पर बेटी का भी उतना ही अधिकार है जितना कि बेटे का। विवाह से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

Recent News