कल रविवार को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी: स्वास्थ्य मंत्रालय
कल रविवार को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी: स्वास्थ्य मंत्रालय
कमर्शियल माइनिंग के तहत नीलाम होंगे करतला में घने जंगलों में दबा कोल ब्लॉक
कोरबा l मनोज शर्मा l हसदेव के बाद अब कोरबा के करतला ब्लॉक के जंगलों का सफाया होना तय हो गया है। कोल मंत्रालय ने कमर्शियल माइनिंग के लिए जो नीलामी प्रक्रिया शुरू की है उसमें कोरबा के करतला ब्लॉक स्थित चार कोयला भण्डार भी शामिल है।इन चार कोयला ब्लॉक में करतला साउथ,करतला नॉर्थ,कोटमेर साउथ और कोटमेर नॉर्थ शामिल है।यहां 2317 मिलियन टन कोयले का भंडार होना आंकलित किया गया है।
हालांकि नीलामी की सूची में उक्त चारों ब्लॉक को रायगढ़ मांड क्षेत्र का बताया गया है किंतु ये दरअसल कोरबा जिले में स्थित है।
शुक्रवार को कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कमॅर्शियल कोल माइनिंग के तहत कोयला खदानों की नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत की। 8 राज्यों के 67 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की जाएगी। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा,रायगढ़ और अन्य जिले की 17 कोयला खदानें सम्मिलित हैं। 17 में चार कोल ब्लॉक्स कोरबा जिले में स्थित है।जिनका विवरण इस प्रकार है:
1. करतला नार्थ
कोलफील्ड्स : मांड रायगढ़
क्षेत्रफल : 36.4 Sq. km
ग्रीन कवर : 54%
कोल रिजर्व : 450 MT
2. करतला साउथ
कोलफील्ड्स : मांड रायगढ़
क्षेत्रफल : 36.4 Sq. km
ग्रीन कवर : 50%
कोल रिजर्व : 1160 MT
3. कोटमेर नार्थ
कोलफील्ड्स : मांड रायगढ़
क्षेत्रफल : 37.08 Sq. km
ग्रीन कवर : 36%
कोल रिजर्व : 617 MT
4. कोटमेर साउथ
कोलफील्ड्स : मांड रायगढ़
क्षेत्रफल : 37.08 Sq. km
ग्रीन कवर : 33%
कोल रिजर्व : 90 MT
यहां यह उल्लेखनीय है कि करतला आदिवासी बाहुल्य घना वनांचल है।जो हाथियों का भी अब रहवास क्षेत्र सा हो गया है।कोरबा जिला का करतला ही ऐसा ब्लॉक है जहां अब तक कोयला खदानें शुरू नहीं हुई है।
पहले भी सूची से 5 कोल ब्लॉक हटाए गए थे
कोरबा और सरगुजा की सीमा से लगे हुए हसदेव अरण्य क्षेत्र का मामला अभी गरमाया हुआ है. दो साल पहले भी कमर्शियल माइनिंग के लिए नीलामी शुरू की गई थी।बाद में इसकी प्रक्रिया रोक दी गई थी।
केंद्र सरकार ने कमर्शियल माइनिंग के तहत विभिन्न औद्योगिक घरानों से निविदाएं आमंत्रित की हैं. यह निविदा इसी माह के अंत में खुलेंगी. दरअसल कमर्शियल माइनिंग के तहत ही पहले चरण में जब नीलामी के लिए कोल ब्लॉक की सूची जारी हुई थी. तब भी कोरबा की सीमा से लगे मोरगा साउथ मोरगा 2, मदनपुर नॉर्थ, श्यांग और फतेहपुर ईस्ट सूची में शामिल थे. जिसे लेकर भी विरोध हुआ था. जनप्रतिनिधियों ने पत्राचार किया था. तब केंद्र सरकार ने भारी विरोध के बाद इन 5 कोल ब्लॉक के नाम सूची से हटा दिए थे.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों के प्लाट पर कब्जे को लेकर बिल्डर के गुर्गों ने कई राउंड फायरिंग की। बजरंग ढाबे के पास दोनों ओर से हाईवे को बंद कर दिया गया। राहगीरों को भी पीटा। फिल्मी स्टाइल में दोनों ओर से जमकर गोलियां चलीं गोलियां दीवारों में भी धंस गईं है। इज्जत नगर पुलिस ने दो आरोपियों को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाने पर हत्या के प्रयास, बलवा समेत कई धाराओं में दोनों पक्षों के 50 से 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की फॉर्च्यूनर भी पुलिस ने कब्जे में ली है।
पीलीभीत बाईपास पर गुंडे मचा रहे थे बवाल, एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
पीलीभीत बाईपास पर बिल्डर राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय के गुर्गों के बीच गोलीबारी हुई। हिस्ट्रीशीटर रोहित ठाकुर ने बीच रोड पर खड़े होकर फायरिंग की। इस दौरान छत पर टहल रहे हैं एक व्यक्ति को भी गोली लग गई। प्लाट में खड़ी दो जेसीबी को भी आग लगा दी गई। जमकर तोड़फोड़ हुई। सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। एक घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची। इसको लेकर लोगों में पुलिस के खिलाफ भी काफी रोष है। माना जा रहा है कि थाना पुलिस की मिलीभगत से दबंगों ने कब्जा करने की कोशिश की।
सुबह भी एक घंटे तक गुंडों के हवाले रहा पीलीभीत बाईपास
सीओ तृतीय अनीता सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे इज्जतनगर पुलिस को सूचना मिली कि बजरंग ढाबे के पास आदित्य उपाध्याय की शंकर महादेव मार्बल्स के नाम से दुकान है। सुबह बिल्डर राजीव राणा उसका बेटा और पार्टनर केपी यादव अपने 40 से 50 अज्ञात लोग और दो जेसीबी लेकर पहुंचे। उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ और कब्जा करने की कोशिश की। दोनों ओर से फायरिंग की
कोरबा। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे।
छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।
राजकोट।शनिवार को टीआरपी गेम जोन में हुए अग्निकांड में मृतकों की संख्या 30 हो गई है।वीरेंद्र सिंह नाम का एक शख्स अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ वहां आए थे।आग लगने पर वे बच्चों को बचाने गए किंतु उनके सहित परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। सीएम भूपेंद्र पटेल और गृहमंत्री हर्ष संघवी आज घटनास्थल पहुंचे और हॉस्पिटल पहुंच पीड़ितों के परिजनों से मिले।जिनके परिजन गुम है उनके डीएनए सैंपल लिए गए है ताकि मृतकों से मिलान किए जा सके। इस बीच यहां सोशल मीडिया पर टीआरपी गेम जोन का एक वीडीओ वायरल है,जिसके अग्निकांड से पहले का बताया जा रहा है।पुलिस ने मामले में एफआईआर की है साथ ही आरोपी देश से फरार न हो जाए इसलिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।
बालकोनगर, 03 अक्टूबर, 2023। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपने आरोग्य परियोजना के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पहल पर दो महीने तक चले उत्सव का समापन समारोह संपन्न हुआ। उत्सव में संयंत्र के आसपास समुदायों में पोषण माह और स्तनपान सप्ताह समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया। जिला स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न सामुदायिक भागीदारों के सहयोग से स्तनपान, पोषण और महिला कल्याण से संबंधित स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने वाले इस उत्सव ने समुदाय के 32 आंगनवाड़ी केंद्रों की 1000 से अधिक महिलाओं तक अपनी पहुंच बनायी।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि बालको का दृष्टिकोण एल्यूमिनियम उत्पादन से आगे सामुदायिक भलाई तक फैला हुआ है, कंपनी सभी के लिए उज्जवल एवं स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि हर बच्चा आगे बढ़े और हर मां को वह देखभाल मिले जिसकी वह हकदार है। स्तनपान सप्ताह और पोषण माह के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य का जश्न मनाना, स्वस्थ समुदायों के पोषण के प्रति हमारी प्रयासों को दर्शाता है। बालको प्रचालन के आसपास रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कोरबा जिले के बेला गांव की सरपंच श्रीमती जया राठी ने कहा कि एनीमिया और कैंसर पर जागरूकता सत्र वास्तव में ज्ञानवर्धक थे। बालको के स्तनपान सहायता सत्र इसे सामान्य बनाने में सहायक रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम हमारे समुदाय में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर गहरा सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं। बालको के स्वास्थ्य पहल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पोषण माह पहल के अनुरूप बालको ने आरोग्य परियोजना के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल को संबोधित करने, पोषण महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ पोषण कोशिशों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के साथ-साथ कुपोषित बच्चों की माताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस महीने में कई गतिविधियाँ शामिल थीं जैसे:
महीने भर चलने वाले उत्सव में पोषण विशेषज्ञों और स्त्री रोग विशेषज्ञों के नेतृत्व में पोषण और एनीमिया से संबंधित विषय पर जागरूकता शिविरों और सत्रों सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। पीडी हर्थ सत्र और टीएचआर प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्रों में चिकित्सीय जटिलताओं के बिना कुपोषित बच्चों के पुनर्वास और रखरखाव के लिए एक प्रभावी परिवर्तन कार्यक्रम है। माताओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु टेक-होम राशन (महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान किया जाने वाला पूरक खाद्य उत्पाद) पर प्रशिक्षण भी शामिल किया गया।
रेसिपी प्रतियोगिताओं में परिचर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र और टीएचआर का उपयोग करके एक विशेष रेसिपी बनाने की ‘व्यंजन प्रतियोगिता’ में महिलाओं की भागीदारी ने सभी को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। गोदभराई रस्म बालको ने समुदाय की 30 गर्भवती महिलाओं की पारंपरिक भारतीय गोद भराई का जश्न मनाया, उन्हें पोषण सेवन बढ़ाने के लिए मूल्यवान टिप्स और तकनीकें प्रदान कीं। साथ ही बालको ने कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के सहयोग से कुपोषित परिवारों को सब्जियों के बीज और फलों के पौधे वितरण कर पोषण बाड़ी के विकास को प्रोत्साहित किया।
इस महीने में एक विशेष कार्यक्रम किया गया जिसमें पुरुषों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला गया और समुदायों में पुरुषों के बीच जागरूकता पैदा की गई। बालको ने अगस्त माह में “आओ स्तनपान कराएं और काम करें, काम करें” थीम के साथ प्रोजेक्ट आरोग्य के तहत ‘स्तनपान सप्ताह’ मनाया। इस कार्यक्रम ने विशेष रूप से कृषि और घरेलू गतिविधियों में लगी महिलाओं के लिए स्तनपान के महत्व को रेखांकित करते हुए जागरूकता सत्रों की पर जोर दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए कैंसर विशेषज्ञों, स्त्री रोग विशेषज्ञों, बालको मेडिकल सेंटर एवं बालको अस्पताल और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों सहित प्रतिष्ठित स्वास्थ्य पेशेवर शामिल हुए। समुदायों में महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के साथ सूचनात्मक स्वास्थ्य वार्ता जिसमें स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता तथा जोखिम कारक, स्व-परीक्षा तकनीक और सक्रिय स्तन स्वास्थ्य को शीघ्र पता लगाने पर चर्चा की गई। बालको ने जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया। शिविर में नियमित चिकित्सा जांच के महत्व पर जोर देते हुए मधुमेह, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन के लिए नैदानिक परीक्षण की पेशकश की गई।
प्रोजेक्ट आरोग्य बालको की व्यापक स्वास्थ्य पहल है जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करती है। यह परियोजना उपचारात्मक और निवारक स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से 30,000 से अधिक लोगों तक सफलतापूर्वक पहुंच गई है। वित्तवर्ष 2023 में 3000 से अधिक माताओं और 430 कुपोषित बच्चों को लाभ हुआ है। परियोजना ने 600 से अधिक माताओं को टेक होम राशन (टीएचआर) के व्यंजनों पर प्रशिक्षित किया तथा आंगनवाड़ी केंद्रों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं और कुपोषित बच्चों के घरों में 150 पोषण बाड़ी विकसित किए हैं।
कोरबा। श्री गुजराती समाज कोरबा के अध्यक्ष नलिन शाह के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों ने एसपी कोरबा को संबोधित एक पत्र सीएसईबी चौकी प्रभारी
को मंगलवार को दिया है। जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा गुजराती समाज के लोगों पर टिप्पणी करते हुए दिए बयान को आपत्तिजनक और निंदनीय बताते हुए उन पर एफआईआर की मांग की गई है।दरअसल तेजस्वी यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते है।इसे ले कर समाज में आक्रोश है।प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों में समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन दे तेजस्वी यादव पर कार्यवाही की मांग की है।इस पत्र को एसपी कार्यालय में भी दे कर यादव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।गुजराती समाज के प्रतिनिधि मंडल में संजय चौहान,पियूष राठौर,अतुल चौहान, भरत मकवाना,तुषार चौहान,प्रकाश पटेल,अरविंद पटेल,आकाश मकवाना,जितेंद्र व्यास,चिराग चौहान,प्रतीक मकवाना आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
बालकोनगर, 16 फरवरी। वेदांता एल्यूमिनियम व्यवसाय की अनुषंगी कंपनी एवं देष की प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने श्री राजेश कुमार को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेषक नियुक्त किया है। टाटा स्टील की भारतीय एवं थाईलैंड की इकाइयों में प्रचालन, अनुरक्षण, परियोजना क्रियान्वयन, उत्पादकता बढ़ोत्तरी आदि कार्य क्षेत्रों में उन्हें 36 वर्षों का अनुभव है। श्री राजेश कुमार ने बनारस हिंदू विष्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक और एक्सएलआरआई से फाइनेंस में स्वर्ण पदक के साथ एमबीए की उपाधि ली है।
श्री राजेश कुमार को विनिर्माण उत्कृष्टता के साथ वृहद परियोजनाओं और नए संयंत्रों के क्रियान्वयन का लंबा अनुभव रहा है। अनेक कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण प्रक्रियाओं में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में विभिन्न विनिर्माण इकाइयों ने उत्पादन, उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने तथा लागत घटाकर विष्वस्तरीय बेंचमार्क हासिल करने में सफलता हासिल की। प्रॉफिट सेंटर, विनिर्माण, टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट, प्रचालन, विलय एवं अधिग्रहण, औद्योगिक सुरक्षा, उत्पादकता एवं गुणवत्ता सुधार, परियोजना अभियांत्रिकी, डिजिटाइजेषन, लॉजिस्टिक्स, मानव संसाधन विकास, वित्तीय विष्लेषण, नेतृत्व एवं रणनीति आदि अनेक क्षेत्रों में उन्हें विषेषज्ञता हासिल है।
श्री राजेश कुमार ने श्री अभिजीत पति का स्थान लिया है। श्री पति अब वेदांता एल्यूमिनियम के चीफ ट्रांसफॉर्मेषन ऑफिसर के तौर पर सेवाएं देंगे। वेदांता के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और ईएसजी संबंधी लक्ष्यों को हासिल करने के साथ ही एल्यूमिना एवं एल्यूमिनियम विस्तार परियोजनाओं, डाउनस्ट्रीम एल्यूमिनियम व्यवसाय के विकास आदि अनेक क्षेत्रों में श्री पति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बालको के ईएसजी, प्रचालन एवं मानव संसाधन उत्कृष्टता के अलावा श्री पति ने ओडिषा के झारसुगुड़ा में वेदांता द्वारा सबसे बड़े ग्रीन फील्ड एल्यूमिनियम स्मेल्टर परियोजना की स्थापना में प्रषंसनीय योगदान दिया।
वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देने और उन्हें सशक्त बनाने में हमेशा सबसे आगे रहा है। कंपनी के कौशल विकास केंद्र ‘वेदांता स्किल स्कूल’ को भारत सरकार के अंतर्गत स्मार्ट सेंटर द्वारा 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया। स्किल स्कूल छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और सेक्टर स्किल काउंसिल (एसएससी) मान्यता प्राप्त केंद्र में शामिल है।
वेदांता स्किल स्कूल गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कंपनी की ओर से प्रारंभ ऐसी संस्था है जो युवाओं को आत्मनिर्भर बन जाने का आत्मविश्वास और संबल देता है। अकुशल अथवा अर्द्धकुशल युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार मिलने से उनके परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। ऐसे युवा देश और छत्तीसगढ़ राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
वेदांता स्किल स्कूल अपनी तरह का एक ऐसा कौशल संस्थान है जो स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करता है ताकि उन्हें एक ऐसे व्यवसाय के लिए तैयार किया जा सके जो उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने और बड़े पैमाने पर समाज के विकास को बढ़ावा दे रहा है। संस्थान प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट के साथ प्रशिक्षुओं की मदद करने के साथ-साथ आतिथ्य उद्योग, वेल्डिंग, सिलाई मशीन ऑपरेटर, सोलर पीवी टेक्निशियन, इलेक्ट्रीशियन और फिटर के छह ट्रेडों में मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। 45 से 65 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है और देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में लगभग 73% प्लेसमेंट के साथ छत्तीसगढ़ के लगभग 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने वेदांता स्किल स्कूल पर विचार साझा करते हुए कहा कि वेदांता समूह अपने तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल में सतत प्रगति के साथ ही सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से अपने प्रचालन क्षेत्रों में ऐसी परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने में विश्वास रखता है। देश के उत्तरोत्तर विकास में प्रशिक्षित युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। कौशल विकास केंद्र के जरिए युवाओं को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं प्रोजेक्ट कनेक्ट के जरिए जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। श्री पति ने कहा कि युवाओं के प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए बालको प्रतिबद्ध है।
वेदांता स्किल स्कूल के प्रशिक्षु पूर्णेश दरवेश ने कहा कि कौशल स्कूल में दाखिला लेना मेरे जीवन के सबसे अच्छे फैसलों में से एक रहा है। मैं खाद्य और पेय कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुआ था। अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहायता देने और पिता के साथ जिम्मेदारियों को साझा करने पर गर्व है।
पूर्व छात्रा संतोषी धुर्वे ने आभार जताते हुए कहा कि स्किल स्कूल ने उनके जीवन को नई दिशा दी है। आर्थिक रूप से परिवारजनों की मदद कर उन्हें गौरव की अनुभूति होती है। संस्थान ने आत्मनिर्भरता होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बालको आसपास के युवाओं को प्रशिक्षण देने के अलावा, संस्थान इस क्षेत्र में रोजगार दर, जीवन की गुणवत्ता, असमानताओं को कम करने और जीवन के कई अन्य पहलुओं में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
बालकोनगर, फरवरी, 2023। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने पूरे महीने अपने कर्मचारियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित कर ‘34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’ मनाया। इस वर्ष की थीम “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” के अंतर्गत रैली निकाली गई जिसमें लगभग 800 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। रैली में स्किट ड्रामा का प्रदर्शन कर सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर जोर दिया गया और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
पूरे संयंत्र में औचक वाहन निरीक्षण, अंधे मोड़ की पहचान, सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी तथा ड्राइवरों के लिए नेत्र जांच शिविर एवं बालकोनगर के आसपास स्कूलों में सड़क सुरक्षा वार्ता आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों एवं बालकोनगरवासियों ने हिस्सा लिया।
बालको के कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने कहा ने कहा कि कहा कि ‘शून्य क्षति’ के दर्शन के अनुरूप कार्यस्थल को पूर्णतः सुरक्षित बनाने की दिशा में बालको निरंतर कार्यरत है। इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी के सशक्तिकरण पर ध्यान दिया गया है ताकि वह कार्यस्थल पर किसी भी असुरक्षित गतिविधि को रोकने में अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। हमारा लक्ष्य सभी कर्मचारियों, व्यापार भागीदारों और आगंतुकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाना है। बालको परिवार का प्रत्येक सदस्य यातायात नियमों और औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण के मूलभूत नियमों का पालन कर संयत्र में सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे विश्वास है कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम सभी के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्यस्थल होगा।
कार्यस्थल पर सुरक्षा मानदंडों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए बालको ने ड्यूपॉन्ट सस्टेनिबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने सुरक्षा प्रदर्शन को मजबूत करने के लिए कई पहल शुरू की हैं और सर्वोत्तम प्रथाओं को संस्थागत रूप दिया है। जिसमें सुरक्षा के विभिन्न मॉड्यूल पर कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने के लिए हर महीने के पहली तारीख को ‘सुरक्षा संकल्प’ का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सुरक्षा संवाद पर एक सप्ताहिक कार्यक्रम जहां बालको के वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा 7000 से अधिक कर्मचारियों और व्यापार भागीदारों को ‘असुरक्षित कार्य को ना कहने का अधिकार’ के लिए सशक्त बनाने गया।
औद्योगिक सुरक्षा के सराहनीय प्रबंधन के लिए बालको ने वर्ष 2017, 2018 और 2019 के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खदान) प्राप्त किए और अपने ‘सुरक्षा संकल्प कुटुंब’ के लिए 5वीं सीआईआई राष्ट्रीय सुरक्षा अभ्यास प्रतियोगिता में प्लेटिनम विजेता घोषित किया गया है। सुरक्षा डिजिटलीकरण पर परियोजना जिसका उद्देश्य कौशल विकास, असुरक्षित कृत्यों और स्थितियों का स्वत: पता लगाना, डिजिटल सुरक्षा संस्कृति और सुरक्षा इंटरैक्शन को चलाना, कार्य बल सुरक्षा, उत्पादकता में सुधार और लाल क्षेत्रों की ट्रैकिंग करना है।
—————–