Home Blog Page 106

ये नवनिर्वाचित 5 सांसद जो नहीं ले सके शपथ, संसद की कार्यवाही में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

नई दिल्ली.अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत नवनिर्वाचित सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने से हुई.

 

सोमवार और मंगलवार को सांसदों को शपथ दिलाई गई लेकिन सात सांसद ऐसे रह गए थे जो शपथ नहीं ले पाए थे.

 

बुधवार को स्पीकर पद के चुनाव के लिए वोट विभाजन नहीं हुआ, अगर ऐसा होता तो नियमों के मुताबिक़, ये सांसद इसमें भाग नहीं ले पाते.

 

हालांकि इनमें से पश्चिम बंगाल की घाटल सीट से जीते दीपक अधिकारी को बुधवार को शपथ दिलाई गई.अपनी परंपरागत सीट से निर्वाचित होकर सांसद बने शशि थरूर ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.

 

बाकी पांच सांसदों में पंजाब की खडूर साहिब सीट से जीते अमृतपाल सिंह, कश्मीर की बारामुला सीट से जीते इंजीनियर रशीद, पश्चिम बंगाल की असनसोल सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बशीरहाट से शेख़ नुरुल इस्लाम और उत्तर प्रदेश की गाज़ीपुर से दोबारा जीत कर संसद पहुंचे अफ़ज़ाल अंसारी हैं.

 

इनमें अमृतपाल सिंह और रशीद इंजीनियर जेल में बंद हैं और शपथ ग्रहण के लिए अंतरिम ज़मानत पर कोर्ट में सुनवाई होनी है.

 

जबकि अफ़ज़ाल अंसारी को पिछले साल एक मामले में सज़ा होने के कारण संसदीय कार्यवाही में शामिल होने की मनाही है, इसलिए वो संसद पहुंचे लेकिन शपथ नहीं ले सके. वहीं टीएमसी के आसनसोल से जीते सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी में व्यस्त होने के कारण शपथ नहीं ले सके।

Jio के बाद एयरटेल ने भी बढ़ाई रिचार्ज की दर, 179 और 455 वाले प्लान के अब इतने लगेंगे दाम

Ttn बिजनेस न्यूज़। रिलायंस जियो द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद, भारती एयरटेल ने भी 3 जुलाई से मोबाइल टैरिफ बढ़ा दिया है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में, एयरटेल ने कहा कि उसका कहना है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए प्रति उपयोगकर्ता मोबाइल औसत राजस्व (ARPU) ₹300 से ऊपर होना चाहिए। बता दें कि इसका असर एयरटेल के 37 करोड़ यूजर्स पर पड़ेगा।

 

एक दिन पहले 27 जून को Reliance Jio ने भी दरों में 13% – 25% तक की बढ़ोतरी का एलान किया था। Jio ने पिछले ढाई साल में पहली बार दरों में बढ़ोतरी की है। अनलिमिटेड वॉइस कॉल प्लान्स के लिए Bharti Airtel ने ₹179 के प्लान का भाव अब ₹199 हो गया है। ₹455 वाला प्लान अब ₹599 और ₹1799 वाला ₹1999 हो गया है। भारतीय एयरटेल ने खुद इसकी जानकारी दी है।

 

कंपनी ने कहा, “हमारा मानना है कि ARPU का यह स्तर नेटवर्क प्रौद्योगिकी और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा। इस आलोक में, हम टैरिफ की मरम्मत के लिए उद्योग में घोषणाओं का स्वागत करते हैं। जैसा कि नीचे बताया गया है, एयरटेल 3 जुलाई, 2024 से अपने मोबाइल टैरिफ को भी संशोधित करेगा।”

 

मूल्य वृद्धि पर, एयरटेल ने कहा कि यह “ग्राहकों के बजट पर बोझ नहीं” डालने के लिए “मामूली” कदम था। इसमें कहा गया है, “हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी बोझ को खत्म करने के लिए प्रवेश स्तर की योजनाओं पर बहुत मामूली मूल्य वृद्धि (प्रति दिन 70p से कम) हो।” जानकारी के लिए बता दें कि भारती के 370 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल, गाड़ियों को भारी नुकसान : देखें वीडियो

दिल्ली।इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार की सुबह टर्मिनल-1 पर एयरपोर्ट की छत गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि करीब 8 लोग घायल हैं. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं. दिल्ली फायर सर्विस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया है.

600 रुपये तक महंगे हुए Jio के प्लान, मोबाइल रिचार्ज पर अब करना होगा इतना खर्च

मुंबई।रिलायंस जियो की ओर से इसके प्रीपेड प्लान्स महंगे करने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। कंपनी ने 19 प्लान्स की लिस्ट शेयर की है, जिनकी कीमत अगले महीने से बढ़ने जा रही है और 600 रुपये तक की बढ़त देखने को मिली है।

 

 

रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए ढेरों रीचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने अपने कुल 19 प्लान्स की लिस्ट शेयर की है, जिनकी कीमत बढ़ाई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले अब तक जियो के प्लान्स सबसे सस्ते थे लेकिन अब इनकी कीमत 600 रुपये तक बढ़ा दी गई है। साफ है कि सब्सक्राइबर्स की मुश्किलें बढ़ी हैं और पहले के मुकाबले अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी।

Ttn Breaking : सीएएफ जवान ने कैम्प में खुद को गोली मारी

बीजापुर।केंद्रीय सशस्त्र बल (CAF) कैंप रामपुरम में 15वीं डी कंपनी में एक जवान ने मारी खुद को गोली मार ली है. जवान की हालात गंभीर है,उसे बेहतरइलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है. जवान का नाम मनोज दिनकर ग्राम भोगांव जिला जांजगीर का रहने वाला है. खुद को गोली मारने का कारण अभी अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं CAF कंपनी के आलाअधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे हुए हैं. इस घटना की पुष्टि सहायक सेनानी 15th बटालियन बीजापुर डी.पी. बड़ा ने की है.

चार दिन में नाक रगड़ कर माफी मांगे पंडित प्रदीप मिश्रा : संतों का अल्टीमेटम

 

माफी न मांगी तो उज्जैन से ब्रज तक में लगेगा प्रतिबंध

 

संतों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। उज्जैन और मथुरा से उन्हें अल्टीमेटम मिला है कि वह ब्रज आकर माफी मांगे। अगर नाक रगड़कर माफी नहीं मांगते हैं तो ब्रज और उज्जैन में उनकी एंट्री रोक दी जाएगी। इसके साथ संतों ने पुलिस में एफआईआर के लिए शिकायत दी है।

उज्जैन: पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। राधारानी विवाद पर उन्होंने माफी मांगी थी। साथ ही मीडिया में यह खबर आई थी कि प्रेमानंद महाराज जी के साथ उनकी सुलह हो गई है। हालांकि इस पर दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी लेकिन मथुरा के संतों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। उज्जैन से लेकर मथुर तक में पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध जारी है। विवादित बयान को लेकर मथुरा के संतों ने महापंचायत बुलाई थी। महापंचायत में प्रदीप मिश्रा को अल्टीमेटम दिया गया है। वह बरसाने जाकर माफी माफी नहीं मांगते हैं तो ब्रज में संत उन्हें घुसने नहीं देंगे।

उज्जैन में महामंडलेश्वर ने तुलसीदास को लेकर दिए कथित बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. महामंडलेश्वर का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है. वे सनातन धर्म को बदनाम कर रहे है।उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई जरूरी है.

 

पंडित प्रदीप मिश्रा ने हाल ही में कथित तौर पर तुलसीदास को गंवार बताते हुए विवादित बयान दिया था. इसी बयान पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और मनी तीर्थ के गादिपति सुमनानंद महाराज ने आपत्ति दर्ज कराई है.

 

चार दिन के अंदर माफी मांगे

 

वहीं, मथुरा महापंचायत में संतों ने पंडित प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने की मांग की है। वह चार दिन में बरसाना आकर माफी मांगे हैं। साथ ही वहां के संतों ने पुलिस में शिकायत दी है। मथुरा एसपी ने शिकायत की पुष्टि की है। संतों ने कहा है कि पुलिस अगर पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो सात दिन बाद हम बड़ा आंदोलन करेंगे। इससे साफ है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ेगी।

 

उन्हें शास्त्रों का ज्ञान नहीं

 

पंडित प्रदीप मिश्रा का अभी तक यूपी में ही विरोध हो रहा था लेकिन उज्जैन में भी यह विरोध जोर पकड़ रहा है। सांदीपनि आश्रम की तरफ से कहा गया है कि प्रदीप मिश्रा लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। उन्हें शास्त्रों का ज्ञान नहीं है और न ही वह कुछ जानते हैं। व्यास पीठ से उन्होंने अनर्गल बातें की है। वहीं, मथुरा महापंचायत में यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि उनके समर्थन करने वाले जयचंदों का भी विरोध करेंगे।

 

नाक रगड़कर मांगे माफी

 

संतों ने महापंचायत में कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने ब्रज में नाक रगड़कर माफी मांगे। ब्रज के संतों ने कहा है कि वह किशोरी जी के बारे में कुछ नहीं जानता है। उन्होंने भांग पीकर ऐसी बात कह दी है। हालांकि प्रदीप मिश्रा की तरफ से कुछ मीडिया में यह कहा गया है कि हम कथा की वजह से अभी बरसाने नहीं जा सकते हैं।

सीजी मॉब लिंचिंग केस में भाजयुमो नेता राजा गिरफ्तार,  बजरंग दल बुधवार को करेगा जेल भरो आंदोलन

रायपुर। आरंग मॉब लिंचिंग केस में एसआईटी ने रविवार को दूसरे आरोपी राजा अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।जो कि भाजयुमो का महासमुंद जिला प्रचार प्रसार प्रमुख है।इससे पहले हर्ष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।इन दोनों को घटनास्थल ले जा एसआईटी ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया।इधर बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने इन गिरफ्तारियों के खिलाफ कल बुधवार को जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है।राजा वाधवानी का आरोप है कि गौरक्षकों ने गौ तस्करों का पीछा किया था और वे खुद ही डर कर आरंग महानदी पुल से कूद गए।गौ रक्षकों ने एंबुलेंस बुलाई और उससे इनको हॉस्पिटल भेजा गया।

 

ये थी घटना

 

याद रहे 7 जून को मवेशी ले कर जा रहे एक ट्रक का दस बारह लोगों ने पीछा किया था।आरंग महानदी पुल के पास इनको रोका गया।कथित तौर पर इनकी पिटाई की गई।बाद में पुलिस घटना स्थल पहुंची तब एक युवक का शव नदी से मिला वही एक का शव पुल के नीचे मिला था।एक घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसने भी दम तोड दिया।

 

मुस्लिम समुदाय भी कर चुका प्रदर्शन

 

मृतक चांद मियां,गुड्डू खान और सद्दाम खान सहारनपुर यूपी के रहने वाले थे।इस घटना के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने भी रायपुर सहित प्रदेश के अलग अलग शहरों में धरना प्रदर्शन किया साथ ही न्याय की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

TTN entertainment : ट्रोलिंग करने वालों को सोनाक्षी का जवाब- ‘नफ़रत के बावजूद प्यार हुआ कामयाब’

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर ज़हीर इक़बाल ने कई हफ़्तों की चर्चा के बाद मुंबई में एक निजी समारोह में शादी कर ली.

 

लेकिन सोशल मीडिया पर एक वर्ग की ओर से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. यह ट्रोलिंग इतनी सख़्त और भयानक है कि नए जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की घोषणा के बाद से कमेंट के सेक्शन को बंद कर दिया है.

 

फ़िल्म ‘हीरा मंडी’ में मुख्य किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल ने कोर्ट मैरिज की है और लिखा है,”अब हम पति-पत्नी हैं.”

 

सोनाक्षी और ज़हीर ने मुंबई के बांद्रा में समुद्र किनारे स्थित अपार्टमेंट में शादी की. उनके परिवार ने यह फ़ैसला किया था कि वह न तो हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी करेंगे और न ही मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार. इसलिए उन्होंने कोर्ट मैरिज की.

कटघोरा लिथियम ब्लॉक मिला माइकी साउथ इंडिया को : TTN BREAKING NEWS : MANOJ SHARMA

 

देश की पहली लिथियम खदान होगी कटघोरा में

नई दिल्लीl मनोज शर्मा।

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि माइकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ में बिक्री के लिए रखा गया देश का पहला लिथियम ब्लॉक हासिल कर लिया है।यह जानकारी केंद्रीय कोयला एवम खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में दी। माईकी को कंपोजिट लाइसेंस मिला है। जिसमें वह लिथियम का पता भी लगाएगी और खनन भी करेगी।कंपनी ने रिजर्व प्राइस दो प्रतिशत रॉयल्टी के समक्ष 38 प्रतिशत अधिक अर्थात 76 प्रतिशत रॉयल्टी पर लिया है। माईकी साउथ इंडिया का मुख्यालय कोलकाता है और यह हार्ड कोल खनन का काम प्रमुखता से करती है।

 

वैसे तो देश में पहला लिथियम का भंडार कश्मीर के रियासी में मिला है।रियासी की बोली भी कटघोरा ब्लॉक के साथ लगी किंतु रियासी को कोई सक्षम बोलीदाता न मिलने के कारण उसकी बोली तब निरस्त कर दी गई,जिसे फिर नीलाम किया जाएगा।लिथियम के एक टन की कीमत 65 लाख रुपए से अधिक है और इसे सफेद सोना भी कहा जाता है।लिथियम का उपयोग मोबाइल,लैपटॉप, ई वाहन की बैटरी बनाने में प्रमुख रूप से किया जाता है।

Ttn Breaking NTA के डीजी सिंह हटाए गए

नई दिल्ली।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के DG पद से हटाए गए सुबोध कुमार सिंह।

सुबोध कुमार सिंह की जगह 1985 बैच के IAS अधिकारी, प्रदीप सिंह खरोला को NTA के डायरेक्टर जनरल पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Recent News