Home Blog Page 105

कौन हैं वो स्वयंभू भोले बाबा …? जिनके सत्संग में भगदड़ के बाद बिछ गईं लाशें

हाथरस।मंगलवार को यहां के पटियाली गांव में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से मरने वालों की संख्या 50 से अधिक हो गई है। जिनमें महिलाएं और बच्चे अधिक है। सीएम योगी ने आला अधिकारियों को मौके पर भेजा है।घायलों के इलाज सुनिश्चित करने और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही है। इस सब के बीच आइए जानते है कौन है ये भोले बाबा और कैसे बने इनके लाखों अनुयाई।

 

मूल रूप से कांशीराम नगर के पटियाली गांव के रहने वाले स्वयंभू संत भोले बाबा पहले वह उत्तर प्रदेश पुलिस में थे. 18 साल की नौकरी के बाद वीआरएस ले लिया और और अपने गांव में ही झोपड़ी बनाकर रहने लगे. उनका दावा है कि इसी दौरान भगवान से साक्षात्कार हो गया और अब वह उत्तर प्रदेश के अलावा आसपास के राज्यों में घूम कर लोगों को भगवान की भक्ति का पाठ पढ़ाते हैं.

 

हाथरस के फुलवरई में स्वयंभू संत भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस सत्संग में सैकड़ों की तादात में भोले बाबा के अनुयायी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. ऐसे में यह जान लेना आवश्यक है कि इस सत्संग का आयोजन करने वाले ये भोले बाबा कौन हैं. इसका जवाब भी खुद भोले बाबा ने एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में दिया है. उन्होंने कहा कि वह मूल रूप से कांशीराम नगर में पटियाली गांव के रहने वाले हैं.

 

18 साल यूपी पुलिस में नौकरी की

 

पहले वह उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे, लेकिन 18 साल की नौकरी के बाद वीआरएस ले लिया और और अपने गांव में ही झोपड़ी बनाकर रहते हैं और उत्तर प्रदेश के अलावा आसपास के राज्यों में घूम कर लोगों को भगवान की भक्ति का पाठ पढ़ाते हैं. खुद भोले बाबा कहते हैं कि बचपन में वह अपने पिता के साथ खेती बाड़ी का काम करते थे. जवान हुए तो पुलिस में भर्ती हो गए. उनकी पोस्टिंग राज्य के दर्जन भर थानों के अलावा इंटेलिजेंस यूनिट में रही है.

 

सीधा भगवान साक्षात्कार का दावा

 

संत भोले बाबा के मुताबिक उनके जीवन में कोई गुरू नहीं है. वीआरएस लेने के बाद उन्हें अचानक भगवान से साक्षात्कार हुआ और उसी समय से उनका झुकाव अध्यात्म की ओर हो गया. भगवान की प्रेरणा से उन्होंने जान लिया कि यह शरीर उसी परमात्मा का अंश है. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण में लगाने का फैसला कर लिया. संते भोले बाबा का दावा है कि वह खुद कहीं नहीं जाते, बल्कि उन्हें भक्त बुलाते हैं. कहा कि वह भक्तों की फरियाद पर लगातार अलग अलग स्थानों पर घूम कर समागम करते आ रहे हैं

 

लाखों की संख्या में हैं अनुयायी

 

भोले बाबा का दावा है कि उनके भक्तों और अनुयायियों की संख्या लाखों में है. हरेक समागम में बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंचते हैं. कई बार किसी किसी समागम में उनके अनुयायियों की संख्या 50 हजार से भी अधिक हो जाती है. वह कहते हैं कि अपने अनुयायियों को हमेशा मानवता के कल्याण की बात सिखाते हैं और उन्हें मानव सेवा कर भगवान से जुड़ने की प्रेरणा देते हैं.

Ttn breaking  भारत टी 20 वर्ल्ड कप जीता

 

 

बारबाडोस।टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8   रन से हरा कर टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की।भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए।साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सका और भारत 7 रन से मैच जीत गया।

गुजरात सीएमओ में 18 साल बाद केके युग का अंत,कौन है ये अधिकारी जिसे रिटायरमेंट के बाद 11 बार मिला एक्सटेंशन

गांधीनगर।18 साल बाद अब गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में केके युग शनिवार को पूर्ण हो गया।सीएमओ के अतिरिक्त मुख्य सचिव के कैलाशनाथन को 11 वीं बार मिली सेवावृद्धि का रविवार को आखरी दिन है और आज उन्हें सीएमओ में सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

केके का सर्वाधिक बार सेवावृद्घि मिलने का रिकॉर्ड रहा।वैसे तो वे 31 मई को रिटायर हो गए थे किंतु उन्हें बार बार एक्सटेंशन मिलते रहा। पीएम नरेंद्र मोदी के वे भरोसेमंद अधिकारी है।एक तरह से गुजरात के सीएम के बाद पीएम बन कर दस साल बिताने के बाद भी माना जाता रहा कि केके के माध्यम से गुजरात सीएमओ में उनकी सीधी नजर रही।समझा जा रहा कि केके को केंद्र में कोई जिम्मेदारी या फिर जम्मू कश्मीर का लेफ्टिनेंट गवर्नर ,किसी राज्य का राज्यपाल भी बनाया जा सकता है।जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर का कार्यकाल जल्द ही पूर्ण होने वाला है।

 

मोदी से ले कर सीएम पटेल तक

सीएमओ में रहे केके

 

नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब 2006 से ले कर अब तक 18 साल तक केके सीएमओ में ही पदस्थ रहे।उन्हें मोदी के बाद सीएम बने आनंदी बेन पटेल,विजय रुपानी और अब के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ काम किया।वे इन वर्षों के दौरान गुजरात के सबसे ताकतवर नौकरशाहों में से एक माने जाते थे।

 

1979 बैच के आईएएस

 

मूलतः कोझिकोड केरल के वडाकरा गांव के निवासी 71 वर्षीय के कैलाडनाथन 1979 बैच के आईएएस अधिकारी है।उनकी स्कूलिंग ऊटी में हुई जहां उनके पिता पोस्टल सेवा में थे। गुजरात में वे सुरेंद्रनगर और सूरत के कलेक्टर रहे।गुजरात मैरीटाइम बोर्ड के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर भी वे रहे।

ऑटो ड्राइवर बोला मैंने नहीं की चोरी; नहीं माना टीआई, थाने में पिलाई पेशाब, हाथ-पैर बांध उल्टा लटकाकर पीटा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पुलिस की बरर्बता का मामला सामने आया है। यहां ऑटो ड्राइवर को चोरी के शक में पुलिस ने जमकर मारा है। वह पुलिस दया की भीख मांगता रहा कि मैंने कुछ नहीं किया, टीआई ने उसकी बात नहीं सुनी और पेशाब पिला दी। और उसके बाद ऑटो ड्राइवर के पैर तोड़ दिए।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ऑटो ड्राइवर का नाम दीपक शिवहरे है। दीपक ग्वालियर के सिंकदर कंपनी के इलाके में रहते हैं। दीपक के माता पिता का स्वर्गवास कई साल पहले ही हो चुका है, पत्नी की भी मौत हो गई है। दीपक किराए के मकान में अपने 5 महीने के बेटे के साथ रह रहें हैं और अपने बेटे का परवरिश ऑटो चलाकर कर रहे हैं और इस वक्त अपने बहन के घर अपना टूटा पैर लिए बैठा है जिसमें उसकी उंगलियों में फ्रैक्चर हो चुका है।

 

ये है पूरा मामला

 

दरअसल बीते 17 जून को पड़ाव थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया बस स्टैंड तिराहे पर चोरी हुई थी, यहां पर कारोबारी के कार से 15 लाख रूपये की कीमत का गहनों से भरा बैग गायब हो गया था, जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी रिकार्ड में ऑटो खड़ा मिला, इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि चोरी में ऑटो ड्राइवर का लिंक है.

 

पुलिस ने ऐसे बुलाया

 

ऑटो ड्राइवर ने बताया कि पुलिस ने ऑटो मालिक को फोन करके कहा कि उसके ऑटो से किसी का एक्सीडेंट हो गया है, ड्राइवर को पड़ाव थाने पर ले आओ, इसके बाद ड्राइवर थाने पहुंचा तो उससे सोना चोरी के बारे में पूछताछ की, जब वो मना किया तो उसे खूब पीटा इसके बाद छोड़ दिया.

 

फिर बुलाया और….

 

ड्राइवर ने बताया कि उसे 24 जून को फिर से पड़ाव थाने के आरक्षक ने बुलाया, इसके बाद उसे थाटीपुर क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया, वहां पर पड़ाव थाने के आरक्षक सहित पुलिसकर्मियों ने जमीन पर लेटाकर पीटा, इसके बाद क्राइम ब्रांच टीआई ने शराब पिलाई, पैर तोड़ा, तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. ड्राइवर के मुताबिक उसका 5 साल का बेटा है, उसकी पत्नि का निधन हो गया है, वह दूसरे की गाड़ी चलाता है, ऐसे में कैसे चोरी कर सकता है.

 

ड्राइवर के आरोप की होगी जांच: एसपी

बता दें कि ड्राइवर पर शांति भंग करने का केस लगाया गया है, वहीं मामले को लेकर ग्वालियर एसपी ने कहा कि सराफा कारोबारी के साथ हुई चोरी में ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कुछ सुबूत मिले हैं. साथ ही साथ कहा कि उसने जो आरोप लगाया है, उसकी जांच की जाएगी.

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी के सामने दंडवत होकर नाक रगड़ कर मांगी माफी; कहा- राधारानी मेरी ईष्ट हैं…

मथुरा। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर एक टिप्पणी की थी जिसके बाद ब्रज में संत समाज में काफी आक्रोश व्याप्त था। श्रीजी राधारानी के अनुयायी संत प्रेमानंद ने उन्हें माफी मांगने की सलाह दी थी। शनिवार को प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे और उन्होंने श्रीजी के मंदिर में राधारानी के दर्शन कर माफी मांगी। उन्होंने कहा- मैं ब्रजवासियों के प्रेम की वजह से यहां आया हूं। लाडली जी ने खुद ही इशारा कर मुझे यहां बुलाया। उन्होंने कहा- मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं।

 

पिछले दिनों संतों ने महापंचायत कर उनके ब्रज चौरासी कोस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया। शनिवार को करीब दो बजे प्रदीप मिश्रा राधारानी से माफी मांगने उनके मंदिर पहुंचे हैं।

 

कहा था बरसाना उनका पैतृक गांव नहीं है…

 

प्रदीप मिश्रा ये भी कहा था बरसाना उनका पैतृक गांव नहीं है। बरसाना में राधारानी के पिता की कचहरी लगती थी। जिसमें राधारानी अपने पिता के साथ वर्ष में एक बार आती थीं। उनके इस कथन को लेकर ब्रज के साधु और संतों में आक्रोश पनपा था।

दूसरे दिन भी जारी रहा ‘कल्कि’ का तांडव, इस जादुई आंकड़े के पहुंची करीब फिल्म में अमिताभ ने दिखाया है गजब का कमाल,पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड बना शाहरुख की जवान को दी पटकनी

 

 

मुंबई।प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी का शानदार सफर जारी है। पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन भी बढ़त बनाए रखी। पांच भाषाओं में रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु लैंग्वेज में की। फिल्म का कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है जो दूसरे दिन भी फिल्म की छप्परफाड़ कमाई की ओर इशारा कर रहा है। पहले दिन फिल्म ने कमाए 95 करोड़ और दूसरे दिन भी करोड़ों में कमाई की है।सबसे ज्यादा कमाई फिल्म के तेलुगु वर्जन ने की है।

फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी और दूसरे दिन भी यह सिलसिला जारी रहा। फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, कहानी और स्टारकास्ट ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। फिल्म समीक्षकों से भी इसे काफी सराहना मिल रही है, जिसने इसके कलेक्शन में और इजाफा किया है।

 

पहले दिन हुई छप्परफाड़ कमाई

 

‘कल्कि 2898 एडी’ ने दूसरे दिन भी करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम करने के रास्ते पर निकल चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन देशभर में 95.3 करोड़ के साथ खाता खोला। इनमें हिंदी में 22.3, तेलुगु में 65.8, तामिल में 4.5 और मलयालम में 2.2 करोड़ की कमाई हुई। इसने शाहरुख खान की जवान के पहले दिन के कमाई 65 करोड़ के आंकड़े को कहीं पीछे छोड़ दिया है।

 

दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

 

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार , फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 35.76 करोड़ कमाए। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 131.06 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। शनिवार सुबह तक कलेक्शन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है, क्योंकि रात के शोज का कलेक्शन आना अभी बाकी है।

 

500 करोड़ क्लब में हो सकती है शामिल

 

‘कल्कि 2898 एडी’ की बंपर ओपनिंग और दूसरे दिन की कमाई ने इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर दिया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि इस रफ्तार से फिल्म आगे भी शानदार कमाई करेगी और जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

 

अमिताभ के कंधों पर सारा दारोमदार

 

भारत के सबसे बड़े एपिक ‘महाभारत’ से निकले किरदार, हिंदी और साउथ सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स. और एक कहानी जिसके जबरदस्त एक्शन में इमोशन कहीं भी कमजोर नहीं पड़ता… ‘कल्कि 2898 AD’ एक सच्ची इंडियन एपिक फिल्म है.जिसमें हॉलीवुड लेवल के स्पेशल इफेक्ट्स ने अपना तड़का अलग लगाया है।हालांकि फिल्म के इस पहले भाग का सारा दारोमदार 81 साल के अमिताभ बच्चन पर ही आ गया है और उन्होंने ऐसा कमाल दिखाया है कि केबीसी से उन्हें जानने वाली पीढ़ी भी जान समझ जाएगी कि आखिर बॉलीवुड के इस एंग्री यंगमैन ने अपनी सफलता के सुपर दौर में कैसे कामयाबी के झंडे गाड़े थे। कमल हासन वो दूसरे अभिनेता है जिन्होंने अपना प्रभाव कम स्क्रीन प्रेजेंस में भी जम कर छोड़ा है।हां यह संकेत भी इन दोनों बड़े अभिनेताओं ने दे दिया है कि कल्कि 2 में क्या धमाल ये दिखाएंगे।ये पहला भाग तो बस कहानी का प्लॉट भर तैयार करता है। यूं भी सबसे आइकॉनिक इंडियन फिल्मों को उठाइए और उनके रिव्यू देखिए. हर एक भारतीय सिनेमा फैन की नसों में घुल चुकी, रमेश सिप्पी की ‘शोले’ हो या एस. एस. राजामौली की ऑस्कर विनर ‘RRR’ हर फिल्म में कमियां तो मिल ही जाती हैं. लेकिन इन आइकॉनिक फिल्मों के आईडिया इतने यूनीक और बोल्ड थे जो इन्हें अपने तरह का पहला सक्सेसफुल एक्स्परिमेंट बनाते थे. ‘कल्कि 2898 AD’ भी ऐसी ही फिल्म है. और क्यों है, ये यकीन करने के लिए फिल्म को देखना जरूरी है।

 

कलाकार : प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी

 

निर्देशक : नाग अश्विन

ये नवनिर्वाचित 5 सांसद जो नहीं ले सके शपथ, संसद की कार्यवाही में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

नई दिल्ली.अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत नवनिर्वाचित सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने से हुई.

 

सोमवार और मंगलवार को सांसदों को शपथ दिलाई गई लेकिन सात सांसद ऐसे रह गए थे जो शपथ नहीं ले पाए थे.

 

बुधवार को स्पीकर पद के चुनाव के लिए वोट विभाजन नहीं हुआ, अगर ऐसा होता तो नियमों के मुताबिक़, ये सांसद इसमें भाग नहीं ले पाते.

 

हालांकि इनमें से पश्चिम बंगाल की घाटल सीट से जीते दीपक अधिकारी को बुधवार को शपथ दिलाई गई.अपनी परंपरागत सीट से निर्वाचित होकर सांसद बने शशि थरूर ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.

 

बाकी पांच सांसदों में पंजाब की खडूर साहिब सीट से जीते अमृतपाल सिंह, कश्मीर की बारामुला सीट से जीते इंजीनियर रशीद, पश्चिम बंगाल की असनसोल सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बशीरहाट से शेख़ नुरुल इस्लाम और उत्तर प्रदेश की गाज़ीपुर से दोबारा जीत कर संसद पहुंचे अफ़ज़ाल अंसारी हैं.

 

इनमें अमृतपाल सिंह और रशीद इंजीनियर जेल में बंद हैं और शपथ ग्रहण के लिए अंतरिम ज़मानत पर कोर्ट में सुनवाई होनी है.

 

जबकि अफ़ज़ाल अंसारी को पिछले साल एक मामले में सज़ा होने के कारण संसदीय कार्यवाही में शामिल होने की मनाही है, इसलिए वो संसद पहुंचे लेकिन शपथ नहीं ले सके. वहीं टीएमसी के आसनसोल से जीते सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी में व्यस्त होने के कारण शपथ नहीं ले सके।

Jio के बाद एयरटेल ने भी बढ़ाई रिचार्ज की दर, 179 और 455 वाले प्लान के अब इतने लगेंगे दाम

Ttn बिजनेस न्यूज़। रिलायंस जियो द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद, भारती एयरटेल ने भी 3 जुलाई से मोबाइल टैरिफ बढ़ा दिया है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में, एयरटेल ने कहा कि उसका कहना है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए प्रति उपयोगकर्ता मोबाइल औसत राजस्व (ARPU) ₹300 से ऊपर होना चाहिए। बता दें कि इसका असर एयरटेल के 37 करोड़ यूजर्स पर पड़ेगा।

 

एक दिन पहले 27 जून को Reliance Jio ने भी दरों में 13% – 25% तक की बढ़ोतरी का एलान किया था। Jio ने पिछले ढाई साल में पहली बार दरों में बढ़ोतरी की है। अनलिमिटेड वॉइस कॉल प्लान्स के लिए Bharti Airtel ने ₹179 के प्लान का भाव अब ₹199 हो गया है। ₹455 वाला प्लान अब ₹599 और ₹1799 वाला ₹1999 हो गया है। भारतीय एयरटेल ने खुद इसकी जानकारी दी है।

 

कंपनी ने कहा, “हमारा मानना है कि ARPU का यह स्तर नेटवर्क प्रौद्योगिकी और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा। इस आलोक में, हम टैरिफ की मरम्मत के लिए उद्योग में घोषणाओं का स्वागत करते हैं। जैसा कि नीचे बताया गया है, एयरटेल 3 जुलाई, 2024 से अपने मोबाइल टैरिफ को भी संशोधित करेगा।”

 

मूल्य वृद्धि पर, एयरटेल ने कहा कि यह “ग्राहकों के बजट पर बोझ नहीं” डालने के लिए “मामूली” कदम था। इसमें कहा गया है, “हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी बोझ को खत्म करने के लिए प्रवेश स्तर की योजनाओं पर बहुत मामूली मूल्य वृद्धि (प्रति दिन 70p से कम) हो।” जानकारी के लिए बता दें कि भारती के 370 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल, गाड़ियों को भारी नुकसान : देखें वीडियो

दिल्ली।इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार की सुबह टर्मिनल-1 पर एयरपोर्ट की छत गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि करीब 8 लोग घायल हैं. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं. दिल्ली फायर सर्विस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया है.

600 रुपये तक महंगे हुए Jio के प्लान, मोबाइल रिचार्ज पर अब करना होगा इतना खर्च

मुंबई।रिलायंस जियो की ओर से इसके प्रीपेड प्लान्स महंगे करने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। कंपनी ने 19 प्लान्स की लिस्ट शेयर की है, जिनकी कीमत अगले महीने से बढ़ने जा रही है और 600 रुपये तक की बढ़त देखने को मिली है।

 

 

रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए ढेरों रीचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने अपने कुल 19 प्लान्स की लिस्ट शेयर की है, जिनकी कीमत बढ़ाई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले अब तक जियो के प्लान्स सबसे सस्ते थे लेकिन अब इनकी कीमत 600 रुपये तक बढ़ा दी गई है। साफ है कि सब्सक्राइबर्स की मुश्किलें बढ़ी हैं और पहले के मुकाबले अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी।

Recent News