Home Blog Page 103

बालको, वेदांता झारसुगुड़ा और लांजीगढ रिफाइनरी अब बनेगी एक लिस्टेड कंपनी

वेदांता समूह की बनेगी छह अलग अलग स्वतंत्र कंपनियां

सभी कंपनियां अपने निर्णय खुद लेंगी,विकास को मिलेगी गति

 

मनोज शर्मा l कोरबाl

अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांता समूह ने अपने उद्योगों को स्वतंत्र छह कंपनियों में बांटने के डिमर्जर प्लान को अंतिम स्वरूप देना शुरू कर दिया है।इसके लिए उसे अपने सभी प्रमुख ऋण दाता वित्तीय संस्थानों और बैंकों से अनुमति मिल गई है।

वेदांता धातु,खनन और तेल गैस क्षेत्र की दुनिया की दिग्गज कंपनी है।एक छोटे एल्यूमिनियम कारखाने मद्रास एल्यूमिनियम के इस सदी की शुरुआत में अधिग्रहण के साथ शुरू हुई अनिल अग्रवाल के उद्योग विस्तार की यात्रा ने महज ढाई दशक में ही वैश्विक स्तर पर ऊंची उड़ान भरी है।वेदांता के आज के स्वरूप को हासिल करने के आधार में सार्वजनिक क्षेत्र की भारत एल्यूमिनियम कम्पनी (बालको) और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) का अधिग्रहण रहा है।इनको हासिल करने के बाद अनिल अग्रवाल ने सफलता की एक बड़ी इबारत लिख दी।कोई डेढ़ दो साल पहले तक वेदांता समूह कर्ज अदा करने की तय तारीखों को ले कर दबाव में थी और उसके शेयरों के दाम भी गिर रहे थे मगर अब स्थिति बदल गई है।पिछले एक वर्ष में उसके शेयर करीब 200 रुपए बढ़े है जो कि 40 प्रतिशत की वृद्धि है।शेयरधारकों के पास फिलहाल वेदांता लिमिटेड के जितने शेयर हैं, उनमें से हर शेयर पर उन्हें नई लिस्टेड कंपनियों का एक-एक शेयर अतिरिक्त रूप से मिलेगा। कंपनी ने भारत में 35 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है और हम आगे विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

 

शेयर धारकों की बैठक में ये कहा अनिल अग्रवाल ने

 

वेदांता समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल ने हाल ही में हुई वेदांता के शेयरधारकों की 59 वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने कारोबार को अलग करने की योजना पर आगे बढ़ रहे हैं। इससे छह मजबूत कंपनियों का निर्माण होगा जिनमें से प्रत्येक अपने-आप में वेदांता होगी। इससे बड़े पैमाने पर मूल्य हासिल होगा। अग्रवाल ने कहा कि अलग होने वाली हर यूनिट अपनी योजना खुद बनाएगी, लेकिन वेदांता के मूल मूल्यों, इसकी उद्यमशीलता की भावना और वैश्विक नेतृत्व को फॉलो करेगी।हम एक अद्भुत बदलाव के मुहाने पर खड़े हैं, लिहाजा हमारा जोश चरम पर है। यह विभाजन हमारे सफर को रफ्तार देगा।

 

ये बनेंगी 6 कंपनियां

 

वेदांता ने धातु, बिजली, एल्युमीनियम और तेल और गैस कारोबार को अलग करने की घोषणा की है।जिसके तहत वेदांता एल्युमिनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एंड फेरस मटीरियल्स, वेदांता बेस मेटल्स और वेदांता लिमिटेड बनाई जाएंगी। चेयरमैन ने कहा कि हर यूनिट को पूंजी आवंटन और उनकी वृद्धि रणनीतियों के संबंध में अधिक स्वतंत्रता होगी। इससे निवेशकों को अपनी पसंद के उद्योगों में निवेश करने की स्वतंत्रता होगी जो वेदांता परिसंपत्तियों के लिए समग्र निवेशक आधार बढ़ाने का काम करेगा। शेयरधारकों के पास फिलहाल वेदांता लिमिटेड के जितने शेयर हैं, उनमें से हर शेयर पर उन्हें नई लिस्टेड कंपनियों का एक-एक शेयर अतिरिक्त रूप से मिलेगा।

 

छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में है बड़ा दांव

 

बालको के 2001 में अधिग्रहण के बाद से ही समूह का खास फोकस छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में रहा है।उड़ीसा में बॉक्साइट की प्रचुरता के कारण जहां झारसुगुड़ा में वेदांता एल्यूमिनियम,कैप्टिव पावर प्लांट और लांजीगढ़ में एलुमिना रिफाइनरी स्थापित की वही छत्तीसगढ़ में बालको का विस्तार किया गया।जांजगीर जिला में एथेना पावर प्लांट का अधिग्रहण भी किया बालको एल्यूमिनियम प्लांट की क्षमता बढ़ा कर 10 लाख टन सालाना किए जाने की विस्तार योजना पर काम चल रहा है वहीं पहले 540 और बाद में 1200 मेगावाट का पावर प्लांट भी यहां बनाया गया,जिसमे से 600 मेगावाट कैप्टिव और 600 मेगावाट का स्वतंत्र प्लांट है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बालको,झारसुगुड़ा और लांजीगढ़ नई बनने वाली वेदांता एल्यूमिनियम के तहत होंगी वहीं पंजाब का तलवंडी साबो, छत्तीसगढ़ में अधिग्रहित एथेना और आईपीपी प्लांट वेदांता पॉवर का हिस्सा होंगे। इसी वित्तीय वर्ष में ये कंपनियां स्वतंत्र रूप से काम करने लगेंगी।

‘जो हमारे साथ, हम उसके साथ…,’ बंगाल में बोले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी- सबका साथ-सबका विकास की नहीं है कोई जरूरत

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हमें सबका साथ और सबका विकास की जरूरत नहीं है। अल्पसंख्यक मोर्चा बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हमारे साथ है हम भी उनके साथ हैं।

‘जो हमारे साथ, हम उसके साथ…,’ बंगाल में बोले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी- सबका साथ-सबका विकास की नहीं है कोई जरूरत।

 

बीजेपी में अल्पसंख्यक मोर्चे की भी कोई जरूरत नहीं

 

इतना ही नहीं, सुवेंदु अधिकारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा, “राष्ट्रवादी मुस्लिम जैसा कुछ नहीं होता. जो हमारे साथ हैं, हम उनके साथ हैं.” इसके अलावा अधिकारी ने ये भी कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चे की जरूरत नहीं है.

 

सुवेंदु अधिकारी का यह बयान पार्टी के नारे “सबका साथ, सबका विकास” से बिल्कुल अलग सोच रखता है. इसके अलावा बंगाल बीजेपी अपनी हार की वजह पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को वोट न डालने से रोकना भी बता चुकी है. अब उसके नेताओं का गुस्सा मुसलमानों पर फूटता नजर आ रहा है. उनके इस बयान के बाद TMC के प्रवक्ता रिजु दत्त ने कहा कि सुवेंदु का रुतबा पीएम मोदी से भी ऊंचा नजर आ रहा है.

गुलाब का शरबत तो ठीक भजिया भी बना डाला चटोरे गुज्जु भाइयों ने🌹🌹 देखिए वीडीओ

Ttn News Desk

कहा जाता है कि गुजरात और वो भी उसका सौराष्ट्र क्षेत्र जहां संतों की भूमि के रूप में प्रसिद्ध है वहीं यहां पर खान पान भी अत्यंत स्वादिष्ट और एक अलग ही अंदाज का होता है।वैसे तो अब टीवी सीरियलों ने गुजरातियों के स्नैक्स की प्रमुख आइटम गांठिया, फाफड़ा,खम्मन ढोकला, भाकरी, खांडवी और डाइटिंग वालों के लिए अलग अलग फ्लेवर के खाखरा को अब पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र ,राजस्थान में ही नहीं उत्तर मध्य के राज्यों में प्रसिद्ध कर दिया है।विदेश में जहां जहां गुजराती बसे वहां वहां भी इसका स्वाद पहुंच चुका है।पर ये भी की मीठा और चटकारे पसंद गुजरातियों के लिए होते भी अलग अलग प्रयोग।वैसे गुजराती अपनी मीठी जबान के साथ दाल,सब्जी में भी गुड़ शक्कर की मिठास मिला लेते है।वहां पंजाबी सब्जी के रूप में फेमस पनीर की सब्जियों में भी ये फ्लेवर आ जाता है।वैसे तो अहमदाबाद का मानेक चौक का शाम ढलते ही लग कर सुबह चार बजे तक वाला खान पान का बाजार अनूठा है ही पर राजकोट का रेसकोर्स मैदान भी पीछे नहीं।यहां मिलने वाले आइसगोला का अपना अलग ही मज़ा है।पर खानपान के दीवाने गुज्जू भाइयों ने कुछ साल पहले यहां बनाए आइसक्रीम भजिया तो अब अनेक शहरों के विवाह भोज के मेन्यू की नई शान हो गए है….अब जरा ठहरिए अगर कोई कहे गुलाब के फूल के भजिए कभी टेस्ट किए तो आप कहेंगे अजी,गुलाब का शरबत पिया है, गुलाब फ्लेवर की मिठाई,आइसक्रीम तो खाई है भला भजिया…? तो अब गुज्जू भाइयों की नई पसंद गुलाब की भजिए है।यकीन नहीं तो देखिए ये वीडीओ।अब प्राचीन समय से आज के वेलेंटाइन युग में रोज डे पर महबूब के हाथों की शान बनने वाला गुलाब भी तेल की कढ़ाई में तड़प कर कहता होगा…. हाय,ये दिन भी देखना बाकी था,सच कलयुग ही है।

ब्रिज पर चल रहा था फोटोशूट, तभी आ गई ट्रेन; कपल ने 90 फीट गहरी खाई में लगा दी छलांग देखें वीडीओ

Ttn News Desk

रील व फोटोशूट की दीवानगी लोगों में इस कदर बढ़ती जा रही है कि वे इसके लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं और उसे भी दांव पर लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के पाली से सामने आया है, जहां एक कपल फोटोशूट कराने के लिए रेलवे पुल पर चला गया, इसी दौरान सामने से ट्रेन आ गई, जिसे देख पति-पत्नी बुरी तरह घबरा गए और दोनों ने 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी।

 

हालांकि अच्छी बात यह रही कि हादसे में दोनों की जान तो बच गई है, लेकिन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद पति को जोधपुर रेफर किया गया है, वहीं पत्नी का इलाज बांगड़ अस्पताल में चल रहा है। हादसा पाली के गोरमघाट पर शनिवार दोपहर 2 बजे हुआ।

 

दरअसल, बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) निवासी राहुल मेवाड़ा (22) अपनी पत्नी जाह्नवी (20) के साथ शनिवार को बाइक से गोरमघाट घूमने गए थे। इस दौरान जाह्नवी के बहन और बहनोई भी साथ थे। गोरमघाट पहुंचने पर वहां मीटर गेज ट्रेन के लिए बने हेरिटेज पुल पर दोनों फोटो शूट करवा रहे थे।

 

खास बात यह है कि सामने युवक-युवती को देखकर ट्रेन के लोको पायलट ने ब्रेक भी लगा दिए थे, जिससे ट्रेन पुल पर पहुंचकर रूक गई थी। यानी अगर ये दोनों वहां खड़े भी रहते तो ट्रेन इनसे नहीं टकराती। लेकिन ट्रेन को करीब आता देख जान बचाने की जल्दबाजी में दोनों ने घबराते हुए पुल से नीचे छलांग लगा दी और घायल हो गए।

___वीडीओ एबीपी न्यूज से सा

भार___

अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने इलाज के दौरान कर दी मरीज की हत्या

नई दिल्ली: जीटीबी अस्पताल के चौथी मंजिल के वॉर्ड नंबर 24 में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा अस्पताल थर्रा गया है। मरीजों से लेकर तीमारदारों में दहशत का माहौल है। आखिर बिना किसी जांच के आरोपी हथियार से लैस होकर चौथी मंजिल तक कैसे पहुंचा? इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हैरत की बात यह है कि आरोपी घटना को अंजाम देकर चौथी मंजिल से भागने में सफल कैसे हो गए।

 

डॉक्टर,गार्ड सभी मौजूद थे और मारी गोली

 

जानकारी के मुताबिक, वॉर्ड नंबर 24 में करीब 20 मरीज भर्ती थे। साथ ही तीन नर्सिंग स्टाफ और तीन रेजिडेंट डॉक्टर थे। गोलीबारी की घटना करीब 4 बजे की है। सूत्रों ने बताया कि करीब चार युवक वॉर्ड नंबर 24 के पास पहुंचे। वॉर्ड में गार्ड तो तैनात था, लेकिन आने जाने वाले तीमारदारों से न तो पूछताछ हो रही थी और न ही चेकिंग। जिसका फायदा उठाकर एक युवक अंदर घुस गया और गोली चला दी। घटना के बाद वॉर्ड को बंद कर दिया गया। तीमारदारों की एंट्री भी बंद कर दी गई। वहीं, घटनास्थल से महज कुछ दूर तैनात एक गार्ड ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि अचानक पटाखे फूटने की आवाज आई। वह चौंक उठे तो देखा कि सामने के वॉर्ड में लोग चिल्ला रहे हैं। तभी मौके पर पहुंचा, तो वहां मौजूद एक गार्ड ने एक दरवाजा बंद कर दिया। जिसे देख आरोपी दूसरे साइड के दरवाजे से भाग निकला। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आरोपी चौथी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गया, लेकिन किसी ने रोका तक नहीं।

 

मृतक की पत्नी का दावा :गलत पहचान पर हुई हत्या

 

मृतक की पत्नी ने बताया, “मैं कल अपने पति से मिली थी. जब मैं अस्पताल पहुंची तो मुझे पता चला कि उन्हें गोली मार दी गई है. वे किसी और को मारने आए थे, लेकिन गलती से मेरे पति को गोली मार दी.” उन्होंने कहा, “दूसरे वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति को धमकियां दी गई थीं और ऐसा लगता है कि हमलावर उसे मारना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मेरे पति को गोली मार दी.”

बन्नू हमले में 12 पाक सैनिक मारे गए, कई घायल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के विद्रोहियों ने बन्नू कैंट में किया सेक्यूरिटी ब्रेक

 

पाकिस्तान के बन्नू शहर में सोमवार (15 जुलाई) सुबह भीषण विस्फोट हुआ है. यह विस्फोट कितना जोरदार था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकते हैं कि धमाके से शहर की कई इमारतों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है वह पूरी तरह से तहस नहस हो गई है. अचानक हुए इस विस्फोट से लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना छावनी के पास अभी भी भारी गोलीबारी जारी है और पाकिस्तानी सेना ने इलाके को सील कर दिया है.

 

 

इस धमाके का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज साफतौर पर सुनाई दे रही है. विस्फोट सुबह के समय उस वक्त किया गया जब अंधेरा था. बन्नू छावनी में विस्फोट की जिम्मेदारी का दावा जैश फुरसान-ए-मुहम्मद ने किया है. यह गुल बहादुर समूह से संबंधित है

 

विस्फोट से शहर की कई इमारतों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है वह पूरी तरह से तहस नहस हो गई है. अचानक हुए इस विस्फोट से लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना छावनी के पास अभी भी भारी गोलीबारी जारी है और पाकिस्तानी सेना ने इलाके को सील कर दिया है.

 

हमलावर ने वाहन में किया विस्फोट

 

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर में कोहाटी गेट पर ये विस्फोट हुआ है. जहां एक हमलावर ने दरवाजे पर ही अपने वाहन में विस्फोट कर दिया. हालांकि हमलावर सुरक्षा तोड़ने में असफल रहा. इसके बाद उशने खुद को उड़ा लिया. फिलहाल इलाके में गोलीबारी जारी है.

 

संवेदनशील इलाका माना जाता है बन्नू

 

सुरक्षा के लिहाज से बन्नू जिला एक संवेदनशील इलाका माना जाता है. यहां कई चरमपंथी संगठन सक्रिय हैं और खासकर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का यह इलाका गढ़ माना जाता है. इससे पहले भी यहां सैनिक छावनी पर कई बार हमले हो चुके हैं. पाकिस्तानी सेना जहां एक तरफ आतंकियों के सफाए में लगी है वहीं आए दिन देश में आतंकी संगठन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

ट्रंप पर हमले के बाद अब अमेरिका के नाइट क्लब ,घर में गोलीबारी, 7 लोगों की मौत,बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

Ttn Desk

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुई फायरिंग की घटना के कुछ ही घंटो में दो और फायरिंग की घटनाएं हुई है।ट्रंप पर एक चुनावी रैली में गोली चली जो उनके कान को चीरते चली गई।डोनाल्ड को तुरंत सुरक्षा घेरे में ले लिया गया वही हमलावर जवाबी कार्यवाही में मारा गया है।इस घटना में एक अन्य की भी मौत हो गई।

 

इधर बर्मिंघम पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की घटना 27वीं स्ट्रीट नॉर्थ के 3400 ब्लॉक में एक नाइट क्लब के बाहर हुई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की. लेकिन तब तक चार लोग अपनी जान गवा चुके थे. पुलिस को नाइट क्लब के पास एक फुटपाथ पर एक व्यक्ति और दो महिलाओं की लाशें क्लब के अंदर मिलीं.

 

घर के बाहर फायरिंग, तीन लोगों की मौत

 

इससे पहले शनिवार को बर्मिंघम में एक घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई. यह घटना इंडियन समर ड्राइव के 1700 ब्लॉक में शनिवार शाम 5:20 बजे हुई थी. जानकारी के अनुसार, घर के बाहर एक वाहन पर गोलीबारी की गई थी, जिससे वाहन में सवार 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक में एक पुरुष, महिला और एक छोटा लड़का था, जो लगभग 5 साल का था. पुलिस घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Ttn Breaking : डिलाइट क्लॉथ सेंटर में लगी भीषण आग

कोरबा शहर के मुख्य मार्ग में पुराना बस स्टैंड के नजदीक रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित डिलाइट क्लॉथ में रविवार देर रात लगभग सवा ग्यारह

बजे आग लग घटना गई। जिस वक्त यहां आग लगी, दुकान बंद हो चुकी थी और संचालक सहित कर्मचारी घर जा चुके थे। एकाएक आग लगने की सूचना फैलते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।

 

मौके पर पुलिस पहुंच गई और दमकल की गाड़ियां भी पहुंच चुकी है। आग कैसे लगी इसका कारण अभी पता नहीं लगा है। आग दुकान की अंदर फैल चुकी है।

टुकड़ों में मिली लाश का रहस्य खुला…और फिर उन्होंने कर डाले वसीम के टुकड़े टुकड़े, नाबालिग लड़की सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा एसपी और एएसपी मामले की जानकारी देते हुए

रांची के कांटाटोली स्थित रजा कॉलोनी निवासी वसीम अंसारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग लड़की भी शामिल है. पुलिस जांच में पता चला है कि वसीम अंसारी की हत्या प्रेम प्रसंग के झांसे में ले कर की गई थी. शुक्रवार की शाम को पूरे मामले का खुलासा पुलिस ने किया।

 

बुधवार को बोरे और बैग में मिले शव के टुकड़े

 

दो दिन पहले बुधवार की सुबह कुछ लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गोपालपुर स्थित बांघापारा डैम के पास नहाने गए थे. इस दौरान उन्हें झाड़ियों के पास तेज बदबू महसूस हुई. जब वे पास गए तो उन्हें एक बोरा और एक बैग मिला, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. शव के टुकड़ों को बोरे और बैग में भरकर उनमें पत्थर और ईंट बांधकर पानी में फेंक दिया गया था.

 

पासपोर्ट से मदद मिली पहचान में,पहुंचे रांची मृतक के घर

 

पुलिस को शव के पास से पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज मिले हैं. मृतक की पहचान रांची के कांटाटोली रजा कॉलोनी निवासी वसीम अंसारी के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी.

 

फेस बुक से हुई दोस्ती बदली अफेयर में

 

वसीम के परिजनों ने बताया कि रांची निवासी वसीम सऊदी अरब में एक कंपनी में काम करता था. इसी दौरान उसकी दोस्ती छत्तीसगढ़ के रहने वाली एक लड़की से फेसबुक पर हुई. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया, इसी दौरान लड़की ने उसे बिलासपुर मिलने के लिए बुलाया.

 

लड़की से मिला और फिर हुआ ये…

 

मो. वसीम पिछले दो वर्षो से सउदी अरब में रह रहा था। मृतक के जुडे पहलुओं की जांच पर यह तथ्य उजागर हुआ कि मृतक की सोशल मिडिया के माध्यम से ग्राम बांसटाल चैतमा थाना पाली की एक अवयस्क बालिका से परिचय हुआ था जो एक-दूसरे से चैटिंग करते रहते थे। अवयस्क बालिका और आरोपी रजा खान पिता अब्दुल सत्तार खान उर्फ बादशाह उम्र-20 वर्ष निवासी-बांसटाल चैतमा थाना-पाली जिला कोरबा एक-दूसरे को चाहते थे। अवयस्क बालिका द्वारा रजा खान को पूर्व प्रेमी मो. वसीम के सउदी अरब से वापस आने की जानकारी बताई गई जिस पर यह सोचकर की विदेश से आ रहा है तो काफी रूपये पैसे लेकर आ रहा होगा। इसी चाहत में मो. वसीम अंसारी के दिनांक 01.07.2024 को फ्लाईट से दिल्ली और दिल्ली से रांची और दिनांक 02.07.2024 को ट्रेन से बिलासपुर बुलाया। रजा खान द्वारा किराये पर उपलब्ध कराये गये बोलेरो वाहन में प्रेमिका बिलासपुर गई और वसीम को लेकर आरोपी रजा खान के घर आ गई। प्लानिंग के अनुसार रात्रि करीब 11ः00 बजे आरोपी रजा खान की प्रेमिका और मो. वसीम बाते कर रहे थे कि रजा खान ने पीछे से एक लोहे का कत्ता (मुर्गी काटने वाले) से वसीम अंसारी के गर्दन में पीछे से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वसीम तडपने लगा प्रेमिका वसीम का पैर पकड़े थी और रजा खान ने ताबड़तोड़ वारकर सिर को धड़ से अलग कर दिया फिर दोनों ने मिलकर वसीम के हाथ पैर धड़ को टुकड़े-टुकड़े में कत्ता एवं आरी ब्लेड से काटकर अलग-अलग तीन ब्लास्टिक बोरी, पिठठू बैग एवं एक ट्रॉली बैग में ईट डालकर बांधकर बांगो डेम में फेंक दिया। सबेरा हो जाने से शव के शेष बचे हिस्सो को घर में छिपाकर रखा था जिसे दिनांक 03.07.2024 की रात्रि लगभग 11ः00 बजे स्प्लेंडर मोटर साईकिल से गोपालपुर डेम में फेंक कर घर वापस आ गये। मृतक वसीम द्वारा पहनी हुई सोने की चैन और अन्य सामान घर में छिपा दिया। प्रेमिका को मृतक के मोबाईल का पासवर्ड पता रहने से वसीम के मोबाईल के यूपीआई आईडी चेक करने पर खाते में 03 लाख रूपये था जिसे अपने तथा कुछ अन्य खातों में ट्रांसफर कर प्रेमिका के लिए ज्वेलरी तथा अपने लिए मोबाईल व किराये बोलेरो का पेमेंट कर दिया। आरोपी रजा खान पिता अब्दुल सत्तार उर्फ बादशाह उम्र-20 वर्ष निवासी-बांसटाल चैतमा थाना-पाली जिला कोरबा को गिरफ्तार कर उड़ीसा से ट्राजिट रिमाण्ड पर लाया जाकर आरोपी की निशादेही पर घटना में कत्ता, मोटर सायकल एवं मृतक का मोबाईल जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर प्रकरण की सहअभियुक्ता विधि से संघर्षरत बालिका की सामाजिक प्रास्थिति फार्म भरवाकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।

उक्त कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक चमन लाल सिन्हा, चौकी प्रभारी चैतमा चन्द्रपाल खाण्डे, विमलेश भगत तथा सायबर टीम के प्रआर राजेश कंवर, चन्द्रशेखर पाण्डेय, आर. रवि चौबे, डेमन ओग्रे, बिरकेश्वर प्रताप सिंह, आलोक टोप्पो, सुशील यादव, मआर. रेणु टोप्पो एवं थाना पाली/चौकी चैतमा के कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।

 

मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए आरोपी

 

इस लोमहर्षक हत्याकांड का खुलासा कोरबा एसपी सिद्धांत तिवारी ने करते हुए बताया कि शव को टुकड़े में काट बैग और बोरे में भरकर कोरबा डैम के पास फेंक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसपी नेहा वर्मा की देखरेख में कोरबा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से अभी गहन पूछताछ कर रही है.

संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया जाएगा 25 जून; केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में घोषित किया है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसमें केंद्र ने कहा है कि 25 जून 1975 में देश में आपातकाल लगाया गया था, ऐसे में अब भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।

Recent News