Home Blog Page 102

दुनिया की सबसे बड़ी में से एक इस कोयला खदान में आया जल सैलाब,देखे वीडीओ

कोरबा। एसईसीएल गेवरा कोयला खदान में बुधवार को एक तरह से जल सैलाब आ गया। इस बीच कुछ वाहन भी फंस गए हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।हाल ही में एक एजेंसी ने इस खुले मुहाने की कोयला खदान को दुनिया की पांच बड़ी खदानों में से एक माना है। जहां बीती रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश हुई जिससे बना जल का सैलाब खदान में आ गया। बताया जा रहा है कि ग्राम भठोरा की ओर से बारिश का पानी खदान के मुहाने को तोड़ता हुआ खदान में आ गया। । अचानक आए इस पानी से कई वाहन फंस गए। जो पानी के बहाव में ही बहते हुए बड़े बड़े पत्थरों के बीच फंस गई। चालकों ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई है। आपको बता दे कुछ ही दिन पूर्व एसईसीएल सीएमडी ने जिले की खदानों को दौरा किया था और बारिश के पानी से बचने के लिए निर्देश दिए थे फिर भी आज हुई घटना ने उनके निर्देश कितने कारगर रहे इस पर सवाल खड़े कर दिए है।इधर गेवरा,दीपका की विभागीय कॉलोनियों में भी जल जमाव हो गया है।अनेक घरों के अंदर पानी घुस गया जिससे कर्मचारी परेशान है।

Ttn एक्सक्लूसिव न्यूज हमारे छत्तीसगढ़ में बनेगा देश का यह पहला नई तकनीक वाला पावर प्लांट,9000 करोड़ लागत आएगी

मनोज शर्मा | कोरबा l

 

देश में विकसित एडवांस अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी का पहला पॉवर प्लांट बिलासपुर के सीपत में बनेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए एनटीपीसी और भेल के संयुक्त उपक्रम में इस 800 मेगावाट के पावर प्लांट की घोषणा की है।एक अधिकारी ने बताया इसके लिए एनटीपीसी व भेल के बीच पूर्व में ही करार हुआ है। इसकी स्थापना पर करीब नौ हजार करोड़ की लागत आएगी।केंद्र सरकार भी इसके लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी।

 

प्रदूषण कम होगा

 

दावा किया जा रहा है कि यह पावर प्लांट देश ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे कम प्रदूषण वाला कोयला आधारित पावर प्लांट होगा। सीपत में अभी एनटीपीसी का 2980 मेगावाट का प्लांट है।जहां 660 और 500 मेगावाट की तीन तीन इकाइयां है। सीपत पावर प्लांट परिसर में ही 800 मेगावाट की आधुनिकतम तकनीक आधारित यह नई यूनिट बनेगी।एडवांस अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की तकनीक को संयुक्त रूप से एनटीपीसी, भेल ने इंदिरा गांधी सेंटर ऑफ एटॉमिक रिसर्च (आईजीसीएआर) के साथ मिलकर विकसित किया है।देश में पहले क्रिटिकल और फिर अल्ट्रा क्रिटिकल पावर प्लांट स्थापित किए जा चुके है।इस तकनीक को देश में विकसित करने में एनटीपीसी की अहम भूमिका है।

देवपहरी का झरना अपने उफान पर,देखिए वीडीओ

कोरबा। जिला मुख्यालय से 58 किलो मीटर दूर उत्तरी पूर्व में चोरनई नदी के किनारे पर स्थित देवपहरी पर्यटन स्थल मानसून में खास आकर्षण का केंद्र रहता है।इस नदी से गोविंदझुंझा नामक मनोहारी झरना भी है। अभी बारिश के बीच कल-कल का शोर करता जल प्रपात लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जिसकी छटा देखते ही बनती है।पास ही स्थित नकिया फॉल भी अपने पूरे उफान के साथ बह रहा है।पर्यटकों को इनका सौंदर्य निहारते समय सावधानी बरतनी चाहिए और फोटो रील बनाते समय खास रूप से सतर्क रहे।

लालिमा लिए हुए है भारत का नियाग्रा,उमड़े पर्यटक देखे वीडीओ

चित्रकोट जलप्रपात भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में इन्द्रावती नदी पर स्थित एक सुन्दर जलप्रपात है। इसकी ऊँचाई 90 फीट है। इसकी विशेषता यह है कि अभी वर्षा के दिनों में यह रक्त-लालिमा लिए हुए होता है, तो गर्मियों की चाँदनी रात में यह बिल्कुल सफेद दिखाई देता है।

 

जगदलपुर से 40 कि.मी. और रायपुर से 273 कि.मी. की दूरी पर स्थित यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा, सबसे चौड़ा और सबसे ज्यादा जल की मात्रा प्रवाहित करने वाला जलप्रपात है। यह बस्तर संभाग का सबसे प्रमुख जलप्रपात माना जाता है। जगदलपुर से समीप होने के कारण यह एक प्रमुख पिकनिक स्थल के रूप में भी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है। घोड़े की नाल के समान मुख के कारण इस जाल प्रपात को ‘भारत का निआग्रा’ भी कहा जाता है। सधन वृक्षों एवं विंध्य पर्वतमालाओं के मध्य स्थित इस जल प्रपात से गिरने वाली विशाल जलराशि पर्यटकों का मन मोह लेती है।

 

चित्रकोट प्रपात वैसे तो प्रत्येक मौसम में दर्शनीय है, परन्तु वर्षा ऋतु में इसे देखना अधिक रोमांचकारी अनुभव होता है। वर्षा में ऊंचाई से विशाल जलराशि की गर्जना रोमांच और सिहरन पैदा कर देती है। जुलाई से अक्टूबर तक का समय पर्यटकों के यहाँ आने के लिए उचित है। चित्रकोट जलप्रपात के आसपास घने वन विराजमान हैं, जो कि उसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को और बढ़ा देती है। रात में इस जगह को पूरा रोशनी के साथ जगमगाया जाता है। यहाँ के झरने से गिरते पानी के सौंदर्य को पर्यटक रोशनी के साथ देख सकते हैं। अलग-अलग अवसरों पर इस जलप्रपात से कम से कम तीन और अधिकतम सात धाराएँ गिरती हैं।

 

चित्रकूट भारत का सबसे चौड़ा प्रपात

 

मानसून काल में इंद्रावती नदी अपने उफान पर है। चित्रकूट जलप्रपात भारत का सबसे चौड़ा प्रपात है। बारिश के मौसम में इसकी चौड़ाई 150 मीटर होती है। रात की खामोशी में झरने की आवाज आपको 3 से 4 किलोमीटर दूर भी सुनाई देगी। मानों पानी की हर एक बूंद चीख-चीख कर चित्रकूट से गिरने की गौरवगाथा का गान कर रही हो।

 

… और ये है भारत का सबसे ऊंचा प्रपात

 

बस्तर का तीरथगढ़ जलप्रपात भी देशभर में काफी मशहूर है। यहां पहाड़, जल और जंगल का ऐसा अनूठा संगम है जहां हर प्रकृति प्रेमी खुद को पहुंचने से रोक नहीं पाता। बस्तर पहुंचने वाला हर सैलानी चित्रकोट के साथ-साथ तीरथगढ़ जलप्रपात भी जरूर पहुंचता है। इसे अगर दूध का झरना भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। चित्रकोट से इसकी दूरी करीब 57 किलोमीटर है। तीरथगढ़ एक ऐसा वॉटरफाल है जहां दो नदियों का संगम भी होता है। दो सहायक नदियां मुनगा और बहार यहां एक होकर सैलानियों के लिए एक मनोरम दृश्य का निर्माण करती है।

तीरथगढ़ में दरअसल एक नहीं, बल्कि दो-दो झरने है, जो एक के बाद एक पहाड़ों और घने जंगलों के बीच भू-भाग में गिरती है। मजे की बात तो ये यहां दोनों ही झरनों की खूबसूरती को बेहद करीब से निहार सकते हैं। यह भारत के सबसे ऊंचे प्रपात में से एक है जिसकी ऊंचाई

300 फीट है।

गैंगस्टर के साथ भागी थी, लौटकर आई तो पति के घर में नहीं मिली एंट्री फिर गुजरात में IAS की पत्नी ने लिया चौका देने वाला फैसला

अहमदाबाद: गुजरात के एक आईएएस अधिकारी की अलग रह रही पत्नी ने रविवार को गांधीनगर में अधिकारी के घर के दरवाजे पर जहर खाकर दम तोड़ दिया। पिछले महीने आईएएस की पत्नी अपने गृहनगर तमिलनाडु के एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी। वहां एक बच्चे के अपहरण के मामले में भी वह शामिल थी। महिला का नाम सूर्या जे (45) था। जहर खाने के बाद उसे इलाज के लिए की गुजरात की राजधानी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

तलाक लेने वाले थे कि हो गया ये

 

घटना गांधीनगर के सेक्टर-19 की है। रंजीत कुमार गुजरात विद्युत विनियामक आयोग (जीईआरसी) के सचिव हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘रंजीत कुमार शनिवार को सूर्या के साथ तलाक की अर्जी को अंतिम रूप देने के लिए बाहर गए थे।

पुलिस के अनुसार, सूर्या ने शनिवार सुबह जहरीला पदार्थ निगला था। वह अपने पति रंजीत कुमार जे के घर पहुंची थी। यहां महिला से नाराज उसके पति ने अपने यहां के स्टाफ को निर्देश दिया था कि वे उसे घर में न आने दें।

 

तमिल भाषा में लिखा सुसाइड नोट

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘IAS रंजीत कुमार शनिवार को सूर्या के साथ अपने तलाक की याचिका को अंतिम रूप देने के लिए बाहर गए थे. अंदर नहीं जाने देने पर सूर्या ने जहर खा लिया.’ गांधीनगर के एसपी रवि तेजा वसमसेट्टी ने बताया कि पुलिस को तमिल में एक कथित सुसाइड नोट मिला है, हालांकि उन्होंने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया.

TTN breaking : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के फैसले लगाई रोक, पूछे सख्त सवाल, एमपी सरकार को भी नोटिस, जानिए पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ रूट्स की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने वाले आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है. सर्वोच्च न्यायालय ने इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सरकारों को नोटिस भी जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने उनसे जवाब मांगा है. शीर्ष कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई तय की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि खाद्य विक्रेताओं को मालिकों और कर्मचारियों के नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

बाइडेन चुनाव नहीं लड़ेंगे,चिट्ठी लिख कर की घोषणा

Ttn News Desk

वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव से नाम वापस ले लिया है. सामने आया है कि वह अब अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसकी पुष्टि खुद वर्तमान राष्ट्रपति ने की है. उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर इसकी घोषणा की है.

 

बता दें कि, काफी दिनों से इसकी चर्चा थी कि क्या बाइडेन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के साथ कई अटकलें भी चल रही थीं. उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर भी चर्चा थी कि वह स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति चुनाव शायद नहीं लड़ेंगे, और रविवार को आखिर इन अटकलों पर विराम भी लग गया कि, जब बाइडने ने खुद ही इस बारे में ऐलान कर दिया है.

बस्तर में भारी बारिश,किरंदुल में एनएमडीसी का डैम टूटा, हालत भयावह : देखे वीडीओ

रायपुर।बस्तर,दुर्ग संभाग में अनेक स्थानों पर रविवार को भारी बारिश हुई है।जगदलपुर नेशनल हाईवे पर जगह जगह जाम है।इधर किरंदुल नगर में अतिवृष्टि के कारण एनएमडीसी का डैम टूटा।वहां बंगाली कैंप के ऊपर 11 c का बांध टूटा, कई दर्जन मकान आये बाढ़ क़ि जद में आ गए है। सड़क पर आयरन ओर के दलदल सा बहाव आया जो बस स्टैंड सहित अनेक जगह फैल गया।अनेक वाहन डूब कर फंस और बह गए। शासन ने राहत के लिए सभी संबंधित विभाग से कहा है।एक छह वर्षीय बालक के लापता होने की खबर भी है।

 

निगरानी बदमाश की मौत पर पुलिस सवालों के घेरे में : देखिए वीडीओ, रात को पकड़ा सुबह चली गई सूरज हथठेल की जान,भाई ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप,3 पुलिसवाले सस्पेंड

कोरबा।कुछ दिनों पहले चौपाटी में हुए एक बलवे की घटना के बाद चर्चा में आए निगरानी बदमाश सूरज हथठेल की शनिवार को सामने आई मौत की घटना ने पुलिस को सवालों के घेरे में ला दिया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दर्री थाने में तैनात एक एएसआई और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।इधर मृतक के भाई राजा का सीधा आरोप है कि सूरज की पुलिस ने ही हत्या कर दी है।मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके।

 

मृतक पर 14 मामले थे दर्ज : एसपी

 

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा है कि सूरज को शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात दर्री पुलिस ने पकड़ा था।उसे थाने लाया गया बाद में सुबह मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पुलिस ले गई,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पिछले दिनों चौपाटी में हुई मारपीट और बलवे की घटना में धारा 307,147,148,149 ipc और आर्म्स एक्ट में दर्ज अपराध में मृतक भी आरोपी था,जिसे पुलिस तलाश कर रही थी। उस पर 18 जुलाई को पाली में एक बाइक लूट का भी जुर्म दर्ज हुआ था। उस पर 14 मामले दर्ज थे , सीएसईवी चौकी पुलिस का निगरानीशुदा बदमाश था।उसे जिला बदर करने का भी प्रकरण पोलिस ने पूर्व में पेश किया था।मामले में वैधानिक प्रावधानों के मुताबिक जांच होगी।अभी कुछ पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित किया गया है।

 

मृतक के भाई ने कहा…हत्या हुई है,मुझे भी कर रहे थे परेशान

 

मृतक के भाई राजा ने सीधे पोलिस पर ही सूरज की हत्या का आरोप मढ़ा है।उसने कहा कि दीपका थाने के टीआई घंटाघर चौपाटी की घटना के बाद से फरार सूरज की गिरफ्तारी के लिए मेरे और परिवार पर दबाव डाल रहे थे।मेरा काम बंद करवा दिया था, शराब के मामले में फंसा देने की धमकी दे रहे थे।मैं सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं।मैने सूरज के शव का जो फोटो देखा है उसमें उसके पैर पर गोली लगने से होने वाली चोट जैसा निशान है।मेरे भाई की पुलिस ने ही हत्या

की है।

बाइडेन कोरोना पॉजिटिव,कमला हैरिस बन सकती है राष्ट्रपति उम्मीदवार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि वह कोविड संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा, “मैं इस दोपहर में कोविड-19 संक्रमित हुआ हूं, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया. मैं इस बीमारी से उबरने के दौरान खुद को आइसोलेट करके रखूंगा और इस दौरान मैं अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा.”

यहां यह उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही एक इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा था कि यदि वे बीमार हो जाते है तो शायद राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में कोई बाधा हो सकती है।इधर पहले से उन पर पार्टी के ही अंदर से उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव है।यदि ऐसा हुआ तो उनके स्थान पर कमला हैरिस उम्मीदवार बन सकती है।हमले के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की लोकप्रियता बढ़ी है।

 

रैली के बाद बिगड़ने लगी बाइडेन की तबीयत

 

राष्ट्रपति के डॉक्टर ने खुलासा किया कि बाइडेन को श्वसन संबंधी लक्षण थे. उनकी नाक बह रही थी और खांसी भी होने लगी थी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे द्वारा उपलब्ध कराए गए उनके डॉक्टर के एक नोट में कहा गया, “वह दिन के पहले इवेंट तक अच्छा महसूस कर रहे थे, लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. कोविड-19 टेस्ट किया गया और नतीजे पॉजिटिव आए. राष्ट्रपति खुद को सीडीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक सेल्फ आइसोलेट करेंगे.”

जो बाइडेन इससे पहले जुलाई 2022 में कोविड-19 से संक्रमित हुए थे. बाइडेन का वैक्सीनेशन भी हो चुका है और उन्होंने बूस्टर डोज भी लगवाई हुई है.

Recent News