TTN Desk
इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी ने फैसले पर रोक लगा दी है. हाल ही में पीसीबी ने पीओके (POK) के कुछ इलाकों में चैंपियंस ट्रॉफी के टूर यात्रा का ऐलान किया था.
अगले साल पाकिस्तान में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तरह – तरह के चाल चल रहा है. पीसीबी ने 14 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर यात्रा का ऐलान किया था।
जिसमें पीओके (POK) यानि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के इलाकों को भी शामिल किया गया था. अब बीसीसीआई की आपत्ति के बाद आईसीसी ने इसको लेकर बड़ा फैसला किया है. आईसीसी ने ट्रॉफी के टूर को पीओके (POK) में होने से रोक दिया है. ट्रॉफी टूर यात्रा 16 नवंबर से शुरु होने वाली थी.
पीसीबी ने किया था ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें पीओके के 3 शहर ( स्कार्दु मुर्री और मुजफ्फराबाद ) शामिल था. जिसपर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आपत्ति जताई थी. जिसके बाद आईसीसी को बड़ा फैसला लेना पड़ा.
भारतीय टीम नहीं करेगी पाकिस्तान का दौरा
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई ने इसके बारे में आईसीसी को ईमेल करके बता भी दिया है. जिसके बाद पीसीबी तरह – तरह के नए चाल चल रही है. इसके अलावा वो भारत के पाकिस्तान आने को लेकर अड़ी हुई है.