एजेंसी। Corona होने के बाद उससे जल्दी ठीक होने के लिए पूर्णतः देश में निर्मित दवा 2डीजी का दाम तय हो गया है। Dr Reddy’s lab द्वारा निर्मित दवा का दाम 990/- प्रति पैकेट रखा गया है। ये दवा केंद्र और राज्य सरकारों को थोड़े कम दामों में सप्लाई की जाएंगी। आपको बता दे की 2डीजी देश की सैनिक इकाई डीआरडीओ द्वारा निर्मित की गई है और हाल ही में किए गए एक सर्वे में ये बात सामने आई की Corona से जूझ रहे गंभीर स्थिति वाले मरीजों को जब ये दवा दी गई तो 40% से अधिक लोगो में 3 दिन के भीतर ही ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत खत्म हो गई। महामारी के इस दौर में संक्रमण के बाद होने वाली मौतों की संख्या रोज़ नए रिकॉर्ड बना रही है और इन सब के बीच 2डीजी संजीवनी बूटी साबित हो सकती है।