नई दिल्ली। भारत सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा प्रबंधन क्षमताओं को परखना और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी सुनिश्चित करना है।
गृह मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने इस संबंध में राज्यों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मॉक ड्रिल में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य सेवाएं, और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
सरकार का कहना है कि इस अभ्यास के माध्यम से आम जनता को भी जागरूक किया जाएगा कि प्राकृतिक या मानव-निर्मित आपदा के समय उन्हें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। नागरिक सुरक्षा की टीमें स्कूलों, बाजारों, कार्यालय परिसरों और रिहायशी इलाकों में यह अभ्यास करेंगी।
NDMA ने राज्यों से रिपोर्ट देने को भी कहा है, जिससे देशभर की तैयारियों का मूल्यांकन किया जा सके। यह मॉक ड्रिल ‘सुरक्षित भारत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।