OO छत्तीसगढ से करीब 65 लोग जम्मू काश्मीर घूमने गए थे. उनके पहलगाम पहुंचने से पहले ही आतंकी हमला हो गया. सभी पर्यटकों को सुरक्षित श्रीनगर के होटल में रूकवाया गया है.
TTN Desk
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद समूचे राज्य में पर्यटक फंसे हुए हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के लोग भी जम्मू-कश्मीर में फंस गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ से करीब 65 लोग जम्मू काश्मीर घूमने गए थे. उनके पहलगाम पहुंचने से पहले ही आतंकी हमला हो गया. सभी पर्यटकों को सुरक्षित श्रीनगर के होटल में रूकवाया गया है. होटल में रुके लोगों ने आपबीती बताई है. उन्होंने घटना को भयावह और निंदनीय बताया है. जम्मू जाने का मार्ग बाधित होने के कारण वापसी में दिक्कत हो रही है.
O सीएम ने की पर्यटकों से बात
जम्मू कश्मीर में फंसे लोगों से सीएम विष्णुदेव साय ने बातचीत की है. छत्तीसगढ के पर्यटकों से वस्तुस्थिति का जायजा लिया. सीएम ने फंसे हुए पर्यटकों को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है. सीएम ने कहा कि जल्द कश्मीर से सभी की छत्तीसगढ वापसी कराई जाएगी.
O महिला पर्यटक ने वीडियो जारी कर सीएम से लगाई गुजर
कश्मीर आतंकवादी हमले के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला ने बताया कि कश्मीर में छत्तीसगढ़ के 60 से 70 लोग फंसे हुए हैं. यहां रायपुर के 65 लोग हैं. भिलाई के 10 टूरिस्ट हैं. मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सभी बहुत डरे हुए हैं. सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें कश्मीर से वापस छत्तीसगढ़ लाया जाए.