TTN Desk
कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में शासकीयकरण की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सचिव 17 मार्च से चल रहे प्रदेश व्यापी हड़ताल के तहत क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल था। चौथे दिन की तपती गर्मी और कमजोरी के चलते उसे हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह दुखद घटना कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में घटित हुई। यहां जनपद पंचायत कार्यालय के निकट पंचायत सचिवों ने अपना पंडाल लगाया हुआ है और वह यहां पर मांग के संबंध में हड़ताल कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल ग्राम उड़ता के निवासी व कुटेलामुड़ा पंचायत के सचिव राजकुमार कश्यप 54 वर्ष को दोपहर के वक्त एकाएक तबीयत खराब होने की शिकायत हुई। उन्हें जब पाली के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत हार्ट अटैक से मृत्यु होना घोषित कर दिया।
यह खबर मिलते ही सचिवों में शोक की लहर दौड़ पड़ी वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस घटना के साथ ही आंदोलनरत सचिवों में रोष मिश्रित शोक की लहर दौड़ गई है। मृत सचिव के परिजनों में कोहराम मच गया है। पंचायत सचिव संघ ने इसे सरकार की अनदेखी का नतीजा बताया है और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।