OO अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ फैसले पर 75 देशों को बड़ी राहत दी है। हालांकि उन्होंने चीन पर कोई दरियादिली नहीं दिखाई है। अमेरिका अब चीन से 125 फीसदी टैरिफ वसूलेगा।
TTN Desk
अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनिया भर में मची खलबली के बीच बुधवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो बड़े ऐलान किए. पहला ऐलान चीन के साथ जारी टैरिफ वॉर को और तेज करने की. जिसके तहत अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है. जबकि ट्रंप का दूसरा बड़ा ऐलान सहयोगी देशों के ट्रैरिफ पर 90 दिन की रोक का है. ट्रंप ने टैरिफ के मामले में जवाबी कार्रवाई नहीं करने वाले करीब 75 देशों पर लगने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ में 90 दिन की रोक लगा दी है. ट्रंप के इन दो बड़े फैसले के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.
ट्रंप ने कहा कि टैरिफ पर कई देशों ने सहयोग किया. इन देशों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की. इन सहयोगी देशों पर 90 दिनों तक 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. टैरिफ बढ़ाने की जो घोषणा बीते कुछ दिनों में ट्रंप ने की थी, वो इनपर लागू नहीं होगा. ट्रंप की घोषणा के अनुसार इन देशों से बातचीत के बाद टैरिफ पर आगे का फैसला लिया जाएगा. लेकिन चीन की जवाबी कार्रवाई से भड़के अमेरिका ने ड्रैगन पर टैरिफ और बढ़ा दिया है.