महिला दिवस : सप्तसूरम ट्रस्ट के आयोजन को सराहा अतिथियों ने

कोरबा।सप्तसुरम ट्रस्ट एवं श्री फैशन के संयुक्त तत्तवाधान मे 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर “पाम माल” कोरबा मे महिला प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि श्री लखनलाल देवांगन मंत्री छ.ग.शासन,अति विशिष्ठ अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर नगर निगम कोरबा,विशिष्ठ अतिथि श्री जागेश लाम्बा पूर्व महापौर नगर निगम कोरबा,गजेंद्र श्रीवास्तव जी फिल्म प्रोड्युसर एवं डायरेक्टर ,गुलशन अरोरा होटल हरि मंगलम थे।अतिथियों ने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महिला प्रतिभाओं को अवसर देना और उनका सम्मान सभी को एक नया हौसला देता है।जो महिलाओं को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।अतिथियों को शाल और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।