कोरबा।इंदिरा नगर महिला मंडल ने शनिवार को महिला दिवस के साथ साथ होलीमिलन समारोह भी आयोजित किया।एड मौके पर रंगारंग कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने बाद चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर इंदिरा विहार महिला मंडल के अध्यक्ष कुमुद राठौर सचिव मुक्त अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, सशी अग्रवाल, रश्मि सरावगी एवं रश्मि श्रीवास उपस्थित थे। सभी ने गेम्स और स्वादिष्ट व्यंजन का लुप्त उठाया और होली खेल कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।