बेलगाम रफ्तार…देखे वीडियो : थार ने ठेले और दोपहिया को मारी टक्कर, मचा हड़कंप

कोरबा।रविवार रात टीपी नगर टैक्सी स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार “थार” जीप के चालक ने अंधाधुंध वाहन चलाते हुए कई दो पहिया वाहन, गन्ना रस के ठेले को जम कर ठोकर मारी।

पता चला है कि थार जीप क्रमांक सीजी 12 बी जे 5038 के चालक ने टैक्सी स्टैंड के पास संचालित पान ठेला सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी और प्रेस कॉम्प्लेक्स,नया बस स्टैंड की ओर से वाहन सहित फरार हो गया। घटना के बाद टीपी नगर में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों को चोट आने की भी चर्चा हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है। देखें वीडियो …