कोरबा : बीच बाजार 90 हजार रुपए की छीनतई,बाइक सवार अधेड़ से रुपए रखा थैला छीन भागे,बाइक पर अंबिकापुर का नंबर

कोरबा।स्थानीय पावर हाउस रोड स्थित दिशा मोबाइल के सामने मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें बाइक सवार ने एक अधेड़ व्यक्ति के हाथ से एक थैला झपट लिया जिसमें 90 हजार रुपए थे।वारदात सीसीटीवी में आ गई।मोटरसाइकिल क्रमांक CG 15 ED 8472 में सवार चालक हेलमेट पहने था जबकि पीछे बैठा आरोपी युवक थैले को झपटकर अपने कब्जे में लेता नजर आया।
कोतवाली टी आई मोतीलाल पटेल ने बताया कि दोपहर के वक्त मानिकपुर पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत गायत्री नगर निवासी अमीचुर केरकेट्टा जो पेशे से वाहन चालक है, वह एसएस प्लाजा पावर हाउस रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा आया था। यहां से उसने 90000 रुपये निकाले और एक थैला में रुपए रखने के बाद बाएं हाथ में रख पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हुआ। दिशा मोबाइल के सामने से गुजरते वक्त पीछे से एक बाइक में सवार होकर पहुंचे दो लोगों में से पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ से झपटकर थैला को छीना। 58 वर्षीय पीड़ित ने थैले को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन आरोपी उसे झटके से छीन कर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। जिस बाइक का इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने में किया गया, उसके नंबर की भी तस्दीक की जा रही है कि वह असली है या फर्जी..? माना जा रहा है कि लुटेरे बैंक से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे और मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया।