कोरबा : जिले में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 44 नए मरीज

कोरबा। जिले में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 34 मरीज चोरभट्टी गोपालपुर के कोरेंटिन सेंटर से है। इसके अलावा 3 3 मरीज अमगांव और चचिया से हैं और 2 मरीज सनशाइन होटल जमनीपाली 2 मरीज हरीमंगलम, कोरबा मे रुके हुए थे । सभी मरीजों को बिलासपुर और रायपुर के कोविड-19 अस्पताल में भेजने की तैयारी की जा रही है।

जिले में अब तक कुल 239 मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें से 79 पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं और 160 का इलाज किया जा रहा है।