पंजाब : आप विधायक की गोली लगने से मौत,हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही है जांच

TTN Desk

पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें देर रात शहर के एक अस्पताल में लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. गोगी की मौत सिर में गोली लगने से हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच और परिस्थितिजन्य साक्ष्य इशारा कर रहे हैं कि आप विधायक ने खुद को गोली मारी है. हालांकि, पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.

O घर में ही लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया, ‘आप (AAP) विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी को शुक्रवार की देर रात शहर के डीएमसी अस्पताल में लाया गया था. उनके सिर में गोली लगी थी. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन की मौत हो गई थी. अब तक हमें जो जानकारी मिली है कि उन्होंने शुक्रवार को घर में ही डिनर किया था. फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हम घटना की पड़ताल कर रहे हैं.’

O पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. परिस्थितिजन्य साक्ष्य आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि उन्हें किसी ने सिर में गोली मारी है या खुद विधायक ने अपनी जान ली है. विधायक की मौत की खबर मिलते ही कमिश्नर भी अस्पताल पहुंच गए हैं. पुलिस जांच को आगे बढ़ाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. विधायक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं.