छत्तीसगढ़ में मुंगेली के सरगांव स्थित कुसुम नामक लोहा बनाने की फैक्ट्री में चिमनी के गिरने से मलबे में दब कर 7 मजदूरों की मौत होने की सूचना है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।इसके अलावा भी मजदूर दबे होने की आशंका जताई जा रही है, वही बताया जा रहा है कि एक मजदूर को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इधर उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर दबे मजदूरों को निकालने में जुटी है।यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में हुई है. राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है.इस हादसे ने 23 सितंबर 2009 को कोरबा जिले में हुए बालको चिमनी हादसे की याद ताजा कर दी है।जहां बालको के निर्माणाधीन पावर प्लांट की चिमनी बारिश तूफान के बीच ढह गई थी।छत्तीसगढ़ के औद्योगिक इतिहास के इस बड़े हादसे में 41 मजदूरों की जान गई थी।
Home Breaking News TTN ब्रेकिंग…छत्तीसगढ़ : निर्माणाधीन लोहा फैक्ट्री की चिमनी गिरी,7 मजदूरों की मौत,देखिए...