असम। 27 मई को हुई गैस लीक के बाद बगजन की ऑइल फील्ड आग के गोले में तब्दील हो गई है। पिछले महीने की 27 तारीख़ को यहां गैस लीक हुई थी। तब से एक्सपर्ट की टीम इसे सुधारने के काम में लगी थी। लेकिन एक ब्लास्ट के बाद वहां आग लग गई। और यह आग अब बढ़ती ही जा रही है। ऑयल फील्ड के आस पास रहने वाले लोगो को सुरक्षित जगह पर स्थानांतित किया जा रहा है।
Baghjan oil field blowout, Assam, today.
A problem that started two weeks ago has resulted into an inferno.
pic.twitter.com/4XVl0oYPx5— Shantanu N Sharma (@shantanunandan2) June 9, 2020