कोरबा । 5 जनवरी 2025 को भीड़ भाड़ वाले इलाके ब्लू डायमंड होटल के सामने ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में सराफा व्यवसाई गोपाल राय सोनी की हत्या उनके घर पर ही कर दी गई। दो नकाबपोश वारदात के बाद उनकी कार में ही फरार हो गए। हत्यारे एक ब्रीफकेस, डीवीआर और मोबाइल भी लूटकर ले गये थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है हालांकि अब तक हत्यारे गिरफ्त से बाहर है। शहर के व्यस्त इलाके में वो भी रात 10 बजे ,इस तरह की घटना होना पुलिस प्रशासन को एक तरह से खुली चुनौती है। इन सारे बिंदुओं को ले कर सर्राफा कारोबारी दो दिन के लिए अपनी दुकानें बंद कर हीरानंद कॉम्प्लेक्स परिसर में धरने पर बैठ गए है। सर्राफा व्यवसायियों ने बताया कि सर्राफा एसोसिएशन अभी शांतिपूर्वक सांकेतिक विरोध कर रहे है किंतु यदि वारदात के तीन दिन में अपराधी नहीं पकड़े गए तो हम जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के साथ मिल कर गुरुवार 9 दिसंबर को कोरबा बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।