मुठभेड़ : सुरक्षा बलों ने उड़ीसा बॉर्डर पर तीन नक्सली मार गिराए

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। यहां पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने तीन नक्सलियों का एनकाउंटर किया। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा से करीब 300 जवानों की टीम मौके पर मौजूद थी। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया, जिससे वे भाग नहीं पाए।

सुरक्षाबलों ने मौके से शव और आटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं। गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी की गई थी, जो नक्सलियों की तलाश के लिए एक सर्च ऑपरेशन का हिस्सा था। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, और यह भी बताया जा रहा है कि ये नक्सली बस्तर से भागकर गरियाबंद में घुसे थे। पुलिस का कहना है कि इस नक्सल ऑपरेशन से क्षेत्र में नक्सली मामलों को काबू करने में मदद मिलेगी।