TTN Desk
कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार आज 25 दिसंबर को एक यात्री विमान क्रैश हो गया. विमान में करीबन 110 यात्रियों के सवार होने की सूचना है. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन में 70 से ज्यादा लोग स्वार थे, जिसमें छह यात्री बच गए, जबकि दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है. विमान कथित तौर पर अक्तौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
O क्या है वायरल वीडीओ में
इस बीच इस हादसे से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अचानक तेजी से जमीन की तरफ आ रहा है. इसके कुछ ही सेकेंड्स बाद ही प्लेन क्रैश हो जाता है और. वीडियोज में धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है. धमाके के बाद आग और धुएं का एक गुबार हवा में उछलता दिख रहा है.
O बदहवास हालात में लोग निकले प्लेन के बाहर
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें प्लेन का हिस्सा टूटा दिखाई दे रहा है. जिसमें से बुरी तरह घायल लोग जिंदा बाहर निकल रहे हैं. कुछ लोग प्लेन में जिंदा बचे लोगों को बचाते दिख रहे हैं. वहीं प्लेन में जो भी लोग जिंदा बचे हैं, वो बिल्कुल खौफजदा दिखाई दे रहे हैं. ऐसे खतरनाक प्लेन हादसों में मुश्किल से ही लोग बच पाते हैं. मगर प्लेन में मौजूद कई लोग इस मामले में खुशकिस्मत थे कि वो जिंदा बच गए. प्लेन से जिस बुरे हाल में लोग बाहर निकल रहे हैं, उसे देख कोई भी विचलित हो सकता है. घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू टीम भी लोगों को बचाने के लिए जी जान से जुटी हुई है.
O क्रैश होते ही आग का गोला बना प्लेन
इस विमान क्रैश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विमान लैंड करते समय क्रैश होता दिख रहा है. लैंडिंग के दौरान क्रैश होने के बाद वहां आग का बहुत बड़ा गुबार दिख रहा है. यह प्लेन अजरबैजान एयरलाइंस का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बाकू से रूस से जा रहा था ये विमान. ये हादसा किस वजह से हुआ है इसकी अब जांच की जा रही है. अजरबैजान एयरलाइंस ने इस हादसे को लेकर कहा कि जो विमान क्रैश हुआ है वो एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243 था. बाकू से रूस के ग्रॉन्जी रूट जा रहे इस विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसी लैंडिंग के प्रयास के दौरान ये विमान क्रैश हो गया.