TTN ब्रेकिंग : रूस में 9/11 जैसा हमला,छह इमारतों से टकराए ड्रोन

TTN Desk

रूस के कजान शहर में कम से कम 6 इमारतों से ड्रोन से हमले किए गए हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक ड्रोन कई अन्य इमारतों को निशाना बनाने वाले ते लेकिन रूस के एयर डिफेंस सिस्टम में इन्हें नाकाम कर दिया। सामने आई तस्वीरों के मुताबिक इमारतों से ड्रोन टकरा गए और फिर जोरदार धमाके सुनाई दिए। इस हमले को 9/11 जैसा हमला बताया जा रहा है। हालांकि अमेरिका में 9/11 का हमला काफी बड़ा था और तब इमारतों से विमान टकराए थे। इस हमले में जान माल का बड़ा नुकसान हुआ था। हालांकि रूस में हुए हमलों में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।