TTN ब्रेकिंग : संसद की सीढ़ियों पर गिर कर बीजेपी सांसद सारंगी घायल,कहा राहुल ने धक्का दिया…

TTN Desk

बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को संसद में सीढ़ियों पर गिर गए। उनके सिर में चोट आई है। सारंगी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक एमपी को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा और उनका सिर फूट गया।

O राहुल का बीजेपी सांसदों पर आरोप

राहुल से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भाजपा सांसदों पर आरोप लगाया। राहुल ने कहा- मकर द्वार पर भाजपा सांसदों ने मुझे रोका, मुझे सदन के भीतर जाने से रोका गया। मेरे साथ धक्का-मुक्की की और मुझे धमकाया गया।

O खड़गे, प्रियंका से भी बदसलूकी

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी भाजपा सांसदों ने बदसलूकी की है।